मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

एक अनोखे टी20 टूर्नामेंट में खेलेंगी 35 देशों की खिलाड़ी लेकिन शायद भारतीय खिलाड़ियों के बिना

एक मई से दुबई में होगा आयोजन, फ़ेयरब्रेक इंविटेशनल नाम के टूर्नामेंट को आईसीसी की मंज़ूरी

Sneh Rana and Shafali Verma congratulate Harmanpreet Kaur for her direct hit, India vs South Africa, Women's World Cup 2022, Christchurch, March 27, 2022

हरमनप्रीत सहित कुछ भारतीय प्‍लेयर भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली थीं  •  AFP/Getty Images

मई से शुरू होने वाले एक अनोखे टी20 प्रतियोगिता में मरीज़ान काप, स्टेफ़ानी टेलर, सूज़ी बेट्स और फ़ातिमा सना जैसे बड़े प्लेयर भूटान, ब्राज़ील और वानुआटू जैसे देशों के खिलाड़यों के साथ खेलती नज़र आएंगी। लैंगिक समानता से जुड़े संगठन फ़ेयरब्रेक ने इस टूर्नामेंट की कल्पना की है और इसमें 35 देशों के खिलाड़ी छह टीमों के अंतर्गत एक मई से दुबई में 15 दिनों की अवधि में 19 मैच खेलेंगीं।
हालांकि हरमनप्रीत कौर और मिताली राज जैसे भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धता पर फ़िलहाल सवालिया निशान है। इन खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में शामिल होना लगभग तय था और हरमनप्रीत एक टीम की कप्तान भी बनने वाली थीं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि महिला टी20 चैलेंज के चलते शायद बीसीसीआई से उन्हें इस प्रतियोगिता में खेलने की मंज़ूरी नहीं मिलेगी।
फ़ेयरब्रेक की स्थापना 2013 महिला विश्व कप के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लीसा स्थालेकर और पारस्परिक सर्वश्रेष्ठ प्रणाली विशेषज्ञ शॉन मार्टिन ने महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (डब्ल्यूआईसीएल) के रूप में की थी। उन्होंने तब से सर पॉल गेटी एकादश और विभिन्न डब्ल्यूबीबीएल के साथ प्रदर्शनी मैचों का आयोजन किया है लेकिन यह उनके लिए एक मल्टी-टीम टूर्नामेंट का पहला आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट को फ़ेयरब्रेक इंविटेशनल कहा जाएगा और इसकी औपचारिक मेज़बानी करेगा हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट और मैचों को आईसीसी की मंज़ूरी भी मिली है।
फ़ेयरब्रेक के साथ आईसीसी के फ़ुल सदस्यों में से 40 खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें डिएंड्रा डॉटिन, सुने लूस और सोफ़ी डिवाइन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को ख़बर है कि कई इंग्लैंड के खिलाड़ी केवल अपने बोर्ड से औपचारिक मंज़ूरी का इंतज़ार कर रहे हैं और एसोसिएट देशों से लगभग 50 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।
विश्व के और टी20 टूर्नामेंट की तरह फ़ेयरब्रेक इंविटेशनल में कोई नीलामी या ड्राफ़्ट का आयोजन नहीं होगा और आयोजक ही खिलाड़ियों को अलग अलग टीमों में विभाजित करेंगे। सारे टीमों के गठन का फ़ैसला नहीं हुआ है लेकिन टोर्नेडोस टीम की कप्तानी टेलर कर सकतीं हैं और उनके साथ होंगे डिवाइन, लूस, केटी मार्टिन, डायना बेग़, आलिया रियाज़ और हॉन्ग कॉन्ग की मरयम बिबि और नताशा माइल्स। और एसोसिएट देशों के प्रमुख खिलाड़ी होंगे कुवैत की कप्तान और सिविल इंजीनियर मरयम ओमर, अमेरिका की 17 वर्षीया गीतिका कोडाली और भूटान की अंजु गुरुंग, एक बाएं हाथ की स्विंग गेंदबाज़ जो अपने देश में केवल पुरुषों के साथ क्रिकेट खेलतीं हैं।
सारे टीमों के व्यावसायिक पार्टनर भी होंगे, जैसे इंग्लैंड के समर्थकों से बनी बार्मी आर्मी, जिसके प्रशिक्षक होंगी इंग्लैंड की लिडिया ग्रीनवे। बाक़ी टीमों के सपोर्ट स्टाफ़ में शार्लट एडवर्ड्स, अंजु जैन, जूलिया प्राइस, जोऐन ब्रॉडबेंट और पाकिस्तान की पूर्व मुख्य कोच मोहतशिम रशीद जैसे नाम शामिल हैं। पूर्व आयरलैंड कप्तान और मौजूदा हॉन्ग कॉन्ग कोच ट्रेंट जॉन्स्टन भी सहायक कोच के भूमिका में दिखेंगे।
इस टूर्नामेंट को दुनिया भर में दिखाए जाने की योजना भी बनाई जा रही है। यह प्लान भी है कि आगे इस प्रतियोगिता को साल में दो बार आयोजित किया जाएगा और मैच दुबई के अलावा हॉन्ग कॉन्ग में भी खेले जाएंगे। पहला संस्करण भी हॉन्ग कॉन्ग में ही आयोजित होना था लेकिन कोविड-19 के चलते ऐसा नहीं हो पाया था।

फ़ि‍रदौस मूंडा ESPNcricinfo में साउथ अफ्रीका की संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo में स्‍थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है।