सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में मुंबई की कप्तानी अय्यर के पास, शॉ भी दल में शामिल
रहाणे और शार्दुल ठाकुर भी मुंबई के 17 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं
PTI
17-Nov-2024
शॉ को रणजी ट्रॉफ़ी के दौरान मुंबई के दल से ड्रॉप कर दिया गया था • Cricket Association of Bengal
23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेले जाने वाले सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी (SMAT) के लिए चयनित मुंबई के 17 सदस्यीय दल की अगुवाई श्रेयस अय्यर करेंगे। रणजी ट्रॉफ़ी के दौरान टीम से ड्रॉप किए गए पृथ्वी शॉ को भी दल में शामिल किया गया है। शॉ को अनुशासन और फ़िटनेस संबंधी समस्या के चलते ड्रॉप किया गया था।
इसके अलावा अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर भी दल का हिस्सा हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में अनौपचारिक टेस्ट के लिए इंडिया ए दल का हिस्सा रहे तनुष कोटियान भी दल में चुने गए हैं।
अय्यर रणजी सीज़न से ही फ़ॉर्म में हैं और वह भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे हैं। अय्यर ने रणजी के इस सीज़न दो शतकों की बदौलत 90.40 की औसत से 452 रन बनाए हैं। अय्यर ने ओडिशा के ख़िलाफ़ 228 गेंदों पर 233 रन बनाने के साथ ही महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ 190 गेंदों पर 142 रन बनाए थे।
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के लिए मुंबई का दल
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्ता, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुष कोटियान, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टोन डायस, जुनेद ख़ान