मैच (10)
CPL (2)
Top End T20 (3)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (1)
ख़बरें

नेपाल और ओमान ने टी20 विश्व कप के लिए किया क्वालीफ़ाई

क्रमशः यूएई और बहरीन को हराकर किया ऐतिहासिक कारनामा

Rohit Paudel celebrates with team-mates after his direct hit sent Imam-ul-Haq back, Pakistan vs Nepal, Asia Cup 2023, Multan, August 30, 2023

नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल ने अपनी टीम को टी20 विश्व कप 2024 तक पहुंचा दिया है (फ़ाइल फ़ोटो)  •  AFP/Getty Images

नेपाल और ओमान ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है। दोनों टीमों ने एशिया क्वालीफ़ायर के फ़ाइनल में पहुंचकर यह मुकाम हासिल किया। जहां ओमान ने बहरीन को 10 विकेट से मात दी, वहीं नेपाल ने यूएई को आठ विकेट से हराया।
ओमान की तरफ़ से आक़िब इल्यास ने 10 रन देकर चार विकेट लिए, जिससे बहरीन की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर सिर्फ़ 106 रन ही बना सकी। इसके बाद उनके सलामी बल्लेबाज़ों कश्यप प्रजापति और प्रतीक अठावले ने बहरीन के गेंदबाज़ों को कोई मौक़ा ना देते हुए 14 ओवरों में ही 10 विकेट की जीत हासिल कर ली।
वहीं दूसरे सेमीफ़ाइनल में कुशल मल्ला और संदीप लामिछाने की स्पिन जोड़ी ने यूएई को निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ़ 134 रनों पर रोक दिया। वृत्य अरविंद ने अर्धशतक ज़रूर लगाया लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई ख़ास सहयोग नहीं मिला। नेपाल के सलामी बल्लेबाज़ आसिफ़ शेख़ ने नाबाद 63 रन बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
यह नेपाल का दूसरा तो ओमान का तीसरा टी20 विश्व कप होगा। जहां नेपाल ने 2014 वहीं ओमान ने 2016 और 2021 टी20 विश्व कप खेला था। वेस्टइंडीज़ और यूएसए में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अब 18 टीमों ने क्वालीफ़ाई कर लिया है। बाक़ी बची दो टीमों का निर्धारण अफ़्रीका क्वालीफ़ायर से होगा।