जम्मू और कश्मीर ने मुंबई को चौंकाया, गिल का शतक गया बेकार
रणजी ट्रॉफ़ी के छठे राउंड के तीसरे दिन के खेल का लेखा-जोखा
शशांक किशोर
25-Jan-2025
जीत का जश्न मनाते जम्मू और कश्मीर के खिलाड़ी • PTI
11 साल बाद जम्मू और कश्मीर ने मुंबई को हराया
रणजी ट्रॉफ़ी में मुंबई को पहली बार हराने के 11 वर्ष बाद जम्मू और कश्मीर ने मुंबई पटखनी देते हुए नॉकआउट की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जम्मू और कश्मीर की पारी ज़रूर लड़खड़ाई और शम्स मुलानी ने चार विकेट भी झटके। लेकिन शीर्ष पांच के बल्लेबाज़ों की शुरुआत ने उन्हें पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
सलामी बल्लोबाज़ शुभम खजुरिया ने सबसे ज़्यादा 45 रन बनाए जबकि गेंद से कुछ ख़ास नहीं कर पाने वाले आबिद मुश्ताक़ ने अहम 32 रन बनाते हुए जीत में अहम भूमिका अदा की।
कर्नाटक के ख़िलाफ़ गिल का शतक गया बेकार, कर्नाटक दौड़ में बरक़रार
शुभमन गिल ने 102 रनों की पारी खेली लेकिन वह कर्नाटका को पारी से जीत हासिल करने से नहीं रोक सके। पहली पारी में 55 पर ऑलआउट होने के बाद पंजाब ने दूसरी पारी में 203 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद पंजाब की टीम पारी और 207 रन से पीछे रह गई। गिल के अलावा शीर्ष सात में दूसरा सर्वाधिक स्कोर अनमोलप्रीत सिंह का था जिन्होंने 14 रन बनाए। यशोवर्धन प्रताप सिंह ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
पाटीदार और वेंकटेश अय्यर की मदद से मध्य प्रदेश आगे
पहली पारी में पिछड़ने के बाद मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुक़सान पर 369 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और केरल को 363 का लक्ष्य दिया। रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 92 रन बनाए और वेंकटेश अय्यर ने 80 गेंदों पर नाबाद 70 रनों की पारी खेली। मध्य प्रदेश ने 247 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहां से उन्होंने वापसी की। दिन का खेल समाप्त होने तक मध्य प्रदेश ने एक विकेट झटक लिया था और उनके आउटराइट जीत हासिल करने की संभावना बनी हुई है।
विजय शंकर के शतक ने तमिलनाडु को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया
सलेम में विजय शंकर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का 14वां और इस सीज़न का दूसरा शतक जड़ते हुए चंडीगढ़ के ख़िलाफ़ अपनी टीम को मैच में आगे रखा है। विजय शंकर के नाबाद 150 और एन जगदीशन के 89 रनों की बदौलत तमिलनाडु मज़बूत स्थिति में पहुंच गया और जवाब में चंडीगढ़ ने 113 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं और उन्हें अभी भी 290 रनों की दरकार है। एस अजीत राम और आर साई किशोर ने दो-दो विकेट हासिल किए।
गायकवाड़ का प्रभावी प्रदर्शन, हरियाणा नॉकआउट में
इस रणजी सीज़न ऋतुराज गायकवाड़ अपना पहला मैच खेल रहे थे क्योंकि पहले राउंड में वह इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे थे। नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए गायकवाड़ ने 89 रन बनाए और महाराष्ट्र ने 464 पर सात के स्कोर के साथ ग्रुप सी में अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद बड़ौदा के ख़िलाफ़ 616 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
अक्षय वाड़कर की 102 रनों की पारी ने विदर्भ की भी वापसी कराई। पहली पारी में 100 रन से पिछड़ने के बाद तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर विदर्भ के पास 258 रनों की बढ़त थी और अभी भी उनके तीन विकेट बाक़ी थे। हालांकि एक समय विदर्भ 44 पर पांच विकेट गंवा चुका था और यहां से वाडकर ने टीम की पारी संभाली। विदर्भ इस समय ग्रुप बी में अंक तालिका में शीर्ष पर है और नॉकआउट में प्रवेश करने के प्रबल दावेदार हैं।
पहली पारी में हरियाणा की टीम महज़ 155 के स्कोर पर सिमट गई थी लेकिन यह स्कोर और भी कम हो सकता था अगर हिमांशु राणा ने अर्धशतक नहीं जड़ा होता। राणा ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा और निशांत सिंधु ने भी 80 रनों की पारी खेली। बंगाल की टीम चौथी पारी में महज़ 85 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और उसे 283 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस सीज़न में इससे पहले 10 विकेट हासिल करने वाले अंशुल काम्बोज ने चार विकेट चटकाए।
शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं।