अगले सप्ताह से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ महिला ऐशेज़ सीरीज़ के लिए टीम में इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय दल में दो अनकैप्ड
डेनियल गिब्सन और
लॉरेन फिलर को टीम में शामिल किया है।
ऑलराउंडर गिब्सन ने इस सीज़न एडवर्ड्स कप में संयुक्त रूप से स्टोर्म के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे और सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ रही और वह फ़रवरी में महिला टी20 विश्व कप टीम में रिज़र्व के तौर पर शामिल थी। फिलर भी पिछले दो सीज़न से स्टोर्म का हिस्सा थीं और
कैथरीन सिवर-ब्रंट के संन्यास लेने के बाद वह टीम में तेज़ गेंदबाज़ी जगह को भरेंगी।
जहां दोनों खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय कैप मिलने के क़रीब पहुंच गई हैं तो वहीं इजी वांग और लॉरेन बेल को भी टीम में चुना गया है, जिन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ में खेला था।
टेस्ट टीम 22 जून से ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले इस गुरुवार से डर्बी में ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ तीन दिन का वार्म अप मैच खेलेगी। यह घर पर इंग्लैंड महिला टीम का पहला पांच दिन का टेस्ट होगा और 2000 के बाद पहली बार टीम ट्रेंट ब्रिज में खेलेगी। मल्टी फ़ॉर्मेट ऐशेज़ सीरीज़ में टीम एक टेस्ट के अलावा तीन वनडे और तीन टी20 भी खेलेगी। टेस्ट में चार अंक मिलेंगे तो वनडे और टी20 में दो-दो अंक मिलेंगे।
वहीं लॉरेन विनफ़ील्ड-हिल इंग्लैंड ए टीम की कप्तानी करेंगी, जहां लिसेस्टर में इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया मलिा टीम के ख़िलाफ़ तीन दिन का वार्म अप मैच खेला जाएगा।
इंग्लैंड टेस्ट टीम का हिस्सा एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स और वायट इंग्लैंड ए टीम के लिए भी खेलेंगी।
इंग्लैंड की महिला टेस्ट दल : हेदर नाइट (कप्तान), टैमी बोमॉन्ट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, सोफ़िया डंकली, लॉरेन फिलर, डेनियल गिब्सन, एमी जोंस, ऐमा लैंब, नैट सिवर-ब्रंट, इजी वांग, डैनी वायट।