मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

नामीबिया के लिए खेलेंगे साउथ अफ़्रीका के पूर्व ऑलराउंडर वीज़

2017 में लिया था साउथ अफ़्रीका क्रिकेट से संन्यास

पीटीआई
17-Aug-2021
David Wiese bowls, Afghanistan v South Africa, World T20 2016, Group 1, Mumbai, March 20,2016

डेविड वीज़  •  Getty Images

साउथ अफ़्रीका के ऑलराउंडर डेविड वीज़ अब नामीबिया के लिए खेलते दिखेंगे। संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के राउंड एक के मुकाबलों में नामीबिया भी शिरकत करेगी। इससे पहले वीज़ साउथ अफ़्रीका की ओर से टी20 विश्व कप खेल चुके हैं।
यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले नामीबिया की टीम के मुख्य कोच पियरे डिब्रून ने इस बात की जानकारी दी। डिब्रून भी साउथ अफ़्रीका में घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने कहा है कि टीम के पूर्व ऑलराउंडर वीज़ टी20 विश्व कप में नामीबिया के लिए खेलेंगे। वीज़ 2017 में साउथ अफ़्रीका की टीम से संन्यास ले चुके हैं।
मौजूदा समय में डेविड वीज़ टी20 लीग में खेल रहे हैं। 36 वर्षीय वीज़ विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए आईपीएल खेल चुके हैं।