मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
24वां मैच, ग्रुप 2 (N), दुबई, October 29, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

पाकिस्तान की 5 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, पाकिस्तान
25* (7)
asif-ali
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, अफ़ग़ानिस्तान
rashid-khan
रिपोर्ट

एक ओवर में चार छक्कों के साथ आसिफ़ अली ने पाकिस्तान को दिलाई जीत

पाकिस्तान को 12 गेंदों में 24 रन की दरकार थी, 19वें ओवर में ही आसिफ़ ने लगा डाले चार छक्के

पाकिस्तान 148-5 (बाबर 51, आसिफ़ 25*, राशिद 2-26) ने अफ़ग़ानिस्तान 147-6 (नईब 35*, इमाद 2-25) को पांच विकेट से हराया
आधुनिक दौर में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की प्रतिद्वंदिता ने एक और शानदार मुक़ाबले को अंजाम दिया। हालांकि अंतिम लम्हों में अफ़ग़ानिस्तान के पास अनुभवी गेंदबाज़ों की कमी का फ़ायदा पाकिस्तान ने उठाया और मैच पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म की अर्धशतकीय पारी पर जैसे ही राशिद ख़ान ने विराम लगाया, ये साफ़ लगने लगा था कि अब पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लेकिन यहां से उन्हें एक बार फिर फ़िनिशर आसिफ ख़ान ने न सिर्फ़ निकाला बल्कि क़रीब-क़रीब सेमीफ़ाइनल का टिकट दिला दिया है।

पावरप्ले में भरपूर मनोरंजन

इससे पहले दुबई में खेले गए इस सुपर-12 के ग्रुप-2 के मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। हालांकि इस फ़ैसले ने कईयों को हैरान भी किया, क्योंकि यूएई में ज़्यादातर टीम को जीत चेज़ करते हुए ही मिल रही है। वह अलग बात है कि शुक्रवार को हुए पहले मुक़ाबले में वेस्टइंडीज़ ने डिफ़ेंड करते हुए तीन रन से बांग्लादेश को मात दे दी थी। ख़ैर, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत कुछ अलग अंदाज़ में हुई, एक के बाद एक उनके विकेट गिरते जा रहे थे लेकिन रन बनाने की गति काफ़ी तेज़ थी। पावरप्ले में जहां चार विकेट गिरे तो स्कोर बोर्ड पर अफ़ग़ानिस्तान ने 49 रन भी बना दिए थे। 10वें ओवर तक अफ़ग़ानिस्तान के पांच बल्लेबाज़ पवेलियन में आराम फ़रमा रहे थे। 13वें ओवर में टीम का स्कोर 76-6 हो गया था।

नईब-नबी की नायाब साझेदारी

एक बार लगा था कि क्या अफ़ग़ानिस्तान यहां से 100 का आंकड़ा भी पार कर पाएगी, लेकिन कप्तान मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब ने एक नाबाय साझेदारी निभाई। इन दोनों ने यहां से पाकिस्तान के गेंदबाज़ों का काउंटर अटैक करते हुए विकेट के हर तरफ़ रन बरसाए, दोनों के बीच 43 गेंदों पर 71 नाबाद रनों की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने 147-6 रन बना लिए थे।

मुजीब की कसी हुई गेंदबाज़ी

मुजीब उर रहमान ने अपनी टीम के लिए एक बार फिर नई गेंद से पावरप्ले में कमाल का प्रदर्शन किया। अपनी विविधता भरी गेंदबाज़ी से उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौक़ा नहीं दिया और मोहम्मद रिज़वान को जल्दी ही पवेलियन की राह दिखा दी थी। मुजीब ने एक छोर से लगातार अपने चार ओवर डाले और इस दौरान उन्होंने सिर्फ़ 14 रन देते हुए एक विकेट लिया था। मुजीब का जब कोटा ख़त्म हुआ था तो पाकिस्तान उस समय सात ओवर में 44-1 रन ही बना सका था।

ख़ान साहब को लाने में कर दी देर

हालांकि लग रहा था कि इस दबाव को और बढ़ाने के लिए स्टार स्पिनर राशिद ख़ान के हाथों में अब गेंद दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, शायद नबी की सोच थी कि उन्हें आगे के लिए बचाकर रखा जाए। और यहीं से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को मोमेंटम हासिल करने का मौक़ा मिल गया था। बाबर आज़म और फ़ख़र ज़मान ने इसका फ़ायदा उठाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी बना डाली थी। राशिद को 11वें ओवर में आक्रमण पर लाया गया, जहां उन्होंने पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर बाबर को एलबीडब्ल्यू कर दिया था, हालांकि बाबर ने रिव्यू लिया और पाया कि गेंद लेग स्टंप के मिस कर रही है। लेकिन अगले ही ओवर में नबी ने फ़ख़र ज़मान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद 15वें ओवर में राशिद ने मोहम्मद हफ़ीज़ को अपना शिकार बनाते हुए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 100 विकेट भी पूरे कर लिए। इसके बाद उन्होंने अपने अगले और अंतिम ओवर में बाबर आज़म को भी क्लीन बोल्ड कर दिया था। बाबर ने 47 गेंदों पर 51 रन बनाए।

फ़िनिशर आसिफ़ ने किया फ़िनिश

शोएब मलिक अभी तक क्रीज़ पर थे और कुछ अच्छे शॉट्स लगाते हुए मैच निकाल रहे थे, तभी 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर नवीन उल हक़ ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट कराते हुए पाकिस्तान के सामने समीकरण 13 गेंदों पर 25 रन कर दिया था। 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर आसिफ़ अली ने एक रन लेते हुए स्ट्राइक अपने पास रखी और अब 12 गेंदों पर जीत के लिए 24 रन की दरकार रह गई थी। 19वां ओवर करीम जनत को दिया गया, ये सोच कर कि वह आख़िरी ओवर में ज़्यादा से ज़्यादा रन डिफ़ेंड करने लिए नवीन को दें।
लग रहा था कि अभी भी अफ़ग़ानिस्तान मैच में आगे है, लेकिन आसिफ़ के इरादे कुछ और ही थे, आसिफ़ ने 19वें ओवर की पहली, तीसरी, पांचवीं और छठी गेंद पर छक्के जड़ते हुए छह गेंद पहले ही पाकिस्तान को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान अब तीन मैचों में तीन जीत के साथ ग्रुप 1 से सेमीफ़ाइनल में जाने की दहलीज़ पर आ गई है।

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
पाकिस्तान 100%
अफ़ग़ानिस्तानपाकिस्तान
100%50%100%अफ़ग़ानिस्तान पारीपाकिस्तान पारी

ओवर 19 • पाकिस्तान 148/5

पाकिस्तान की 5 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
पाकिस्तान पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप