मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

इस तरह से भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंच सकता है

भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ़्रीका अभी भी फ़ाइनल की दौड़ में बने हुए हैं

Rohit Sharma won the toss on his return to the India side, Australia vs India, 2nd Test, Adelaide, 1st day, December 6, 2024

भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीनों मैच जीत जाता है तो उनका काम आसान हो जाएगा  •  Associated Press

वर्तमान विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) चक्र के 10 टेस्ट बचे हैं। कई टीमें अब भी फ़ाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं। हालांकि अब भी किसी टीम का फ़ाइनल में पहुंच पाना सुनिश्चित नहीं है। आइए देखते हैं कि किस टीम के पास फ़ाइनल में पहुंचने का सबसे अच्छा मौक़ा है।
साउथ अफ़्रीका
प्रतिशत: 63.33, बचे हुए मैच: पाकिस्तान (2 घरेलू)
साउथ अफ़्रीका ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2-0 की सीरीज़ जीत के साथ WTC तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है। फ़ाइनल में स्थान सुरक्षित करने के लिए उन्हें पाकिस्तान के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ के दो में से केवल एक टेस्ट जीतने की ज़रूरत है, जो इस महीने के अंत में शुरू होगी।
यदि सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर रहती है, तो उनका प्रतिशत 61.11 होगा, और केवल भारत या ऑस्ट्रेलिया ही उन्हें पीछे छोड़ पाएंगे। अगर दोनों टेस्ट ड्रॉ होते हैं, तो उनका प्रतिशत 58.33 होगा। ऐसी स्थिति में भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराता है और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में दोनों टेस्ट जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया (60.53%) और भारत (58.77%) साउथ अफ़्रीका से आगे निकल सकते हैं।
वहीं अगर साउथ अफ़्रीका 0-1 से हारता है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया अपने बचे हुए पांच में से केवल दो टेस्ट जीते या भारत ऑस्ट्रेलिया में तीन में से केवल एक टेस्ट जीते और एक ड्रॉ करें।
श्रीलंका
प्रतिशत: 45.45, बचे हुए मैच: ऑस्ट्रेलिया (2 घरेलू)
भले ही श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट जीत ले, लेकिन उनका प्रतिशत 53.85 तक ही पहुंच पाएगा।इसके बाद उन्हें दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा। यह लगभग तय है कि साउथ अफ़्रीका और भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक इस स्कोर को पार कर सकता है। ऐसा होने के लिए भारत को एक जीत और एक ड्रॉ चाहिए, जबकि ऑस्ट्रेलिया को दो जीत की आवश्यकता होगी। यदि साउथ अफ़्रीका पाकिस्तान से दोनों टेस्ट हारता है और ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज़ जीतता है, तो श्रीलंका के लिए मौक़ा बन सकता है।
भारत
प्रतिशत: 57.29, बचे हुए मैच: ऑस्ट्रेलिया (3 विदेशी धरती पर) फ़ाइनल में स्थान सुनिश्चित करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया में अपने तीन टेस्ट में से दो जीत और एक ड्रॉ चाहिए। इससे उनका प्रतिशत 60.53 होगा और वे साउथ अफ़्रीका के बाद दूसरे स्थान पर रहेंगे। इसके बाद यदि ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को 2-0 से हरा भी देता है तो उनके पास सिर्फ़ 57.02 प्रतिशत ही होंगे। यदि भारत 3-2 से सीरीज़ जीतता है, तो उनका प्रतिशत 58.77 होगा। इसके बाद यदि ऑस्ट्रेलिया 1-0 से श्रीलंका को हराकर भारत से पीछे रह सकता है। यदि भारत 2-3 से हारता है, तो उनका प्रतिशत 53.51 होगा। इस स्थिति में साउथ अफ़्रीका, श्रीलंका, और ऑस्ट्रेलिया सभी उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं।
अगर उस स्थिति में भी भारत फ़ाइनल में पहुंचना चाहता है तो उन्हे यह आशा करनी होगी कि साउथ अफ़्रीका दोनों टेस्ट हार जाए और ऑस्ट्रेलिया कम से कम एक मैच ड्रॉ करे।
ऑस्ट्रेलिया
प्रतिशत: 60.71,बचे हुए मैच: भारत (3 घरेलू टेस्ट), श्रीलंका (2 टेस्ट विदेश में)
फ़ाइनल में स्थान सुनिश्चित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को भारत के ख़िलाफ़ अपने तीन टेस्ट में से दो जीतने की आवश्यकता है। 3-2 की जीत के बाद भले ही वे श्रीलंका में दोनों टेस्ट हार जाएं, उनका प्रतिशत 55.26 होगा। यदि वे 2-3 से हारते हैं, तो भारत का प्रतिशत 58.77 हो जाएगा। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में दोनों टेस्ट जीतने होंगे या उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ़्रीका पाकिस्तान के ख़िलाफ़ केवल एक मैच ड्रॉ करे।
पाकिस्तान
प्रतिशत: 33.33, बचे हुए मैच: साउथ अफ़्रीका (2 विदेश), वेस्टइंडीज़ (2 घरेलू)
पाकिस्तान के पास केवल गणितीय संभावना बची है, जो साउथ अफ़्रीका के धीमी ओवर गति के कारण अंक गंवाने पर निर्भर है। भले ही वे अपने चारों मैच जीत लें, उनका प्रतिशत 52.38 होगा, जो साउथ अफ़्रीका (52.78) से थोड़ा कम रहेगा। यदि साउथ अफ़्रीका अंक गंवाता है, तो पाकिस्तान के पास अन्य टीमों के अनुकूल परिणामों के साथ दूसरा स्थान हासिल करने का मौक़ा हो सकता है।
न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, और वेस्टइंडीज़ फ़ाइनल में स्थान की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।