मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20आई at Guwahati, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Nov 28 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
तीसरा टी20आई (N), गुवाहाटी, November 28, 2023, ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
104* (48)
glenn-maxwell
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
ruturaj-gaikwad
नई
ऑस्ट्रेलिया
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2023 रन
ऑस्ट्रेलिया: 225/5CRR: 11.25 
ग्लेन मैक्सवेल104 (48b 8x4 8x6)
मैथ्यू वेड28 (16b 3x4 1x6)
प्रसिद्ध कृष्णा 4-0-68-0
अक्षर पटेल 4-0-37-1

11.07pm चलिए आज के लिए बस इतना ही। फ़िलहाल नवनीत झा और रंजीत पी की ओर से मैं देबायन सेन आपसे इजाज़त लेना चाहूंगा। मिलिएगा फिर से 1 दिसंबर को चौथे टी20आई के कवरेज के लिए।

ग्लेन मैक्सवेल हैं प्लेयर ऑफ़ द मैच: "हमें पता था ओस के होने से दूसरी गेंदबाज़ी करना कठिन है, यॉर्कर डालना मुश्किल होता है। वेड को आखिर में लेफ्टआर्म स्पिनर को पीटना था और उन्होंने यह बढ़िया किया। वेड ने बहुत अच्छी तरह अपने छोर को संभाला और मुझे अपना स्वाभाविक गेम खेलने दिया।"

ऑस्ट्रेलिया कप्तान मैथ्यू वेड : "इससे बेहतर चेज़ आप नहीं कर सकते। केन को इंजरी हुई थी और इसीलिए मैक्सवेल को आख़िरी ओवर देना पड़ा। फिर उनकी पारी। मुझे नहीं लगता 222 के बाद हम आत्मविश्वासी थे। मैं थोड़ा नाराज़ था लेकिन हमने देखा था कि ओस का असर होता है और इससे गेंदबाज़ी मुश्क़िल होती है। मैं विकेट लेने की उम्मीद कर रहा था जब आख़िरी पांच ओवर होने वाले थे। केन रिचर्डसन चोटिल हो गए थे। यह जीत बहुत ज़बरदस्त है और उम्मीद है हम अगला मैच जीतेंगे और इस सीरीज़ को आख़िरी मैच तक ले जाएंगे।"

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव : "प्लान यही था कि मैक्सी को आउट करना है। जब आप 220+ डिफ़ेंड कर रहे हों और ओस भी हो तो आपको गेंदबाज़ो को थोड़ी छूट देनी पड़ती है। मैंने ड्रिंक्स में भी कहा था कि चलो मैक्सी को आउट करते हैं। मैं अक्षर का एक ओवर रोक कर रखना चाहते था। आख़िर में ओस के चलते यह हुआ। ऋतुराज की पारी बहुत ख़ास थी। मैंने फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट में भी हमेशा कहा है कि वह पारी को बेहतरीन तरीक़े से सजाते हैं।"

ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए जेसन बेहरनडॉर्फ़ : "यह अजीब गेम था लेकिन सबसे ज़रूरी चीज़ है कि हम जीते। [अपने खेल पर] हां यह मेरे लिए अच्छा ग्राउंड रहा है, थोड़ी स्विंग मिलती है और इसका मैं फ़ायदा उठा लेता हूं। [इस सीरीज़ से टीम की उम्मीद] हम तो सीरीज़ जीतना चाहते हैं और इसके तरफ़ आज हमने पहला क़दम डाला है। हमें इसी तरह गतिशीलता को बरक़रार रखना है। प्लेयर ऑफ़ द मैच मैं मैक्सवेल को ही दूंगा क्योंकि आज उनका 100वा टी20आई भी है ऑस्ट्रेलिया के लिए।"

मैक्सवेल समेत कई खिलाड़ी अब अपने वतन लौटेंगे, लेकिन क्या यादगार पारी खेल गए हैं वह।

