ससेक्स पर 12 अंकों का जुर्माना, चेतेश्वर पुजारा एक मैच के लिए निलंबित
लेस्टरशायर पर जीत में दुर्व्यवहार के दोषी तीन और खिलाड़ी भी डर्बीशायर के विरुद्ध नहीं खेलेंगे
पुजारा और कार्सन दोनों डर्बीशायर के ख़िलाफ़ उपलब्ध नहीं होंगे • Stu Forster/Getty Images
साथ ही तीन और खिलाड़ी - जैक कार्सन, टॉम हेंज़ और आरी कारवेलास - को भी काउंटी ने एक मैच के लिए बाहर बैठाने का फ़ैसला किया है। पिछले हफ़्ते लेस्टरशायर पर रोमांचक 15 रनों की जीत में जयदेव उनादकट गेंद के साथ हीरो रहे थे, लेकिन अंतिम क्षणों में गरमाए हुए माहौल में खिलाड़ियों के व्यवहार को कैच पॉल फ़ारब्रेस ने "दाग़" का दर्जा दिया था।
होव में इस जीत ने काउंटी चैंपियनशिप के दूसरे डिविज़न से प्रोमोशन की उम्मीद जगाई थी, लेकिन 12 अंकों की पेनल्टी के चलते अब वह दो मैच रहते पायदान पर पांचवें स्थान पर उतर गए हैं। 22-वर्षीय ऑफ़ स्पिनर कार्सन को अंपायर्स ने तब चेतावनी दी थी जब ऐसा लगा कि वह लेस्टरशायर की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ बेन कॉक्स को नॉनस्ट्राइकर छोर पर अड़ंगी देने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने ससेक्स वेबसाइट पर अपने आचरण पर माफ़ी मांगी थी।
ससेक्स के वनडे टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ हेंस ने भी टीम के साथ अत्यधिक अपील करने के लिए माफ़ी मांगी थी। तेज़ गेंदबाज़ करवेलास तब तक बाहर बैठेंगे जब तक "लेस्टरशायर के ख़िलाफ़ हुई एक घटना" की औपचारिक जांच पूरी नहीं होती।
कोच फ़ारब्रेस ने कहा, "डर्बीशायर के ख़िलाफ़ मैच के लिए हमने जैक और टॉम को चयन के लिए उपलब्ध नहीं किया है। अंपायर्स और मैच रेफ़री ने उन पर पहले और दूसरे स्तर के दुर्व्यवहार की सजा सुनाई थी। ऐसे में हमें ऐसा फ़ैसला लेना था जिससे हम बताएं कि ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं है।
"इससे हम पर 12 अंकों का धक्का लगा है और ख़ास तौर पर हमने चेतेश्वर को खोया है। हमने यह भी तय किया कि जांच पूरी हो जाने तक आरी कारवेलास का खेलना भी उपयुक्त नहीं। यह लेस्टरशायर पर एक शानदार जीत पर बड़ा दाग़ है। इसने पूरी सीज़न पर हमारी मेहनत को ज़ाया कर दिया है।"
इससे पहले सीज़न के पहले ही मैच में डरहम के विरुद्ध पुजारा को ऐसी घटना का दोषी पाया गया था। साथ ही हेंस पर भी घर पर यॉर्कशायर के ख़िलाफ़ दुर्व्यवहार के लिए फटकार लगाई गई थी।