द हंड्रेड में भारत के तीन सितारे : स्मृति, जेमिमाह और दीप्ति
रजत पदक जीतने के एक हफ़्ते बाद हंड्रेड प्रतियोगिता में भाग लेंगी
जेमिमाह रॉड्रिग्स ने पिछले साल नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे • PA Images via Getty Images
जेमिमाह हंड्रेड के दूसरे सीज़न के लिए प्रतिबद्ध होने वाले पहले विदेशी खिलाड़ियों में से थीं, और वह एक बार फिर नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए खेलेंगी। वह सात पारियों में 151 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाकर पिछले साल उनकी शीर्ष स्कोरर थी। साथ ही वह टूर्नामेंट की शीर्ष रन स्कोरर बनने से केवल 10 रन पीछे रही।
स्मृति पिछले साल 133.60 के स्ट्राइक रेट से 167 बनाने के बाद लगातार दूसरे सीज़न में सदर्न ब्रेव का प्रतिनिधित्व करती नज़र आएंगी। वह अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण ब्रेव के अंतिम लीग मैच और फ़ाइनल में हिस्सा नहीं ले पाई थी और उनकी टीम को फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
ऑफ़ स्पिनर दीप्ति शर्मा पिछले सीज़न में अपनी टीम लंदन स्पिरिट की सबसे सफल गेंदबाज़ रही थी। उनकी इकॉनमी एक रन प्रति गेंद से भी कम की थी। साथ ही बल्ले के साथ उन्होंने 113 के स्ट्राइक रेट से 77 रन भी बनाए थे।
एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।