मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान टेस्ट की मेज़बानी के बारे में हुई पूछताछ

एमसीसी और विक्टोरियन सरकार ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अनौपचारिक तौर पर चर्चा की

India and Pakistan line up for the national anthems at a packed MCG, India vs Pakistan, Men's T20 World Cup 2022, Super 12s, MCG, October 23, 2022

खचाखच भरे हुए एमसीजी में खेला गया था भारत और पाकिस्तान का मैच  •  Getty Images

मेलबर्न क्रिकेट क्लब और विक्टोरियन सरकार ने अक्तूबर में दोनों पक्षों के बीच खेले गए टी20 विश्व कप मुक़ाबले की सफलता के बाद एमसीजी में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की मेज़बानी के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से अनौपचारिक पूछताछ की है।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एसईएन रेडियो पर बोलते हुए, एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फ़ॉक्स ने बताया कि क्लब और साथ ही विक्टोरिया सरकार ने न्यूट्रल टेस्ट की मेज़बानी के बारे में सीए से पूछताछ की थी।
भारत और पाकिस्तान ने 2007 से एक दूसरे के ख़िलाफ़ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। 2013 से इन दोनों टीमों के बीच विश्व कप और एशिया कप के बाहर कोई द्विपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला गया है।
हालांकि फ़ॉक्स ने कहा कि एमसीसी नवंबर में टी20 विश्व कप में आख़िरी गेंद का रोमांच देखने के लिए 90,293 प्रशंसकों के एमसीजी में जमा होने के बाद टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों देशों की मेज़बानी करना पसंद करेगा।
फ़ॉक्स ने कहा, "बिल्कुल, एमसीजी में लगातार तीन (टेस्ट) शानदार होंगे। यह (मैदान) हर बार भर जाएगा। हमने इसके बारे में पूछा है। हमने इस मुद्दे को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ उठाया है। मुझे पता है कि (विक्टोरिया) सरकार ने भी ऐसा किया है। लेकिन जितना मैं समझ सकता हूं, व्यस्त कार्यक्रम के बीच ऐसा कर पाना बहुत जटिल है। मुझे लगता है कि शायद यह बड़ी चुनौती है।"
उन्होंने आगे कहा, "क्या यह बहुत अच्छी बात नहीं होगी कि यह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया-केंद्रित और विक्टोरिया-केंद्रित नहीं था, कि हम सभी देशों के लिए व्यवस्था कर रहे हैं और स्टेडियम को हर समय भर रहे हैं। इसलिए हमने पूछा है।"
फ़ॉक्स ने आगे बताया, ""उम्मीद है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मुद्दे को आईसीसी के साथ उठाता रहेगा और इसके लिए ज़ोर देता रहेगा। जब आप दुनिया भर के कुछ स्टेडियमों को खाली देखते हैं, तो मुझे लगता है कि यह (प्रस्ताव) भरे हुए स्टेडियम और उस माहौल के साथ खेल का जश्न मनाने के लिए बेहतर होगा।"
2023 से 2027 के बीच के नए भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफ़टीपी) में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट निर्धारित नहीं किया गया है। यहां तक कि 2023 के एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए एक-दूसरे की यात्रा करने को लेकर भी दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है।
सीए के एक प्रवक्ता ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से पुष्टि की कि भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूट्रल टेस्ट या टेस्ट सीरीज़ खेलने का कोई भी निर्णय पूरी तरह से बीसीसीआई और पीसीबी के हाथों में है। हालांकि उन्होंने यह कहा कि अगर कभी दोनों बोर्ड के बीच कोई समझौता हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के किसी मैदान पर न्यूट्रल टेस्ट मैच की मेज़बानी करने में सीए की रुचि होगी।
प्रवक्ता ने कहा, "यह दोनों देशों पर निर्भर करेगा कि वे किस पर सहमत हों। हालांकि अगर न्यूट्रल स्थान पर भारत और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट होना होगा, तो हम निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में इसकी मेज़बानी करने के अवसर में रुचि लेंगे। विश्व कप के लिए यहां दोनों टीमों के समर्थक अद्भुत थे और इनमें से अधिकतर प्रशंसक ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं।"
पाकिस्तान अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में तीन मैचों की सीरीज़ के हिस्से के रूप में 2023 में एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेलने वाला है। फ़ॉक्स को उम्मीद थी कि एमसीजी उतनी ही संख्या में पाकिस्तान के प्रशंसकों को आकर्षित कर सकता है, जो भारत के ख़िलाफ़ टी20 विश्व कप मैच और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ फाइनल के लिए मैदान पर आए थे।
फ़ॉक्स ने कहा, "मैंने एमसीजी में कभी ऐसा कुछ नहीं देखा, भारत-पाकिस्तान का मैच कुछ और ही था। मैंने कभी ऐसा माहौल महसूस नहीं किया। हर गेंद के बाद शोर अभूतपूर्व था और परिवार और बच्चे और हर कोई इसका आनंद ले रहा था।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि अगर हम अधिक समावेशी हो सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हम सभी संस्कृतियों को साथ लेकर चलें, तो हमें अगले साल उस पाकिस्तानी समुदाय में टैप करना होगा। हम चाहते हैं कि वह यहां आए और पहले दिन का फ़ुल हाउस होना शानदार होगा।"

ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।