मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

तीन वनडे खेलने अक्तूबर के अंत में भारत आएगी न्यूज़ीलैंड महिला टीम

अगर दोनों टीम T20 विश्‍व कप फ़ाइनल में पहुंची तो दोनों के पास सीरीज़ की तैयारी का 72 घंटे से भी कम समय होगा

Amelia Kerr was the lone warrior for New Zealand, England vs New Zealand, 2nd Women's ODI, Worcester, June 30, 2024

अक्‍तूबर के अंत में भारत आएगी न्‍यूज़ीलैंड की महिला टीम  •  Getty Images

महिला वनडे चैंपियनशिप के तीन मैचों के लिए न्‍यूज़ीलैंड की टीम इस महीने के अंत में भारत का दौरा करेगी। सीरीज़ मौजूदा महिला FTP चक्र का हिस्‍सा होगी, जिसे पिछले साल जुलाई में अधिक व्‍यस्‍त कैलेंडर की वजह से आगे बढ़ा दिया था। तब भारत ने इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया की मेज़बानी की थी।
तीनों वनडे 24, 27 और 29 अक्‍तूबर को अहमदाबाद में खेले जाएंगे, जहां दोनों टीम यूएई से सीधा महिला T20 विश्‍व कप खेलकर यहां पहुंचेंगी। अगर दोनों टीमें फ़ाइनल में पहुंचती हैं तब दोनों टीम के पास तैयारी के लिए 72 घंटे से भी कम समय होगा।
इस सीरीज़ के चलते भारत की प्रमुख खिलाड़ी स्‍मृति मांधना, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया और दयालन हेमलता 2024-25 WBBL के पहले कुछ मैचों से नदारद हो सकती हैं।
मांधना एडिलेड स्‍ट्राइकर्स की WBBL की बड़ी टिकट प्री ड्राफ़्ट साइन हैं। वहीं न्‍यूज़ीलैंड की कप्‍तान सोफ़ी डिवाइन भी मेलबर्न रेनेगेड्स के पहले कुछ मैचों में नहीं खेल सकती हैं।
महिला चैंपियनशिप तालिका में न्‍यूज़ीलैंड की टीम 18 में से आठ मैच जीतकर भारत से नीचे, छठे स्थान पर है। सीधे क्वालिफ़ाई करने के लिए न्‍यूज़ीलैंड के लिए यह अहम सीरीज़ है।
अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्‍व कप के लिए मेज़बान समेत शीर्ष पांच टीम सीधे एंट्री पाएंगी। दो अन्‍य टीम ग्‍लोबल क्‍वालिफ़ायर से पहुंचेंगी। जबकि अन्‍य स्‍थान के लिए चैंपियनशिप में नीचे रहने वाली चार टीम और चार एसोसिएट टीम टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी।
न्‍यूज़ीलैंड ने भारत में अपना पिछला वनडे जून 2015 में खेला था। तब न्‍यूज़ीलैंड ने सीरीज़ को 1-0 से जीता था। [6:34 PM, 10/8/2024] Nikhil Sharma: ok

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं।