मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

LSG के ख़िलाफ़ मैच के लिए केएल राहुल उपलब्ध नहीं

राहुल को रविवार को व्यक्तिगत कारणों के चलते टीम का साथ छोड़ना पड़ा

KL Rahul lasted just three deliveries , Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants, IPL 2024, Delhi, May 14, 2024

KL Rahul निजी कारणों से मैच नहीं खेलेंगे  •  BCCI

केएल राहुल व्यक्तिगत कारणों के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पहले मुक़ाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने रविवार शाम को टीम के साथ अभ्यास किया था लेकिन इसके बाद उन्हें टीम का साथ छोड़ना पड़ा।
DC सीज़न की शुरुआत नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में करने वाली है, वहीं उनका कोचिंग दल भी नया है। हेमंग बदानी मुख्य कोच, वेणुगोपाल राव क्रिकेट ओपरेशन्स के हेड और मुनाफ़ पटेल गेंदबाज़ी कोच हैं। जबकि मैथ्यू मोट सहायक कोच हैं।
वहीं LSG के पास ऋषभ पंत के रूप में कप्तान है जो पिछले सीज़न तक DC के खेमे का ही हिस्सा थे। IPL 2025 की बड़ी नीलामी से पहले पंत को रिटेन नहीं किया गया और उन्हें नीलामी में LSG ने 27 करोड़ रुपए में ख़रीद लिया।
पिछले सीज़न DC और LSG दोनों ही प्लेऑफ़ में नहीं पहुंच पाई थीं, DC अंक तालिका में छठे जबकि LSG सातवें पायदान पर रही थी।
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग XI): जेक फ्रेजर-मक्गर्क, फ़ाफ़ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिज़वी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट सब विकल्प : करूण नायर, आशुतोष शर्मा, फरेरा, टी विजय, दर्शन नालकंडे
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग XI): एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट सब विकल्प : एम सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह, राजवर्धन हांगरगेकर