मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

2025 और 2027 पुरुष एशिया कप की मेज़बानी करेंगे भारत और बांग्लादेश

2027 में यह टूर्नामेंट एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाएगा

PTI
29-Jul-2024
Rishabh Pant brings out the reverse swat, Bangladesh vs India, warm-up game, T20 World Cup, New York, June 1, 2024

2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है  •  ICC via Getty Images

भारत 2025 में होने वाले पुरुष एशिया कप की मेज़बानी करेगा। टूर्नामेंट का यह संस्करण T20 प्रारूप में खेला जाएगा। 2026 में भारत को T20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी भी करनी है। 2016 में पहली बार एशिया कप T20 प्रारूप में खेला गया था और तब से ही इस टूर्नामेंट का प्रारूप आने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज़ से निर्धारित किया जाता रहा है।
2023 में इस टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास थी और भारत द्वारा पाकिस्तान जाने से इंकार किए जाने के बाद भारत के मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे।
2027 में एशिया कप की मेज़बानी बांग्लादेश करेगा और यह एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाएगा। उसी साल साउथ अफ़्रीका में एकदिवसीय वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।
भारत और बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप में 13-13 मैच खेले जाएंगे।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अपने बयान में कहा, "एशिया कप टूर्नामेंट का मतलब है एक ऐसा द्विवार्षिक टूर्नामेंट जिसमें ACC द्वारा नामित सदस्य, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के अलावा ACC का एक गैर टेस्ट खेलने वाला सदस्य भी शामिल होगा, जिसका चयन क्वालिफ़ांइग इवेंट के ज़रिए होगा।"
भारत इस टूर्नामेंट का गत विजेता है और उसने पिछले चार संस्करण में से तीन बार यह ट्रॉफ़ी अपने नाम की है। पिछले संस्करण के फ़ाइनल में भारत ने श्रीलंका को कोलंबो में 10 विकेट से हराया था।