थ्री प्वाइंट रिपोर्ट: बुमराह और शमी की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने दर्ज की बड़ी जीत
रोहित और सूर्यकुमार की बेहतरीन बल्लेबाज़ी ने भी भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया
राजन राज
29-Oct-2023
बुमराह और शमी की शुरुआती स्पेल ने इंग्लैंड को पूरी तरह से धराशायी कर दिया था • Associated Press
विश्व कप 2023 में अपनी छठी जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने एक मुश्किल पिच पर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत तो ठीक-ठाक रही लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड के ऊपरी क्रम को पूरी तरह से धराशाई कर दिया और बाक़ी का काम रवींद्र जाडेजा और कुलदीप यादव ने कर दिया।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
जब भारतीय टीम लगातार विकेट गंवा रही थी तो रोहित शर्मा ने एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को एक ऐसे स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास किया, जहां से उनके गेंदबाज़ों को वापसी करने का मौक़ा मिल जाए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
इस मैच में मुख्यत: दो टर्निंग प्वाइंट रहे। जब भारतीय टीम 183 के स्कोर पर अपना सांतवां विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, तब सूर्यकुमार यादव और पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने वहां से भारतीय टीम को 229 के स्कोर तक पहुंचाया, जो इस लखनऊ की पिच पर एक संघर्षपूर्ण स्कोर था।
इसके बाद गेंदबाज़ी के दौरान शमी और बुमराह ने जो शुरुआत में चार झटके दिए, वहां से इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को संभलने का थोड़ा भी मौक़ा नहीं मिला और भारतीय टीम इंग्लैंड पर हावी हो गई।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस जीत के साथ भारतीय टीम का सेमीफ़ाइनल में पहुंचना लगभग तय हो चुका है। साथ ही इंग्लैंड की टीम भले ही गणितीय रूप में सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है लेकिन अब उनका रास्ता बेहद कठिन है।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं