भारत vs पाकिस्तान, तीसरा मैच at Kandy, एशिया कप, Sep 02 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

9.53pm: आख़िरकार इस मैच में बारिश को जीत मिली है। दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ हाथ मेिला रहे हैं। मैच को रद्द कर दिया गया है। अब हमारा भी हाथ मिलाने का समय आ गया है, मिलते हैं भारत-नेपाल मैच में सोमवार को।

9.41 pm कैंडी में अभी भी बारिश हो रही है। अब अगर कम से कम इस मैच को 20-20 ओवर का होना है तो 10.27 तक यह मैच शुरू हो जाना चाहिए।

9.09 pm: मेन पिच को फिर से ढका जा रहा है। हालांकि बारिश काफ़ी धीमी है। अब से हर पांच मिनट की देरी पर लगभग एक ओवर काटे जाएंगे। पहले से ही 14 ओवर काटे जा चुके हैं।

8.50 pm: मैदान से सभी कवर्स हटा लिए गए हैं। अभी तक बारिश के कारण 1 घंटा और 29 मिनट की देरी हो चुकी है।

8.35 pm: अंपायर छाता लेकर मैदान पर आए हिए हैं। वह ग्राउंड स्टाफ़ से कुछ बात कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बारिश रूक चुकी है। साथ ही मैदान से कवर्स हटाए भी जा रहे हैं। 9 बजे अंपायर मैदान का निरक्षण करेंगे।

डीएलएस के तहत अगर ओवर कटे तो 45 ओवर में 254 का टारगेट होगा, 40 ओवर में 239 और 30 ओवर में 203 रनों का टारगेट होगा।

8.15 pm कैंडी में अभी बारिश हो रही है। दूसरी पारी के शुरू होने में अभी देर है। पूरे मैदान को कवर्स से ढका गया है। बारिश के पहले दो ब्रेक को अगर ध्यान में रखें तो शायद अब इस मैच के ओवर कटने शुरू हा जाएंगे। मैच रैफ़री जवागल श्रीनाथ ने राहुल द्रविड़ को कोई कागज़ दिया है। ऐसा हो सकता है कि यह डीएलसी शीट हो।

7.46pm: एक समय जब 15 ओवर के भीतर ही भारत के 66 रन पर चार विकेट गिर गए थे, तो लग रहा था कि भारतीय पारी 150-200 के बीच सिमट जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इशान और हार्दिक ने पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और शतकीय साझेदारी के बाद हाथ भी खोले। दोनों दुर्भाग्यशाली रहे कि शतक नहीं पूरा कर पाए। ख़ैर, बारिश से प्रभावित यह दिन पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के नाम रहा और तीनों तेज़ गेंदबाज़ शुरू से अंत तक भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान करते रहे। अंत में बुमराह ने जो हाथ दिखाए, उससे भारतीय पारी 250 के ऊपर पहुंची। हालांकि यह चुनौतीपूर्ण स्कोर साबित हो सकता है पाकिस्तानी टीम के लिए। मिलते हैं दूसरी पारी के दौरान राजन राज के साथ।

48.5
W
नसीम, बुमराह को, आउट

भारतीय पारी समाप्त हो गई है, इस बार ऑफ स्टंप पर आती लेंथ गेंद पर स्लॉग करने गए, गेंद टाइम भी हुई थी, लेकिन स्लोअर गेंद के कारण गच्चा खाए और डीप मिडविकेट पर बाउंड्री पर लपके गए

जसप्रीत बुमराह c सलमान b नसीम 16 (14b 3x4 0x6 23m) SR: 114.28
48.4
4
नसीम, बुमराह को, चार रन

बुमराह का पारी का तीसरा चौका, क्या पारी खेल रहे हैं, इस बार मिड ऑफ ऊपर था तो आगे निकले, गेंद की पिच तक आए और बोलर के ऊपर से मार दिया, बूम बूम पारी

48.3
1
नसीम, सिराज को, 1 रन

पांचवें स्टंप की बैक ऑफ लेंथ गेंद को प्वाइंट के दायीं ओर हल्के हाथों से खेल सिंगल लिया

अब सिराज आए हैं आख़िरी बल्लेबाज़ के रूप में

48.2
W
नसीम, कुलदीप को, आउट

विकेट मिल गया है नसीम को, बाहरी किनारा लगाया और रिजवान के लिए आसान कैच, बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए स्टंप की लाइन में पड़कर बाहर की ओर निकली बैक ऑफ लेंथ गेंद, उसको निक करना चाहते थे ऑफ साइड में, लेकिन बस किनारा दे पाए, आसान कैच कीपर के लिए

कुलदीप यादव c †रिज़वान b नसीम 4 (13b 0x4 0x6 21m) SR: 30.76
48.1
नसीम, कुलदीप को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप पर आई लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल खेला बैकवर्ड प्वाइंट पर

ओवर समाप्त 484 रन
भारत: 261/8CRR: 5.43 
जसप्रीत बुमराह12 (12b 2x4)
कुलदीप यादव4 (11b)
शाहीन शाह अफ़रीदी 10-2-35-4
हारिस रउफ़ 9-0-58-3
47.6
शाहीन, बुमराह को, कोई रन नहीं

इस बार एंगल से बाहर निकलती लेंथ गेंद को छोड़ा कीपर के लिए

47.5
1
शाहीन, कुलदीप को, 1 रन

ऑफ स्टंप पर आती लेंथ गेंद को हल्के हाथों से मिड ऑन पर टहला सिंगल चुराया

47.4
शाहीन, कुलदीप को, कोई रन नहीं

फुल गेंद को वापस खेला बोलर की ओर

47.3
1
शाहीन, बुमराह को, 1 रन

मिडिल-लेग की फुल गेंद को मिडविकेट की ओर हल्के हाथों से खेल सिंगल लिया, बोलर ने जाकर फील्ड किया

47.2
शाहीन, बुमराह को, कोई रन नहीं

इस बार सातवें स्टंप की फुल गेंद को फिर से स्टीयर करना चाहते थे, लेकिन बीट हुए

47.1
1
शाहीन, कुलदीप को, 1 रन

बाहर की लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोलकर स्टीयर किया थर्डमैन पर

47.1
1w
शाहीन, कुलदीप को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर की गेंद, वाइड होगा

ओवर समाप्त 475 रन
भारत: 257/8CRR: 5.46 
जसप्रीत बुमराह11 (9b 2x4)
कुलदीप यादव2 (8b)
हारिस रउफ़ 9-0-58-3
शाहीन शाह अफ़रीदी 9-2-31-4
46.6
रउफ़, बुमराह को, कोई रन नहीं

इस बार बाहरी किनारे पर बीट कराया ऑफ स्टंप के बाहर की चैनल पर आई लेंथ गेंद से

46.5
4
रउफ़, बुमराह को, चार रन

बुमराह का एक और चौका, इस बार गैप ढूंढ़ा और बाहर की फुल गेंद को ड्राइव कर दिया मिड ऑफ के बायीं ओर से, खूबसूरत चौका

46.4
रउफ़, बुमराह को, कोई रन नहीं

फुल गेंद को मिड ऑफ पर खेला

46.3
1
रउफ़, कुलदीप को, 1 रन

मिडिल स्टंप पर आई बैक ऑफ लेंथ गेंद को हल्के हाथों से मिडविकेट पर मोड़ सिंगल चुराया, बोलर ने जाकर फील्ड किया

46.2
रउफ़, कुलदीप को, कोई रन नहीं

इस बार ऑफ स्टंप की फुल गेंद को फिर से कवर में डिफेंड किया

46.1
रउफ़, कुलदीप को, कोई रन नहीं

चौथे स्टंप की फुल गेंद को कवर में धकेला

ओवर समाप्त 466 रन
भारत: 252/8CRR: 5.47 
कुलदीप यादव1 (5b)
जसप्रीत बुमराह7 (6b 1x4)
शाहीन शाह अफ़रीदी 9-2-31-4
नसीम शाह 8-0-31-1
45.6
1
शाहीन, कुलदीप को, 1 रन

सिंगल चुराया कुलदीप ने, स्टंप की लेंथ गेंद को मोड़ा था मिडविकेट की ओर और जब तक फील्डर नॉन स्ट्राइक पर थ्रो करता तब तक क्रीज़ में थे

45.5
शाहीन, कुलदीप को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद पर बीट हुए, ऑफ साइड में खेलना चाहते थे

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

एशिया कप

Super Four
टीमMWLअंकNRR
भारत32141.753
श्रीलंका3214-0.134
बांग्लादेश3122-0.463
पाकिस्तान3122-1.283
Group A
टीमMWLअंकNRR
पाकिस्तान21034.760
भारत21031.028
नेपाल2020-3.572