करुण नायर, श्रेयस गोपाल ने कर्नाटका से नाता तोड़ा
इन दोनों के अलावा कर्नाटका खिलाड़ी के वी सिद्धार्थ और रोहन कदम भी अब दूसरी टीमों से खेलेंगे
करुण नायर ने जून 2022 के बाद कोई प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है • PTI
कर्नाटका के कप्तान रहे करुण ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हुए अपने राज्य के लिए 11 शतक और 16 अर्धशतक लगाए थे, जबकि 2014-15 सीज़न के रणजी ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में उनके द्वारा बनाए 328 रन उनकी सर्वाधिक पारी रही। इस पारी के बाद उन्हें भारतीय टीम का प्रबल दावेदार माना जाने लगा था और एक साल बाद उन्होंने टेस्ट डेब्यू भी किया। उसी सीरीज़ में वह तिहरा शतक जड़ने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने थे।
करुण हालिया समय में कर्नाटका के लिए हर फ़ॉर्मैट में एकादश में अपनी जगह नहीं बना पाएं हैं। उन्होंने जून 2022 में उत्तर प्रदेश के विरुद्ध रणजी क्वार्टरफ़ाइनल के बाद कोई प्रथम श्रेणी मैच में भाग नहीं लिया था। विदर्भ की टीम में उन्हें अपने पुराने साथी गणेश सतीश से मुलाक़ात होगी, जो उनके साथ 2013-14 में रणजी ट्रॉफ़ी खेले थे। कर्नाटका में युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों निकिन जोज़ और विशाल ओनट के आने से करुण का खेलना मुश्किल होने लगा था। मयंक अग्रवाल, देवदत्त पड़िककल, आर समर्थ और मनीष पांडे के होते करुण को टीम में फ़िट बैठाना कठिन हो रहा था।
श्रेयस का केरला जाने के पीछे उस टीम को और मज़बूत स्पिन आक्रमण तैयार करने की ज़रूरत है। केरला में श्रेयस अनुभवी जलज सक्सेना के साथ खेलेंगे। श्रेयस ने 2013-14 में ईरानी ट्रॉफ़ी में हैट-ट्रिक लेते हुए सबका मन मोह लिया था। अगले पांच सीज़न तक वह नियमित तौर पर कर्नाटका टीम का हिस्सा बने रहे लेकिन हालिया समय में उनका भी एकादश में स्थान अस्थिर हो गया था।
कर्नाटका टीम के दो और बल्लेबाज़, के वी सिद्धार्थ और रोहन कदम, दोनों गोवा की टीम से खेलेंगे। सिद्धार्थ ने 2021-22 रणजी सीज़न में सर्वाधिक रन बनाए थे तो वहीं कदम 2018-19 में सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में टॉप रन स्कोरर रहे थे।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है