मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

गिब्सन और फिलर इंग्लैंड की महिला ऐशेज़ टेस्ट टीम में

डैनी वायट और एलिस कैप्‍सी भी टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा, लॉरेन विनफ़ील्‍ड-हिल इंग्‍लैंड ए की कप्‍तानी करेंगी

Danielle Gibson swings into the leg side, Sunrisers vs Western Storm, Northampton, Charlotte Edwards Cup, May 31, 2023

पहली बार टेस्‍ट टीम में चुनी गई गिब्‍सन।  •  Getty Images

अगले सप्‍ताह से शुरू होने वाली ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ महिला ऐशेज़ सीरीज़ के लिए टीम में इंग्‍लैंड ने 15 सदस्‍यीय दल में दो अनकैप्‍ड डेनियल गिब्‍सन और लॉरेन फ‍िलर को टीम में शामिल किया है।
ऑलराउंडर गिब्‍सन ने इस सीज़न एडवर्ड्स कप में संयुक्‍त रूप से स्‍टोर्म के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे और सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ रही और वह फ़रवरी में महिला टी20 विश्‍व कप टीम में रिज़र्व के तौर पर शामिल थी। फ‍िलर भी पिछले दो सीज़न से स्‍टोर्म का हिस्‍सा थीं और कैथरीन सिवर-ब्रंट के संन्‍यास लेने के बाद वह टीम में तेज़ गेंदबाज़ी जगह को भरेंगी।
जहां दोनों खिलाड़ी अंतर्राष्‍ट्रीय कैप मिलने के क़रीब पहुंच गई हैं तो वहीं इजी वांग और लॉरेन बेल को भी टीम में चुना गया है, जिन्‍होंने साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ सीरीज़ में खेला था।
टेस्‍ट टीम 22 जून से ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले पहले टेस्‍ट से पहले इस गुरुवार से डर्बी में ऑस्‍ट्रेलिया ए के ख़‍िलाफ़ तीन दिन का वार्म अप मैच खेलेगी। यह घर पर इंग्‍लैंड महिला टीम का पहला पांच दिन का टेस्‍ट होगा और 2000 के बाद पहली बार टीम ट्रेंट ब्रिज में खेलेगी। मल्‍टी फ़ॉर्मेट ऐशेज़ सीरीज़ में टीम एक टेस्‍ट के अलावा तीन वनडे और तीन टी20 भी खेलेगी। टेस्‍ट में चार अंक मिलेंगे तो वनडे और टी20 में दो-दो अंक मिलेंगे।
वहीं लॉरेन विनफ़ील्‍ड-हिल इंग्‍लैंड ए टीम की कप्‍तानी करेंगी, जहां लिसेस्‍टर में इस सप्‍ताह ऑस्‍ट्रेलिया मलिा टीम के ख़‍िलाफ़ तीन दिन का वार्म अप मैच खेला जाएगा।
इंग्‍लैंड टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स और वायट इंग्‍लैंड ए टीम के लिए भी खेलेंगी।
इंग्‍लैंड की महिला टेस्‍ट दल : हेदर नाइट (कप्‍तान), टैमी बोमॉन्ट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्‍सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, सोफ़ि‍या डंकली, लॉरेन फ‍िलर, डेनियल गिब्‍सन, एमी जोंस, ऐमा लैंब, नैट सिवर-ब्रंट, इजी वांग, डैनी वायट।

वल्‍केरी बेंस ESPNcricinfo में महिला क्रिकेट की जनरल एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।