मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

शाकिब : इस हार को पचा पाना मुश्किल है

नीदरलैंड्स से हारकर बांग्लादेशी टीम विश्व कप से लगभग बाहर हो चुकी है

Shakib Al Hasan continued his woeful run of form with the bat, Bangladesh vs Netherlands, Men's World Cup 2023, Kolkata, October 28, 2023

शाकिब अल हसन नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 5 रन पर आउट हुए  •  ICC/Getty Images

"हां, बिना कोई संदेह के।"
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से जब पूछा गया कि क्या यह उनका सबसे ख़राब विश्व कप अभियान है, तो यह उनका दो टूक जवाब था।
वह नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ मिली 87 रन की हार के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। इस हार के बाद बांग्लादेशी टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर है और उनका विश्व कप अभियान लगभग समाप्त हो चुका है।
शाकिब ने कहा, "मेरे पास कोई जवाब नहीं है कि हमने ऐसा क्यों खेला। फ़ील्डिंग में हमने काफ़ी ग़लतियां की, हालांकि हमारी गेंदबाज़ी शानदार थी। वहीं हमने ऐसी बल्लेबाज़ी नहीं की, जैसा हम कर सकते थे। यह हमारे लिए बड़ी चिंता की बात है। यह एक और दिन था, जब हमने विपक्षी टीम को आसानी से दो अंक दे दिए। इसे पचाना मुश्किल है।"
शाकिब ने कहा कि सिर्फ़ मुश्फ़िकुर रहीम और महमूदुल्लाह ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और यह भी स्वीकार किया कि महमूदुल्लाह और ऊपर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। बांग्लादेशी टीम पिछले पिछले पांच मैचों में चार बार 250 से कम स्कोर पर आउट हुई। नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ तो वह सिर्फ़ 142 रन ही बना सके।
उन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाज़ी बिल्कुल ख़राब रही, अगर वे अच्छा करते तो हम अभी यहां नहीं होते। यह निराशाजनक है। आप बिल्कुल सही हैं कि महमूदुल्लाह भाई और ऊपर बल्लेबाज़ी कर सकते थे।"
शाकिब ने कहा कि विश्व कप से ठीक पहले कप्तान बदलना और तमीम इक़बाल का नाटकीय रूप से दल से बाहर होने वाले घटनाक्रम ने भी टीम के माहौल को प्रभावित किया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी यह टीम ख़राब नहीं है और वे जल्द ही इस निराशाजनक माहौल से निकलने का उपाय ढूंढ़ लेंगे।