मैच (15)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
ENG-W vs WI-W (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

इस साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे मार्क वुड

वुड पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के दौरे से भी बाहर हो गए हैं

Mark Wood left the field with an injury, England vs Sri Lanka, 1st Test, Emirates Old Trafford, 3rd day, August 23, 2024

वुड श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे  •  Stu Forster/Getty Images

दाईं कोहनी की हड्डी में स्ट्रेस उभरने के चलते इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड बचे हुए इस साल में क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। वह पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के आगामी दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला के दौरान दाईं जांघ में खिंचाव के बाद वुड श्रृंखला से बाहर हो गए थे। हालांकि इसके बाद वह कोहनी के जोड़ में असुविधा महसूस होने के बाद उन्होंने नियमित कोहनी का स्कैन कराया और इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह बताया कि उन्हें एक बेहद ख़राब ख़बर मिली है।
वुड ने कहा, "मुझे लगा कि यह एक नियमित चेक अप है लेकिन मैं यह जानकर स्तब्ध हो गया कि मेरी दाईं कोहनी की हड्डी में स्ट्रेस उभर गया है।"
इसके परिणामस्वरूप वुड इस साल इंग्लैंड के बचे हुए छह टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड को अक्तूबर में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट दिसंबर में खेलने हैं।
वुड इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) की मेडिकल टीम के साथ जुड़े रहेंगे और उनकी पूरी कोशिश होगी कि वह अगले साल की शुरुआत में भारत के सीमित ओवरों के दौरे से पहले फ़िट हो जाएं। क्योंकि इस दौरे के ठीक बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी का भी आयोजन होना है।