रवि शास्त्री: डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल में गेंदबाज़ी क्रम पर निर्भर करेगा किशन या भरत का चयन
पूर्व कोच ने यह भी बताया कि रवि अश्विन या उमेश यादव में से किसी एक को मिलेगी टीम में जगह
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
02-Jun-2023
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फ़ाइनल के दौरान भारत के लिए किसे विकेट कीपिंग करनी चाहिए? इसके लिए भारत के पास दो अनुभवहीन उम्मीदवारों का विकल्प है - केएस भरत और इशान किशन। भरत ने केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं और किशन ने अभी तक इस प्रारूप में पदार्पण नहीं किया है। रवि शास्त्री को लगता है विकेटकीपिंग विकल्प के चयन में पिच और मौसम दोनों का अहम योगदान रहने वाला है।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए शास्त्री ने कहा कि भारत को अपनी गेंदबाज़ी आक्रमण की संरचना के आधार पर विकेटकीपर चुनना चाहिए। फ़रवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घर पर खेले गए टेस्ट सीरीज़ में भारत ने भरत को खेलने का मौक़ा दिया था। शास्त्री ने कहा कि अगर ओवल में भारत दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरता है तो एक बार फिर से भरत का ही चयन होगा।
शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत किस विकेटकीपर का चयन करेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि टीम में कौन-कौन खेल रहा है। अगर दो स्पिनर खेल रहे हैं तो शायद भरत टीम में होंगे, लेकिन अगर चार सीमर और एक स्पिनर खेल रहे हैं तो किशन को मौक़ा मिल सकता है।"
शास्त्री के पास एक कोच के रूप में डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल का अनुभव है। साथ ही वह परिस्थितियों (मौसम और पिच) के प्रभाव से अवगत हैं। दो साल पहले उनके भारतीय पक्ष ने साउथेम्प्टन में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनरों को चुना था। जहां बादलों से घिरे मैदान ने स्पिन के प्रभाव को लगभग मैच से ख़त्म कर दिया था। उस मैच में आर अश्विन ने दो पारियों में 25 ओवरों में सिर्फ़ 45 रन देकर चार विकेट ज़रूर चटकाए थे लेकिन रवींद्र जाडेजा ने मैच में सिर्फ़ 15.2 ओवर की गेंदबाज़ी की थी। वहीं पांच सीम गेंदबाज़ों के साथ न्यूज़ीलैंड ने उस फ़ाइनल को आठ विकेट से जीत लिया था।
टीम चयन के बारे में बात करते हुए शास्त्री ने आगे कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि आपने पिछली बार के डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल से क्या सीखा है।आपको ऐसी टीम चुननी है जो परिस्थितियों के अनुकूल हो। पिछली बार साउथेम्प्टन में मौसम काफ़ी ख़राब था। इसलिए मैं पहले 12 खिलाड़ियों का चयन करूंगा। रोहित [शर्मा], शुभमन [गिल], [चेतेश्वर] पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, [रवींद्र] जाडेजा, मोहम्मद शमी, [मोहम्मद] सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन और उमेश यादव। यह मेरे बारह खिलाड़ी होंगे।"
" इसके बाद परिस्थितियों के आधार पर अगर चार तेज़ गेंदबाज खेल रहे हैं, तो यह उमेश और शार्दुल होंगे जो सिराज और शमी के साथ खेलेंगे। अगर धूप खिली है, तो अश्विन, जडेजा, शार्दुल, शमी और सिराज मेरे टीम में होंगे।"