मैच (7)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

बल्‍लेबाज़ों की टेस्‍ट रैंकिंग में दोबारा शीर्ष 10 में पहुंचे रोहित

गेंदबाज़ों की सूची में आर अश्विन पहले नंबर पर तो जाडेजा सातवें नंबर पर पहुंचे

Rohit Sharma plays a slog sweep, West Indies vs India, 1st Test, Dominica, 2nd day, July 13, 2023

रोहित ने डॉमिनिका टेस्‍ट में लगाया था शतक  •  AFP via Getty Images

डॉमिनिका टेस्‍ट में शतक लगाने के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा दोबारा से आईसीसी की टेस्‍ट बल्‍लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं। भारत की वेस्‍टइंडीज़ पर जीत में रोहित ने 103 रन की पारी खेली थी। वह अब इस सूची में सबसे अधिक अंक लेने वाले भारतीय बल्‍लेबाज़ हैं। उनके साथी ऋषभ पंत 11वें नंबर पर बने हुए हैं। 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद उन्‍होंंने 2023 में कोई क्रिकेट नहीं खेला है।
ताज़ा रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 14 पर बने हुए हैं, जबकि आईपीएल में चोटिल होने के बाद चोट से उबर रहे केन विलियमसन बल्‍लेबाज़ी रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं।
रोहित शर्मा ने डॉमिनिका में शतक लगाने के अलावा यशस्‍वी जायसवाल के साथ 229 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी की थी, जिन्‍होंने अपने पहले ही मैच में 171 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत वह बल्‍लेबाज़ी रैंकिंग में 73 रन के साथ एंट्री किए हैं।
गेंदबाज़ी रैंकिंग में रवींद्र जाडेजा तीन स्‍थान की छलांग लगाकर नंबर सात पर पहुंच गए हैं। वह अभी भी दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बने हुए हैं। जबकि उनके साथी अश्विन दूसरे नंबर पर हैं।