मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

रोहित : ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वरुण को उतारने का लालच तो रहेगा

स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के किसी अन्य बल्लेबाज़ ने नहीं किया है वरुण का सामना

Varun Chakravarthy is pumped after taking a wicket, India vs New Zealand, Champions Trophy, Dubai, March 2, 2025

Varun Chakravarthy ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ की थी शानदार गेंदबाज़ी  •  Associated Press

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चैंपियंस ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल में भी भारत चार स्पिनर्स के साथ उतर सकता है क्योंकि पिछले लीग मैच में वरुण चक्रवर्ती द्वारा किए गए प्रदर्शन से रोहित शर्मा काफ़ी प्रभावित हैं। अपना केवल दूसरा वनडे मैच खेल रहे वरुण ने न्यूज़ीलैंड के के ख़िलाफ़ 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे।
रोहित ने कहा, ''उसने बता दिया कि वह क्या कर सकता है। अब हमें सोचना है कि सही संयोजन क्या होगा। उसने वैसा ही प्रदर्शन किया, जैसा हम चाहते थे। उसके पास कुछ अलग है। जब वह सही चीज़ें कर लेता है तो पांच विकेट लेता है।"
वरुण की विविधता और असाधारण एक्शन ने बल्लेबाज़ों के लिए उनके पढ़ पाना काफ़ी कठिन बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया के संभावित शीर्ष सात बल्लेबाज़ों में केवल स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ही पहले वरुण का सामना किए हैं।
न्यूज़ीलैंड के ओपनर विल यंग को क्लीन बोल्ड करने के बाद वरुण ने ग्लेन फ़िलिप्स को 35वें और माइकल ब्रेसवेल को 38वें ओवर में आउट करके न्यूज़ीलैंड के लिए कोई मौक़ा नहीं छोड़ा था। उन्होंने अपने पांच में से चार विकेट क्लीन बोल्ड या पगबाधा के रूप में लिए थे जिससे पता चलता है कि वह स्टंप को कितना टार्गेट करते हैं।
रोहित ने कहा, ''वह अब पहले की तुलना में अधिक सटीक हो गए हैं।" रोहित का मानना है कि 2021 में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण के समय वरुण के पास बहुत अधिक अनुभव नहीं था। "उस समय उन्होंने इतनी क्रिकेट नहीं खेली थी तो अनुभव कम था। लेकिन पिछले दो तीन साल में उन्होंने काफ़ी क्रिकेट खेली है, चाहे घरेलू क्रिकेट हो या आईपीएल और अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट।
"वह अब अपनी गेंदबाज़ी को बख़ूबी समझता है। उसके पास अपनी गेंदबाज़ी को लेकर ऐसा कुछ है जिसका वह लाभ ले रहा है। हमारे कुछ बल्लेबाज़ भी उन्हें पढ़ नहीं पाते हैं जो अच्छी बात है।''
वरुण को चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारत की टीम से काफ़ी बाद में जोड़ा गया था। इससे पहले उन्हें इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू वनडे सीरीज़ में केवल पदार्पण करने का मौक़ा मिला था। विजय हजारे ट्रॉफ़ी में छह पारियों में 12.16 की औसत और 4.36 की इकॉनमी के साथ 18 विकेट लेकर उन्होंने वनडे टीम में चुने जाने के लिए दावेदार पेश की थी।
रोहित ने वरुण के चुनाव पर कहा, "आप उन्हें जल्दी से जल्दी तैयार करके मौक़ा देना चाहते हैं। निश्चित प्रारूप में निश्चित कौशल चाहिए। मेरे हिसाब से जब आप ऐसे खिलाड़ियों को देखते हैं तो यदि टैलेंट है तो आपको वरुण से शर्माना नहीं चाहिए।"
"सवाल पूछे जाएंगे। लेकिन एक टीम के रूप में मेरे हिसाब से आप कुछ ऐसी चीज़ें करना चाहेंगे जिससे आपको मैच जीतने में सफलता मिले। ये साधारण सी बात है।"