मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच पहले टेस्ट में होगा आराम का दिन

18 सितंबर को शुरू होगा टेस्‍ट, राष्‍ट्रपति चुनाव के चलते 21 सितंबर को होगा आराम का दिन

Sri Lanka struck early on the fifth morning, Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd Test, Chattogram, 5th day, April 3, 2024

18 सितंबर से न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ पहला टेस्‍ट खेलेगी श्रीलंका की टीम  •  Getty Images

श्रीलंका और न्‍यूज़ीलैंड के बीच 18 सितंबर से गॉल में खेले जाने वाला टेस्‍ट छह दिन का होगा, जहां पर 21 सितंबर को राष्‍ट्रपति चुनाव के चलते आराम का दिन होगा। इस सीरीज़ में दो टेस्‍ट खेले जाएंगे, जो 2023-25 विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र का हिस्‍सा है।
2008 में ढाका में हुए बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका टेस्‍ट के बाद से यह पहला मौक़ा है जब टेस्‍ट मैच में एक दिन आराम का रखा गया है, तब भी चुनावों के चलते एक दिन आराम का रखा गया था।
श्रीलंका में पिछली बार आराम का दिन दिसंबर 2001 में रखा गया था जब बुद्ध‍िस्‍थों के किसी त्‍योहार की वजह से सार्वजनिक अवकाश रखा गया था, यह टेस्‍ट ज़‍िम्‍बाब्‍वे के ख़‍िलाफ़ खेला गया था। धीरे-धीरे लुप्त होने से पहले, 1990 के दशक में इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में रविवार को आराम का दिन माना जाता था।
न्‍यूज़ीलैंड और श्रीलंका पिछली बार 2023 में टेस्‍ट सीरीज़ खेले थे, जहां पर न्‍यूज़ीलैंड ने अपने घर में 2-0 से जीत दर्ज की थी। पिछली बार न्‍यूज़ीलैंड ने 2019 में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां टेस्‍ट सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ रही थी और टी20आई सीरीज़ उन्‍होंने 2-1 से जीती थी।
न्‍यूज़ीलैंड की टीम ग्रेटर नोएडा में अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ एक टेस्‍ट खेलने के बाद श्रीलंका जाएगी। यह साल समाप्‍त होने से पहले न्‍यूज़ीलैंड भारत और इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ भी सीरीज़ खेलेगी। इसके बाद श्रीलंका, न्‍यूज़ीलैंड के दौरे पर जाएगी जहां पर तीन टी20आई और तीन वनडे खेले जाएंगे।