परिणाम
78वां मैच, डंडी, June 12, 2025, विश्व कप लीग 2

नीदरलैंड्स की 4 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, नीदरलैंड्स
158* (130) & 2 catches
max-o-dowd
रिपोर्ट

मंसी की 191 रन की पारी पर भारी पड़ी ओ'डाउड की 158* रनों की पारी

नीदरलैंड्स ने हासिल किया 370 रनों का लक्ष्‍य जो वनडे इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा चेज़ है

Max O'Dowd took Netherlands home with an unbeaten 54, Nepal vs Netherlands, T20 World Cup, Dallas, June 4, 2024

Max O'Dowd ने खेली मैच जिताऊ पारी  •  AFP/Getty Images

नीदलैंड्स 374 पर 6 (ओ'डाउड 158*, निदामनुरू 51, क्रोस, शरीफ़ 3-62) ने स्‍कॉटलैंड 369 पर 6 (मंसी 191, क्रॉस 59, लेविट 2-41) को चार विकेट से हराया
मैक्‍स ओ'डाउड ने नाबाद 158 रनों की पारी खेलकर जॉर्ज मंसी की 191 रनों की पारी पर पानी फेरते हुए नीदरलैंड्स को स्‍कॉटलैंड पर एक बड़ी जीत दिलाई और विश्‍व कप लीग 2 के मुक़ाबले में वनडे इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्‍य हासिल कराया।
टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाज़ी करते हुए स्‍कॉटलैंड ने मंसी की 150 गेंद में 191 रनों की पारी की बदौलत बड़ा स्‍कोर बनाया। यह किसी ऐसोसिएट बल्‍लेबाज़ का वनडे में सबसे अधिक स्‍कोर था। उन्‍होंने 2010 में कनाडा के ख़‍िलाफ़ पॉल स्‍टर्लिंग के 177 रनों के स्‍कोर को पछाड़ा। मंसी के पास दोहरा शतक लगाने का बड़ा मौक़ा था, लेकिन वह आउट हो गए, उस समय पारी में तब भी 10 गेंद शेष थी।
कप्‍तान मैथ्‍यू क्रॉस ने 49 गेंद में 59 रनों की पारी खेली। क्रॉस और मंसी के बीच पांचवें विकेट के लिए 101 गेंद में 150 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी मदद से स्‍कॉटलैंड ने छ‍ह विकेट पर 369 रनों का स्‍कोर किया।
लेकिन ओ'डाउड कुछ और ही सोचकर उतरे थे। उन्‍होंने और माइकल लेविट ने 9.2 ओवर में ही 68 रन जोड़ दिए थे। इस बीच शेफ़यान शरीफ़ ने लेविट का विकेट निकाल लिया। दो ओवर बाद शरीफ़ ने ज़ाक लियोन कैचेट को भी चलता कर दिया, जिसके बाद स्‍कोर दो विकेट पर 75 रन हो गया। लेकिन ओ'डाउड और स्‍कॉट एडवर्ड्स ने दोबारा से चेज़ को रास्‍ते पर लाया और नीदरलैंड्स ने 21 ओवर में 143 रन बना डाले।
एडवर्ड्स और फिर वेस्ली बैरेसी के आउट होने के बाद ओ'डॉउड को तेजा निदामनुरू के रूप में एक साथी मिला। दोनों ने तेज़ी से रन बनाए और 91 गेंदों पर 101 रन जोड़े। आखिरी दस ओवरों में 91 रन की ज़रूरत थी और छह विकेट हाथ में थे। लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने निदामनुरू को खो दिया।
नोआह क्रोस ने इसके बाद 29 गेंद में 50 रनों की पारी खेली और स्‍कॉटलैंड की जीत के दरवाज़े बंद कर दिए। जब वह 48वें ओवर में आउट हुए तो नीदरलैंड्स को 15 गेंद में इतने ही रनों की आवश्‍यकता थी। अंत में ओ'डाउड ने छक्‍का लगाया और चार गेंद और चार विकेट शेष रहते अपनी टीम को जीत दिला दी।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
नीदरलैंड्स पारी
<1 / 3>

विश्व कप लीग 2

टीमMWLअंकNRR
USA20146280.758
नीदरलैंड्स24139280.165
स्कॉटलैंड20117240.886
ओमान20117240.057
कनाडा209920-0.158
नामीबिया2071314-0.544
नेपाल165912-0.138
यूएई163136-1.294