मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

रणजी ट्रॉफ़ी के बाद संन्यास लेंगे ऋद्धिमान साहा

साहा भारत के लिए भी 40 टेस्ट खेल चुके हैं

Wriddhiman Saha met Sourav Ganguly during the Ranji Trophy, Bengal vs Kerala, Ranji Trophy 2024-25, Kolkata, 1st day, October 26, 2024

गांगुली के साथ साहा (फ़ाइल फ़ोटो)  •  PTI

भारत और बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा इस साल के रणजी ट्रॉफ़ी के बाद संन्यास ले लेंगे। भारत के लिए 40 टेस्ट खेल चुके साहा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी।
साहा फ़िलहाल बेंगलुरु में हैं और कर्नाटक के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफ़ी चौथे राउंड के मैच की तैयारी कर रहे हैं। संन्यास लेने के बाद वह कोचिंग में संभावनाएं तलाश सकते हैं।
2014 में एमएस धोनी के संन्यास लेने के बाद साहा भारत के नियमित टेस्ट विकेटकीपर बने और दिसंबर 2021 में भारत के लिए आख़िरी बार कोई टेस्ट मैच खेला। हालांकि ऋषभ पंत के उभार के बाद भारतीय टीम उनसे आगे बढ़ गई।
साहा के मेंटोरशिप में युवा अभिषेक पोरेल बंगाल के तीनों फ़ॉर्मेट के नियमित विकेटकीपर बनकर उभरे हैं और फ़िलहाल वह इंडिया ए की योजनाओं का भी हिस्सा हैं। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें IPL 2025 के लिए रिटेन भी किया है।
वहीं अगर साहा के IPL भविष्य की बात की जाए तो यह बहुत कम ही संभावना है कि वह IPL नीलामी का हिस्सा लेंगे। वह 2008 से लगातार IPL का हिस्सा हैं और आख़िरी बार 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे।

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं