मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 खेल सकते हैं स्टार्क, कमिंस और हेज़लवुड

ILT20 का हिस्सा डेविड वॉर्नर और टिम डेविड भी इन दोनों सीरीज़ का हिस्सा हो सकते हैं

Pat Cummins and Mitchell Starc - Australia's dynamic duo celebrates after the latter's dismissal of Agha Salman, Australia vs Pakistan, 3rd Test, SCG, January 3, 2024

कमिंस ओर स्टार्क आईपीएल का भी हिस्सा हैं  •  Getty Images

जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को छह टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने हैं। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला खेलनी हैं। ऐसे में आगामी टी20 विश्व की तैयारियों के लिहाज़ से ऑस्ट्रेलिया, अपने प्रमुख खिलाड़ियों को इन दोनों ही टी20 श्रृंखला में मौक़ा दे सकता है।
पैट कमिंस, जॉश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क ने अब तक घर पर लगातार चार टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से एक भी मुक़ाबला पांचवें दिन तक भी नहीं पहुंचा। इन सभी मैचों में से एक भी मैच ऐसा नहीं था, जिसमें इन तीनों में से ही किसी एक गेंदबाज़ को 38 ओवर से ज़्यादा की गेंदबाज़ी करनी पड़ी हो। सिर्फ़ कमिंस ही वो गेंदबाज़ थे जिन्होंने किसी पारी में एक से ज़्यादा बार 20 ओवर डाले। हालांकि उन्होंने भी आठ पारियों में से दो पारियों में ही 20 ओवर की गेंदबाज़ी की।
हालांकि इन तीनों को ही ऑस्ट्रेलिया ने फ़रवरी की शुरुआत में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाली वनडे श्रृंखला में आराम दिया था और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि इन तीनों को ही टी20 श्रृंखला से भी आराम दिया जा सकता है। लेकिन चूंकि इन तीनों ही खिलाड़ियों के कार्यभार पर ज़्यादा ज़ोर नहीं पड़ा है इसलिए तीनों तेज़ गेंदबाज़ों को दोनों ही या फिर कम से कम एक श्रृंखला में खिलाए जाने पर विचार किया जा सकता है। सोमवार को चयनकर्ता दोनों ही श्रृंखला के लिए दल की घोषणा करने के लिए बैठक करने वाले हैं।
एकदिवसीय विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमे में इस बात की चिंता थी कि यह तीनों ही खिलाड़ी कैसे टेस्ट सीज़न के अनुरूप ख़ुद को ढाल पाएंगे। हालांकि यह सभी चिंताएं जल्द दूर हो गईं और यह तीनों ही गेंदबाज़ ना सिर्फ़ बेहतरीन लय में नज़र आ रहे हैं बल्कि इन्होंने इस सीज़न सभी सात टेस्ट मैच खेलने की इच्छा भी जताई है। मार्च की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला था।
हालांकि कमिंस और स्टार्क के कार्यभार को लेकर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं की चिंता जायज़ है क्योंकि इन दोनों को ही IPL भी खेलना है। ऐसे में स्टार्क और कमिंस को वेस्टइंडीज़ सीरीज़ से आराम देकर न्यूज़ीलैंड सीरीज़ का हिस्सा बनाया जा सकता है। लेकिन इन दोनों के मुक़ाबले हेज़लवुड के वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड श्रृंखला खेलने की संभवाना अधिक है क्योंकि वह फ़िलहाल IPL के आगामी सीज़न का हिस्सा नहीं हैं। हेज़लवुड IPL तभी खेल सकते हैं जब उन्हें कोई टीम रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर अपने दल में शामिल करे।
कमिंस, स्टार्क और हेज़लवुड की तिकड़ी के इतर डेविड वॉर्नर दोनों ही टी20 श्रृंखला खेल सकते हैं। वॉर्नर फ़िलहाल ILT20 का हिस्सा हैं और उन्हें 7 फ़रवरी तक ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ेगा। टिम डेविड के साथ भी यही स्थिति है, अगर डेविड को चयनित किया जाता है तो उन्हें भी ILT20 की अपनी फ्रैंचाइज़ी MI एमिरेट्स को छोड़ बीच में ही स्वदेश लौटना पड़ेगा। SA20 में डरबन सुपर जायंट्स का हिस्सा मार्कस स्टॉयनिस को भी चयनित होने पर ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ सकता है।

एलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo के एसोसिएट एडिटर हैं