मैच (13)
AUS-WA vs IND-WA (1)
ZIM vs NZ (1)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
IRE-W vs PAK-W (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (6)
ख़बरें

साउदी ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी, लेथम करेंगे भारत में न्यूज़ीलैंड की अगुवाई

श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में सूपड़ा साफ़ होने के बाद साउदी ने यह निर्णय लिया है

Tim Southee and Co found it hard to break the second-wicket stand, Sri Lanka vs New Zealand, 2nd Test, 1st day, Galle, September 26, 2024

साउदी ने कुल 12 टेस्ट मैचों में न्यूज़ीलैंड की कप्तानी की  •  AFP/Getty Images

टिम साउदी ने श्रीलंका में मिली न्यूज़ीलैंड को 2-0 से हार के बाद न्यूज़ीलैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला किया है। साउदी की जगह पर टॉम लेथम को कप्तान बनाया गया है। लेथम भारत में होने वाली आगामी श्रृंखला में न्यूज़ीलैंड का नेतृत्व करते दिखाई देंगे।
साउदी ने कुल 14 टेस्ट मैचों में न्यूज़ीलैंड की कप्तान की, जिसमें न्यूज़ीलैंड को छह में जीत और छह में हार का सामना करना पड़ा। साउदी को 2022 में केन विलियमसन के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम की कमान सौंपी गई थी। हाल ही में गॉल में न्यूज़ीलैंड को पारी की हार का सामना करना पड़ा जो कि टेस्ट में उनकी लगातार चौथी हार थी। बीच में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया था।
इस साल साउदी का ख़ुद का फ़ॉर्म भी चर्चा का विषय रहा, उन्होंने पिछले आठ टेस्ट में सिर्फ़ 12 विकेट लिए। श्रीलंका में भले ही उन्होंने दोनों मैच खेले लेकिन भारत में संभव है कि परिस्थितियों के हिसाब से ज़रूरी टीम कॉम्बिनेशन को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें मौक़ा नहीं मिल पाए।
लेथम पहले भी न्यूज़ीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं। 2020 से लेकर 2022 के बीच में उन्होंने नौ टेस्ट में कीवी टीम का नेतृत्व किया था।
भारत के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड की तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आग़ाज़ 16 अक्तूबर को बेंगलुरु में होगा। जल्द ही इस दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड के 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया जा सकता है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को घर पर 2-0 से टेस्ट सीरीज़ हराया है।