मैच (14)
Men's Hundred (2)
Women's Hundred (2)
ENG vs IND (1)
One-Day Cup (8)
IRE-W vs PAK-W (1)
ख़बरें

ख़लील ने निजी कारणों से एसेक्स में अपना अनुबंध समाप्त किया

छह लाल गेंद और 10 लिस्ट ए मैचों के लिए करार करने वाले ख़लील निजी कारणों से दो काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलकर लौटे

Khaleel Ahmed trains at Eden Gardens, Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings, IPL 2025, Kolkata, May 5, 2025

Khaleel Ahmed न‍िजी कारणों से स्‍वदेश लौटे  •  Debajyoti Chakraborty

भारतीय गेंदबाज ख़लील अहमद ने एसेक्स के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर लिया है। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में एसेक्स के लिए दो प्रथम श्रेणी मैच खेले थे।
तेज़ गेंदबाज़ ने शुरू में दो महीने के कार्यकाल के लिए क्लब के साथ अनुबंध किया था, जिसके तहत वह एसेक्‍स के बचे प्रथम श्रेणी सीज़न में छह प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगे, साथ ही वनडे कप में अधिकतम दस संभावित लिस्ट ए मैच भी खेलेंगे।
क्लब ने जून में उनके अनुबंध की घोषणा की थी, जब उन्होंने भारत ए के लिए इंग्लैंड लायंस के ख़‍िलाफ़ लाल गेंद के मैच में 70 रन देकर 4 विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। वह सितंबर के अंत तक टीम में शामिल होने के लिए रवाना हुए और दो मैच खेले, जिनमें उन्होंने 64.50 की औसत से केवल चार विकेट लिए।
हालांकि, एसेक्स ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि ख़लील क्लब के साथ अपने बाक़ी बचे मैचों से पहले स्वदेश लौट आए हैं। बयान में कहा गया, "हालांकि हमें उनके जाने का दुख़ है, लेकिन हम ख़लील के फै़सले का पूरा समर्थन करते हैं और हमारे साथ बिताए समय में उनके योगदान के लिए उनके आभारी हैं।"
2019 में भारत के लिए पिछली बार खेलने वाले ख़लील ने 11 वनडे मैचों में 31.00 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। वहीं, वह अपनी घरेलू टीम राजस्थान के लिए भी खेल चुके हैं और पिछले साल दलीप ट्रॉफ़ी के लिए भी चुने गए थे। 22 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 30.13 की औसत से 60 विकेट लिए हैं।
वह दलीप ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता के लिए भी स्थान पाने की दौड़ में होंगे, जो 28 अगस्त से भारत के लाल गेंद के घरेलू सत्र की शुरुआत करेगी।