मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

आईसीसी ने पुरुष अंडर 19 विश्व कप श्रीलंका से साउथ अफ़्रीका में स्थानांतरित किया

यह बदलाव हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के निलं‍बन के बाद हुआ है

Fans rejoice ahead of the Women's T20 World Cup opener between South Africa and Sri Lanka, South Africa Women vs Sri Lanka Women, Women's T20 World Cup 2023, Cape Town, February 10, 2023

एक और बार आईसीसी का जूनियर इवेंट साउथ अफ़्रीका में होगा  •  ICC via Getty Images

अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को 2024 पुरुष अंडर-19 विश्व कप को श्रीलंका से साउथ अफ़्रीका में स्थानांतरित करने का फै़सला किया। यह कदम बोर्ड का सर्वसम्मत निर्णय है, जिसमें कहा गया है कि यह निर्णय आईसीसी द्वारा हाल ही में बोर्ड के प्रशासन में व्यापक सरकारी हस्तक्षेप के कारण श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को अस्थायी रूप से निलंबित करने के परिणामस्वरूप लिया गया।
इस घटनाक्रम का क्रिकेट के संचालन पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि आईसीसी बोर्ड इस बात पर सहमत है कि निलंबन से किसी भी द्विपक्षीय और घरेलू श्रृंख़ला या टूर्नामेंट सहित सभी स्तरों पर क्रिकेट बाधित नहीं होगा। जहां तक ​​आईसीसी की वार्षिक फंडिंग की बात है तो यह निलंबन हटने तक नियंत्रित रहेगी।
एक मीडिया विज्ञप्ति में आईसीसी ने एसएलसी की बात सुनने के बाद टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीक़ा में स्थानांतरित करने की पुष्टि की। आईसीसी ने कहा, "एसएलसी के प्रतिनिधित्व को सुनने के बाद आईसीसी बोर्ड ने फै़सला किया कि श्रीलंका द्विपक्षीय क्रिकेट और आईसीसी प्रतियोगिताओं दोनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना जारी रख सकता है, लेकिन सरकारी हस्‍तक्षेप के बाद उन पर एक सदस्‍य के तौर पर यह प्रतिबंध लगाया गया था।"
एसएलसी अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि जनवरी 2024 में होने वाले द्विवार्षिक टूर्नामेंट को देश से बाहर ले जाने का ख़तरा है, जब तक कि आईसीसी संतुष्ट नहीं हो जाती कि श्रीलंका सरकार बोर्ड के कामकाज़ में हस्तक्षेप नहीं कर रही है, जो आईसीसी संविधान के ख़‍िलाफ़ है। एसएलसी और देश के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा है। रणसिंघे ने क्रिकेट बोर्ड में भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के आरोप लगाए हैं, जबकि सिल्वा और एसएलसी ने उन पर क्रिकेट में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है।
सिल्वा ने नवंबर 2022 में आईसीसी को सरकारी हस्तक्षेप के बारे में भी सूचित किया, जिसके कारण आईसीसी बोर्ड को तथ्यों को स्थापित करने के लिए अपने उपाध्यक्ष इमरान ख्‍़वाज़ा को श्रीलंका की यात्रा करने के लिए कहना पड़ा।

2024 अंडर 19 विश्‍व कप

ग्रुप ए : भारत, बांग्‍लादेश, आयरलैंड, अमेरिका
ग्रुप बी : इंग्‍लैंड, साउथ अफ़्रीका, वेस्‍टइंडीज़, स्‍कॉटलैंड
ग्रुप सी : ऑस्‍ट्रेलिया, श्रीलंका, ज़‍िम्‍बाब्‍वे, नामीबिया
ग्रुप डी : अफ़ग़ानिस्‍तान, पाकिस्‍तान, न्‍यूज़ीलैंड, नेपाल
<\h2>चार शहरों को किया शॉर्टलिस्‍ट
साउथ अफ़्रीका हाल ही में अंडर 19 विश्‍व कप इवेंट्स को आयोजित करने के लिए पसंदीदा माना गया है। इस देश ने हाल ही में 2023 में अंडर 19 महिला विश्‍व कप और 2020 में अंडर 19 पुरुष विश्‍व कप आयोजित किया था।
16 टीमों का यह टूर्नामेंट 13 जनवरी से 3 फ़रवरी के बीच श्रीलंका में होना था। अब इस टूर्नामेंट के बेनॉनी, पॉचफ़ेस्‍ट्रूम, किमबर्ली और ब्‍लूमफॉटीन में होने की उम्‍मीद है।
2022 के एडिशन में सीधे क्‍वालिफ़ाई करने वाले 11 फु़ल मेंबर सदस्‍य और पांच टीम नामीबिया, नेपाल, न्‍यूज़ीलैंड, स्‍कॉटलैंड और अमेरिका ने टूर्नामेंट के लिए क्‍वालिफ़ाई किया है। 2024 के एडिशन में सुपर सिक्‍स भी शामिल किया गया है।
भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसने सबसे अधिक पांच बार यह टूर्नामेंट जीता है, इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया तीन बार यह टूर्नामेंट जीता है। पाकिस्‍तान ने दो बार, इंग्‍लैंड, बांग्‍लादेश, साउथ अफ़्रीका और वेस्‍टइंडीज़ एक-एक बार यह टूर्नामेंट जीता है।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्‍यूज एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।