मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

सनत जयसूर्या स्थाई तौर पर बने श्रीलंका के प्रमुख कोच

2026 T20 विश्व कप तक सनत जयसूर्या पद पर बने रहेंगे

Sanath Jayasuriya was ready to give some throwdowns, Sri Lanka vs New Zealand, Galle, September 17, 2024

श्रीलंका की हालिया सफलताओं के बाद सनत जयसूर्या जनता के बीच काफ़ी लोकप्रिय हो रहे हैं  •  AFP/Getty Images

सनत जयसूर्या को 2026 T20 विश्व कप तक श्रीलंकाई पुरुष टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है। हालांकि, वह जुलाई से ही श्रीलंका के कोच का पद संभाले हुए हैं लेकिन अभी तक वह अंतरिम कोच थे। उनकी अगुवाई में श्रीलंका की हालिया क़ामयाबी के बाद श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने उन्हें स्थाई कोच बनाने का फ़ैसला किया है।
पिछले कुछ महीने में जयसूर्या की कोचिंग में श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ जीती, उसके बाद इंग्लैंड के ख़िलाफ़ इंग्लैंड में 10 साल बाद टेस्ट में जीत हासिल की, और फिर अभी भी न्यूज़ीलैंड को टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से हराते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है।
SLC की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "श्रीलंका क्रिकेट की एग्ज़ेक्यूटिव कमेटी ने टीम के बेहतरीन प्रदर्शन को आधार मानते हुए ये फ़ैसला लिया है। जयसूर्या के अंतरिम कोच रहते हुए टीम ने भारत, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शानदार जीत दर्ज की है।"
जयसूर्या का ये पहला कोचिंग अनुभव है, उन्होंने कई इंटरव्यू में ये कहा है कि उनकी प्राथमिकता टीम में ऐसा माहौल बनाना है जिसमें खिलाड़ियों को पूरी आज़ादी मिले। ऐसा लग रहा है कि खिलाड़ियों को भी ये माहौल पसंद आ रहा है और जयसूर्या की तारीफ़ अब आम जनता के बीच भी हो रही है।
इससे पहले जयसूर्या श्रीलंकाई टीम के साथ मुख्य चयनकर्ता के तौर भी कार्यभार संभाल चुके हैं, तब ICC ने एंटी-करप्शन के आरोप में श्रीलंकाई टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था। जयसूर्या उस पद पर दो बार अलग-अलग समय में रह चुके हैं।
प्रमुख कोच के तौर पर जयसूर्या का पहला इम्तिहान वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ घरेलू सफ़ेद गेंद सीरीज़ में होगा। ये मुक़ाबले दंबुला और पल्लेकेले में खेले जाएंगे।

एंड्रयू फ़िदेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo में वरिष्ठ लेखक हैं। @afidelf