मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

टी20 विश्वकप 2021 - एक नज़र सभी टीमों पर

17 अक्तूबर को ओमान और पीएनजी के बीच मैच के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, 14 नवंबर को होगी ख़िताबी भिड़ंत

Chris Gayle, Dwayne Bravo, Darren Sammy and Andre Russell shake a leg, England v West Indies, World T20, final, Kolkata, April 3, 2016

वेस्टइंडीज़ टी20 विश्वकप की मौजूदा चैंपियन है, उन्होंने आख़िरी बार 2016 में इस ख़िताब को अपने नाम किया था  •  Getty Images

टी20 विश्वकप का आग़ाज़ 17 अक्तूबर को होगा, जहां पहले दौर (क्वालिफ़ाइंग) के मुक़ाबले खेले जाएंगे, इनमें दो बार की रनर अप टीम श्रीलंका भी शामिल है। इस ग्रुप में शामिल आठ टीमों में से चार टीमों को अगले दौर यानी मुख्य प्रतिस्पर्धा में खेलने का मौक़ा मिलेगा, जहां इनका सामना पहले से मौजूद शीर्ष आठ टीमों से होगा। एक नज़र डालते हैं सभी 16 टीमों पर जो इस प्रतियोगिता में अपनी क़िस्मत आज़मा रही हें।
9 सितंबर को जैसे ही टी20 विश्वकप के लिए अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट दल का ऐलान हुआ उसके आधे घंटे के अदंर ही राशिद ख़ान ने कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया।
दल: मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद ख़ान, मुजीब-उर-रहमान, रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), करीम जनत, हज़रतउल्लाह ज़ज़ई, गुलबदीन नईब, उस्मान घनी, नवीन-उल-हक़, असग़र अफ़ग़ान, हामिद हसन, नजीबउल्लाह ज़दरान, हशमतउल्लाह शाहिदी, मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), फ़रीद अहमद
रिज़र्व: शरफ़ुद्दीन अशरफ़, समीउल्लाह शिनवारी, फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी, दौलत ज़दरान

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के वे सभी खिलाड़ी जो वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश दौरे पर टीम के साथ नहीं थे, वे सभी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले टी20 विश्वकप में वापस नज़र आएंगे। साथ ही साथ विकेटकीपर जॉश इंग्लिस को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई दल में शामिल किया गया है।
दल: ऐरन फ़िंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, ऐश्टन एगार, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेज़लवुड, मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल स्वेप्सन, जॉश इंग्लिस
रिज़र्व: डेनियल क्रिस्टियन, नेथन एलिस, डेनियल सैम्स

बांग्लादेश

महमुदउल्लाह के कंधों पर होगी टी20 विश्वकप 2021 में बांग्लादेश की कप्तानी की ज़िम्मेदारी। तमीम इक्बाल को छोड़कर क़रीब क़रीब सभी अनुभवी खिलाड़ी इस दल का हिस्सा हैं।
दल: महमुदउल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुशफ़िकुर रहीम, अफ़िफ़ हुसैन, नुरुल हसन, महेदी हसन, नासुम अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, शोरिफ़ुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, शमीम हुसैन
रिज़र्व: अमिनुल इस्लाम, रुबेल हुसैन

इंग्लैंड

इंग्लैंड के टी20 विश्वकप दल में टिमाल मिल्स की वापसी हुई है, लेकिन इस टीम में बेन स्टोक्स मौजूद नहीं हैं।
दल: ओएन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टन, डाविड मलान, टिमाल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
रिज़र्व: टॉम करन, लियम डॉसन, जेम्स विंस

भारत

भारतीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम से क़रीब चार साल से बाहर रहे आर अश्विन की एक बार फिर वापसी हुई है और उन्हें 2021 टी20 विश्वकप के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया है। एक और चौकाने वाला नाम पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है जिन्हें इस प्रतियोगिता के लिए मेंटॉर के तौर पर जोड़ा गया है।
दल: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
रिज़र्व: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर

आयरलैंड

दल: ऐंडी बैलबर्नी (कप्तान), मार्क ऐडेर, कर्टिस कैम्फ़र, गैरेथ डेलेनी, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकेट, ग्रैहम कैनेडी, जॉश लिटिल, ऐंडी मैक्ब्राइन, बैरी मक्कार्थी, केविन ओब्रायन, नील रॉक, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर , लॉर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग

नामीबिया

दल: एरार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफ़न बार्ड, कार्ल बर्केनस्टॉक, मिखाउ डुप्री, यान फ़्रीलिंक, ज़ेन ग्रीन, यान निकोल लॉफ़्टी-इटन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, जेजे स्मित, रुबेन ट्रंपलमन, माइकल वैन लिंगेन, डेविड वीसा, क्रेग विलियम्स, पिकी या फ़्रांस