10.45 pm भारत को यह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन छठे विकेट की साझेदारी में भारत से कई ग़लतियां हुई। गेंदबाज़ों ने कुछ प्रेडिक्टेबल गेंदबाज़ी की, सूर्यकुमार को कवर में अपना तीसरा कैच पकड़ना चाहिए था और इशान किशन ने बड़े अहम मौक़े पर बुनियादी ग़लती से अपनी टीम को एक नो-बॉल डालने पर मजबूर किया। यानी आख़िर के दो ओवर में 47 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया ने।

19.6
4
पी कृष्णा, मैक्सवेल को, चार रन

ऑफ़ के बाहर ऑन पेस गेंद को ड्राइव कर दिया लॉन्ग ऑन की दिशा में और ऑस्ट्रेलिया को सीरीज़ में ज़िंदा रखा मैक्सवेल ने

19.5
4
पी कृष्णा, मैक्सवेल को, चार रन

धीमी गेंद, इस बार इसे डीप मिडिवकेट के बाएं तरफ़ मारकर अपना शतक पूरा कर लिया, यह दो-तीन महीने मैक्सवेल को हमेशा रहेंगे याद, हाइट के लिए नो-बॉल हो सकता था, लेकिन बाल-बाल बचे

19.4
4
पी कृष्णा, मैक्सवेल को, चार रन

एक और धीमी गेंद, भाग्यशाली रहे इस बार, बाहरी किनारा लेती गेंद डीप प्वॉइंट बाउंड्री पर गई, डीप थर्ड से फ़ील्डर दौड़ते हुए आए लेकिन रोक नहीं पाए

तीन गेंद पर 10 रन, और शतक के भी क़रीब मैक्सवेल

19.3
6
पी कृष्णा, मैक्सवेल को, छह रन

ऑफ़ के बाहर छह खिलाड़ी, धीमा वाइड गेंद और इसी गति के साथ गेंद को स्लाइस कर दिया है एक्स्ट्रा कवर पर रिंकू सिंह के ऊपर

19.2
1
पी कृष्णा, वेड को, 1 रन

लेंथ गेंद, ऑफ़ के बाहर धीमी गेंद, अच्छा इनसाइड आउट ड्राइव लेकिन टप्पे पर एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के फ़ील्डर के पास

19.1
4
पी कृष्णा, वेड को, चार रन

शॉर्ट गेंद, बैकफ़ुट पर जाकर इसे पुल कर दिया डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर, जहां फ़ील्डर नहीं हैं

ओवर समाप्त 1922 रन
ऑस्ट्रेलिया: 202/5CRR: 10.63 RRR: 21.00 • 6b में 21 रन की ज़रूरत
ग्लेन मैक्सवेल86 (44b 5x4 7x6)
मैथ्यू वेड23 (14b 2x4 1x6)
अक्षर पटेल 4-0-37-1
प्रसिद्ध कृष्णा 3-0-45-0

आख़िरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह जीवित है, भारत का ओवर रेट स्लो था, इसलिए इस ओवर में एक खिलाड़ी को अंदर होना होगा

18.6
4b
अक्षर, मैक्सवेल को, 4 बाई

रिवर्स स्वीप करने गए, तेज़ गेंद डाली लेग साइड पर, बल्लेबाज़ से मिस हुआ और किशन से भी, अक्षर इतने शुक्रगुज़ार होंगे की बाई दिया गया

18.5
1
अक्षर, वेड को, 1 रन

इस बार ऑफ़ के बाहर फ्लाइटेड गेंद को ड्राइव किया लॉन्ग ऑन की दिशा में, थोड़ी धीमी गति की गेंद थी

18.4
6
अक्षर, वेड को, छह रन

इसे स्लॉग स्वीप कर दिया डीप मिडविकेट की दिशा में, वाह क्या ओवर साबित हो रहा है यह!

