एसए20 नीलामी में स्टब्स बने सबसे महंगे खिलाड़ी
एल्गर और बवूमा को नहीं मिला कोई ख़रीददार
देवरायण मुथु
20-Sep-2022
ट्रिस्टन स्टब्स रहें सबसे महंगे खिलाड़ी • Getty Images
साउथ अफ़्रीका के आतिशी बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स एसए20 की नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें सनराइज़र्स ईस्टर्न केप ने लगभग चार करोड़ 32 लाख रूपये में ख़रीदा। इस खिलाड़ी के लिए एमआई केपटाउन और जोबर्ग सुपर किंग्स ने भी अंत तक बोली लगाई लेकिन अंत में बाज़ी सनराइज़र्स के हाथ लगी।
अनकैप्ड बल्लेबाज़ डॉनवन फ़रेरा को भी लगभग 822630.08 रूपये मिले। उन्हें सुपर किंग्स ने ख़रीदा।
The name is Donavon Ferriera!pic.twitter.com/1y6s8GtdQu
— Joburg Super Kings (@JSKSA20) September 19, 2022
कोलपैक से वापसी कर रहे रायली रूसो को कैपिटल्स ने लगभग तीन करोड़ 24 लाख रूपये में ख़रीदा। वहीं वेन पार्नेल को भी कैपिटल्स ने लगभग ढाई करोड़ रूपये में ख़रीदा।
साउथ अफ़्रीका के टी20 कप्तान तेम्बा बवूमा और टेस्ट कप्तान डीन एल्गर को कोई ख़रीददार नहीं मिला।
रूसो, स्टब्स और मार्को को अच्छे ख़रीददार मिले•ESPNcricinfo Ltd
स्टब्स ने आईपीएल 2022 की सात पारियों में 183.12 के स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौक़ा मिला और उन्होंने पहले ही पारी में 28 गेंदों पर 72 रन की पारी खेल डाली। वह हंड्रेड टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ऑरिज़िनल्स का हिस्सा थे। स्टब्स पार्ट टाइम ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी और ज़रूरत करने पर विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं।
रॉयल्स ने तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी और बाएं हाथ के कलाईयों के स्पिनर तबरेज़ शम्सी पर दांव लगाया। इसके अलावा उन्होंने बाएं हाथ के उंगलियों क स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को ख़रीदा।
सुपर किंग्स ने अल्जारी जोसेफ़, लिज़ाड विलियम्स, जॉर्ज गॉर्टन को ख़रीद एक तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण तैयार किया।
न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम, वेस्टइंडीज़ के ओडीन स्मिथ और पूर्व इंग्लिड कप्तान ओएन मॉर्गन को पहले दौर की नीलामी में किसी ने नहीं ख़रीदा। बाद में त्वरित नीलामी में उन्हें क्रमशः कैपिटल्स, एमआई और रॉयल्स ने ख़रीदा।
दल
डरबन सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, प्रनेलन सुब्रायेन, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, रीस टॉप्ली, ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन, कीमो पॉल, केशव महाराज, काइल ऐबट, जूनियर डाला, दिलशान मदुशंका, जॉनसन चार्ल्स , मैथ्यू ब्रीट्ज़के, क्रिस्टियान यॉन्कर, वियान मुल्डर, साइमन हार्मर
जो'बर्ग सुपर किंग्स: फ़ाफ़ डुप्लेसी, जेराल्ड कट्ज़ी, महीश थीक्षना, रोमारियो शेफ़र्ड, हैरी ब्रुक, यानेमन मलान, रीज़ा हेंड्रिक्स, काइल वेरेन, जॉर्ज गॉर्टन, अल्ज़ारी जोसेफ़, लुस डुप्लॉय, लुईस ग्रेगरी, लिज़ाड विलियम्स, डॉनवन फ़रेरा, नांद्रे बर्गर, मालुसी सिबोटो, कालेब सेलेका
एमआई केप टाउन: कगिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस, राशिद ख़ान, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, रासी वान दर दुसें, रायन रिकलटन, जॉर्ज लिंडे, ब्युरन हेंड्रिक्स, डुआन यानसन, डेलानो पोटगीटर, ग्रांट रोलोफ़सन, वेस्ली मार्शल, ऑली स्टोन, वक़ार सलामख़ेल, ज़ियाद अबराम्स, ओडीन स्मिथ
पार्ल रॉयल्स: डेविड मिलर, कॉर्बिन बॉश, जॉस बटलर, ओबेद मकॉए, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, जेसन रॉय, डेन विलास, ब्योर्न फ़ोर्टयून, विहान लब्ब, फ़ेरिस्को ऐडम्स, इमरान मानक, एवन जोंस, रमोन सिमंड्स, मिचेल वैन ब्यूरन, ओएन मॉर्गन, कोडी युसुफ़
प्रिटोरिया कैपिटल्स: अनरिख़ नॉर्खिये, मिगेल प्रिटोरियस, राइली रूसो, फ़िल सॉल्ट, वेन पार्नेल, जॉश लिटिल, शॉन वॉन बर्ग, आदिल रशीद, कैमरन डेलपोर्ट, विल जैक्स, थ्यूनिस डी ब्रुइन, मार्को मराय, कुसल मेंडिस, डैरिन डुपाविलॉ, जिमी नीशम, ईथन बॉश, शेन डैड्सवेल
सनराइज़र्स ईस्टर्न केप: एडन मारक्रम, ओटनील बार्टमन, मार्को यानसन, ट्रिस्टन स्टब्स, सिसंडा मगाला, जुनैद दाऊद, मेसन क्रेन, जे जे स्मट्स, जॉर्डन कॉक्स, ऐडम रॉसिंगटन, रुलॉफ़ वैन डर मर्व, मार्कस एकरमैन, जेम्स फ़ुलर, टॉम एबल, आया ग़ख़ामने, सारेल अर्वी, ब्राइडन कार्स
देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।