नीदरलैंड

दल: पीटर सीलार (कप्तान), कॉलिन ऐकरमैन (उप-कप्तान), फ़िलिप बॉस्सेवान, बैस डिलेड, पॉल वैन मीकरेन, बेन कूपर, मैक्स ओडाउड, स्कॉट एडवर्ड्स, रायन टेन डेस्काटा, टिम वैन डर गुगटन, रूलॉफ़ वैन डर मर्व, ब्रैंडन ग्लवर, फ़्रेड क्लासेन, लोगन वैन बीक, स्टीवन मायबर्ग

न्यूज़ीलैंड

दल: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड ऐस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉन्वे, लॉकी फ़र्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमीसन, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फ़िलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साइफ़र्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ऐडम मिल्न (इंजरी कवर)

ओमान

दल: ज़ीशान मक़सूद (कप्तान), आक़िब इल्यास (उप-कप्तान), जतिंदर सिंह, ख़ावर अली, मोहम्मद नदीम, अयान ख़ान, सूरज कुमार, संदीप गौड़, नेस्टर धांबा, कलीमउल्लाह, बिलाल ख़ान, नसीम ख़ुशी, सुफ़ियान महमूद, फ़य्याज़ बट, ख़ुर्रम ख़ान

पाकिस्तान

दल: बाबर आज़म (कप्तान), शादाब ख़ान (उप-कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), आसिफ़ अली, सोहेब मक़सूद, आज़म ख़ान (विकेटकीपर), ख़ुशदिल शाह, मोहम्मद हफ़ीज़, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहिन अफ़रीदी, हारिस रउफ़, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हसनैन
रिज़र्व: उस्मान क़ादिर, शाहनवाज़ दहानी, फ़ख़र ज़मान

पापुआ न्यू गिनी

दल: असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, लेगा सियाका, नॉर्मन वानुआ, नोसाइना पोकाना, किप्लिन डोरिगा (विकेटकीपर), टोनी ऊरा, हिरी हिरी, गौदी तोका, सेसे बाऊ, डेमियन रावु, काबुआ वागी-मोरेया, साइमन अताई, जेसन कीला, चैड सोपर, जैक गार्डनर

स्कॉटलैंड

दल: काइल कोटज़र (कप्तान), रिचर्ड बेरिंग्टन (उप-कप्तान), डिलन बज, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जॉश डेवी, ऐलस्डेयर एवंस, क्रिस ग्रीव्स, ऑली हेयर्स, माइकल लीस्क, कैलम मैक्लाओड, जॉर्ज मंसी, साफ़्यान शरीफ़, क्रिस सोल, हमज़ा ताहिर, क्रेग वॉलेस (विकेटकीपर), मार्क वॉट, ब्रैड व्हील

साउथ अफ़्रीका

फ़ाफ़ डुप्लेसी को साउथ अफ़्रीका टी20 विश्वकप दल में जगह नहीं मिली है, जबकि सफ़ेद गेंद क्रिकेट में उन्होंने ख़ुद को उपलब्ध बताया है और फ़ॉर्म में भी हैं। इमरान ताहिर और ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस भी इस दल का हिस्सा नहीं हैं, टीम की कमान तेम्बा बवूमा के कंधों पर है।
दल: तेम्बा बवूमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टिन, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगिसानी एनगिडी, अनरिख़ नॉर्खिये, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान दर दुसें

श्रीलंका

दल: दसून शनका (कप्तान), धनंजय डीसिल्वा, कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फ़र्नांडो, भानुका राजापक्षा, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ना, दुश्मांता चमीरा, महीश थीक्षना, लहिरु कुमारा, बिनुरा फ़र्नांडो, अकिला धनंजय, पथुम निसंका

वेस्टइंडीज़

श्रीलंका में टी20 विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे रवि रामपॉल क़रीब एक दशक बाद एक बार फिर वेस्टइंडीज़ के टी20 विश्वकप दल में शामिल कर लिए गए हैं।
दल: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान और विकेटकीपर), फ़ेबियन ऐलेन, ड्वेन ब्रावो, रॉस्टन चेज़, आंद्रे फ़्लेचर (विकेटकीपर), क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, एविन लुइस, ओबेद मकॉए, रवि रामपॉल, आंद्रे रसल, लेंडल सिमंस, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर
रिज़र्व: जेसन होल्डर, अकील हुसैन, शेल्डन कॉट्रेल, डैरन ब्रावो

अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन (@imsyedhussain) ने किया है।