मैच (15)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
T20 Women’s County Cup (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO पद से हटेंगे निक हॉकली

उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान चुनौतीपूर्ण समय में यह पद संभाला था

Cricket Australia CEO Nick Hockley was in attendance, Australia vs Pakistan, 2nd women's T20I, Hobart, January 26, 2023

हॉकली के कार्यकाल के दौरान ऑस्ट्रेलिया तीनों फ़ॉर्मैट में विश्व विजेता बनी  •  Cricket Australia/Getty Images

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निक हॉकली ने घोषणा की है कि पांच साल पद पर बने रहने के बाद वह मार्च 2025 में अपना पद छोड़ देंगे।
हॉकली ने कोरोना महामारी के दौरान अंतरिम के रूप में यह पद संभाला था। उस समय CA कई आंतरिक संकटों से जूझ रहा था।
मई 2021 में उन्हें स्थायी पदभार मिला और उन्होंने कोरोना महामारी व उससे जुड़े तमाम यात्रा व अन्य प्रतिबंधों के बीच भारत दौरे का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस सीरीज़ की मेज़बानी से CA को आर्थिक बल भी मिला।
हॉकली ने कहा, "पद छोड़ने का निर्णय, एक कठिन निर्णय था, लेकिन पांच साल सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद यह सही समय होगा कि मैं आगे बढूं और कोई नई चुनौती लूं। मैं अगले साल मार्च में हटूंगा, तब तक बोर्ड के पास समय भी रहेगा कि वे अपना नया CEO ढूंढ लें।"
हॉकली का अंतिम असाइनमेंट फिर से भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा। इसके अलावा जनवरी में होने वाली महिलाओं की ऐशेज़ भी उनकी ज़िम्मेदारी होगी।
हॉकली के कार्यकाल में ही टिम पेन की टेस्ट कप्तानी विवादास्पद रूप से 2021-22 ऐशेज़ से एक दिन पहले चली गई, लेकिन उन्होंने पैट कमिंस को सफलतापूर्वक कप्तान के रूप में लाया। हालांकि इसके बाद कमिंस और साथियों का कोच जस्टिन लैंगर के साथ अलगाव हुआ।
हॉकली ने डेविड वॉर्नर की आजीवन नेतृत्व प्रतिबंध को भी ख़त्म करवाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।
उनके कार्यकाल के दौरान महिला और पुरुष दोनों टीमों ने T20 और वनडे वर्ल्ड कप जीता और पुरुष टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की भी विजेता बनी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2022 में 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा किया।