पंजाब के युवा बल्लेबाज़
उदय सहारण को जनवरी-फ़रवरी में साउथ अफ़्रीका में होने जा रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। भारत ने इस टूर्नामेंट को 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में सर्वाधिक पांच बार जीता है। उदय की टीम उस ख़िताब को बचाने उतरेगी, जिसे पिछली बार 2022 में यश ढुल की टीम ने जीता था।
सहारण फ़िलहाल दुबई में चल रहे
अंडर-19 एशिया कप में भी भारत की कप्तानी कर रहे हैं। वह पिछले महीने गुवाहाटी में हुए अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफ़ी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। उनके नाम इस टूर्नामेंट में चार पारियों में चार अर्धशतकों के साथ 297 रन थे, जिसमें नाबाद 93 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी भी थी।
इस टूर्नामेंट में 45 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और ये सभी खिलाड़ी विश्व कप की भी दावेदारी में थे। मुंबई के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर और मध्य क्रम के बल्लेबाज़
मुशीर ख़ान टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव है। वह मुंबई के बल्लेबाज़ सरफ़राज़ ख़ान के भाई हैं, जिन्होंने 2014 और 2016 के अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लिया था। मुशीर ने चैलेंजर ट्रॉफ़ी में 108 के स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए थे, जिसमें एक
47 गेंदों में 127 रनों की पारी भी थी। इस मैच में उन्होंने दो विकेट भी लिया था।
पिछले साल हुए कूच बेहार अंडर-19 कप में उन्होंने मुंबई का नेतृत्व किया था और अपनी टीम को फ़ाइनल तक ले गए थे। 670 रनों और 32 विकेट के साथ वह इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी थे। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी में सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू भी किया। वह 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रहे आईपीएल 2024 नीलामी का भी हिस्सा हैं।
महाराष्ट्र के ऑलराउंडर
अर्शीन कुलकर्णी ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में प्रभावित करने के बाद इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में डेब्यू किया था। वह भी आईपीएल नीलामी का हिस्सा बनेंगे और फ़िलहाल अंडर-19 विश्व कप टीम का भी हिस्सा हैं।
कर्नाटका के
धीरज गौड़ा और बड़ौदा के
राज लिम्बानी तेज़ गेंदबाज़ों का नेतृत्व करेंगे। गौड़ा ने चैलेंजर ट्रॉफ़ी में 4.42 की इकॉनमी से सर्वाधिक नौ विकेट लिए थे, वहीं लिम्बानी ने मंगलवार को ही नेपाल के ख़िलाफ़ एशिया कप मैच में
13 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। हिमाचल प्रदेश के
इन्नेश महाजन और हैदराबाद के अविनाश राव टीम में दो विकेटकीपर हैं।
अंडर-19 विश्व कप से पहले भारत को 29 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच मेज़बान साउथ अफ़्रीका और इंग्लैंड के साथ एक त्रिकोणीय श्रृंखला भी खेलना है। इस श्रृंखला में भी वही भारतीय दल उतरेगी, जिनका चयन विश्व कप के लिए हुआ है।
अंडर-19 विश्व कप में भारत को बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। भारत का पहला मैच 20 जनवरी को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ है। इसक बाद उन्हें 25 जनवरी को आयरलैंड और 28 जनवरी को यूएसए के ख़िलाफ़ भिड़ना है।
भारतीय दल: अर्शीन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रूद्र मयूर पटेल, सचिन ढास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर ख़ान, उदय सहारण (कप्तान), अविनाश राव (विकेटकीपर), सौमी कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इन्नेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, अराध्य शुक्ला, राज लिंबानी, नमन तिवारी
त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए रिज़र्व खिलाड़ी: प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमन
बैक-अप खिलाड़ी: दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण कोरमल