18.4
1nb
अक्षर, वेड को, (नो बॉल)

इस बार हटकर ड्राइव करने गए, वाइड मिला लेकिन स्टंपिंग की अपील भी हुई है, ऑफ़ के बाहर फ़्लैट गेंद थी, ड्राइव करना चाहते थे लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में, वैसे बल्ले के नीचे से ही गुज़री थी गेंद, कोई किनारा नहीं, अब स्टंपिंग की चेक होगी, शायद किशन ने गेंद को स्टंप्स के सामने कलेक्ट किया, नॉट आउट ही रहेगा, साथ में नो-बॉल भी, मतलब फ़्री हिट

18.3
4
अक्षर, वेड को, चार रन

एक्स्ट्रा कवर के ऊपर करारा स्ट्राइक, फ़ील्डर को पार करते ही चौके की मुहर, स्पिनर के लिए आख़िर में ओवर डालना आसान नहीं

18.2
2
अक्षर, वेड को, 2 रन

शॉर्ट गेंद को पुल किया डीप बैकवर्ड स्क्वायर की दिशा में, तिलक वर्मा डीप स्क्वायर से दौड़ते हुए आए और बाउंड्री को रोका

18.1
4
अक्षर, वेड को, चार रन

हटकर मारा और एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चौका मिलेगा, बेहतरीन शुरुआत

ओवर समाप्त 186 रन
ऑस्ट्रेलिया: 180/5CRR: 10.00 RRR: 21.50 • 12b में 43 रन की ज़रूरत
ग्लेन मैक्सवेल86 (43b 5x4 7x6)
मैथ्यू वेड6 (8b)
प्रसिद्ध कृष्णा 3-0-45-0
अर्शदीप सिंह 4-0-44-1

अब अक्षर

17.6
पी कृष्णा, मैक्सवेल को, कोई रन नहीं

ऑफ़ के बाहर, शफल करके स्वीप करने गए, गेंदबाज़ ने फ़ॉलो किया, वैसे वाइड के लाइन से बाहर लेकिन अंपायर ने दिया नहीं, गेंद के ऊपर से ही निकला था बल्ला

17.6
1w
पी कृष्णा, मैक्सवेल को, 1 वाइड

शॉर्ट गेंद, वाइड मिलेगा, बहुत ज़्यादा शॉर्ट कर बैठे

17.5
1
पी कृष्णा, वेड को, 1 रन

कवर पर ड्रॉप कर दिया इस बार सूर्यकुमार ने! एक और धीमी वाइड गेंद, ड्राइव किया हवा में, कवर पर कप्तान अपने बाएं तरफ़ गए और डाइव लगाकर कैच थामना चाहा, गेंद हाथ से लगकर छिटक गई

17.4
1
पी कृष्णा, मैक्सवेल को, 1 रन

एक और धीमी गेंद, ऑफ़ के बाहर, ड्राइव करने गए, एक हाथ छूट गया, गेंद हवा में गई लेकिन लॉन्ग ऑन से काफ़ी पहले गिरी

17.3
पी कृष्णा, मैक्सवेल को, कोई रन नहीं

अंदर आती गेंद, पेस के साथ, शफल करके फ़्लिक करने गए लेकिन संपर्क नहीं लगा पाए

17.2
2
पी कृष्णा, मैक्सवेल को, 2 रन

बड़ी धीमी गेंद, ऑफ़ कटर जो डालते हैं प्रसिद्ध, फुल, ड्राइव किया डीप मिडविकेट की दिशा में, दो ले लिए

Mahipal: "भारतीय टीम का वो अंतिम ओवर जिसमें 30 रन लुटाए वो इस मैच का टर्निंग पॉइंट दोनों टीमों के लिए। अगर आस्ट्रेलियाई टीम ने उस ओवर में सिर्फ 12-13 रन लुटाए होते तो जीत की प्रबल दावेदार थी।"

17.1
1
पी कृष्णा, वेड को, 1 रन

धीमी, फुल गेंद, ड्राइव से बाहरी किनारा और गेंद गई डीप बैकवर्ड प्वॉइंट की दिशा में

Language
Hindi
जीत की संभावना
ऑस्ट्रेलिया 100%
भारतऑस्ट्रेलिया
100%50%100%भारत पारीऑस्ट्रेलिया पारी

ओवर 20 • ऑस्ट्रेलिया 225/5

ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया पारी
<1 / 3>