पपुआ न्यू गिनी ने 2024 टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई किया
फ़ीलिपिंस पर 100 रन की जीत के बाद वे ईस्ट एशिया पेसेफ़िक रिजनल क्वालिफ़ायर की तालिका के शीर्ष पर रहेंगे
ESPNcricinfo स्टाफ़
28-Jul-2023
जीत के बाद जश्न मनाते पपुआ न्यू गिनी के खिलाड़ी • Associated Press
फ़ीलिपिंस पर 100 रनों की जीत के साथ पपुआ न्यू गिनी ने 2024 टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। वे ईस्ट एशिया पेसेफ़िक क्वालिफ़ायर के शीर्ष पर रहेंगे।
टोनी उरा, असद वाला और चार्ल्स अमिनी के अर्धशतक की मदद से पपुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर में छह विकेट 229 रन बनाए। इसके बाद फ़ीलिपिंस सात विकेट पर 129 रन ही बना सका।
पपुआ न्यू गिनी ने अभी तक अपने सभी पांच मैच जीत लिए हैं और अब शनिवार को उनका सामना जापान से होगा।
जापान तालिका में चार मैचों में छह अंक के साथ दूसरे नंबर पर है और अगर वे शुक्रवार को वनुआतु को हरा देते हैं तो उनके क्वालिफ़ाई करने की उम्मीद बनी रहेगी।
2024 टी20 विश्व कप 20 टीम का टूर्नामेंट होगा जो वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में आयोजित होगा। टीम पांच टीमों के चार ग्रुप में विभाजित होंगी और हर ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर 8 में जगह बनाएंगी। सुपर 8 मे दो ग्रुप में चार टीम होंगी जहां से दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंचेंगी।
12 टीमों ने पहले ही टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। इसमें वेस्टइंडीज़ और अमेरिका मेज़बान होने के नाते और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ़्रीका और श्रीलंका हैं, जबकि अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश ने टी20 रैंकिंग के हिसाब से क्वालिफ़ाई किया है।
पीएनजी के अलावा सात अन्य टीम रिजनल क्वालिफ़ायर के हिसाब से क्वालिफ़ाई करेंगी। शुक्रवार को आयरलैंड ओर स्कॉटलैंड ने भी यूरोप रीजन क्वालिफ़ायर में शीर्ष दो पर रहकर क्वालिफ़ाई किया था। अमेरिका क्वालिफ़ायर से दो, अफ़्रीका से दो और एशिया से दो टीम आने वाले महीनों में क्वालिफ़ाई करेंगी।