ग्रॉस आइलेट, सुबह छह बजे (भारतीय समयानुसार)
साउथ अफ़्रीका, अफ़ग़ानितान और भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया वो टीम है जो इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में ओमान, इंग्लैंड ए नामीबिया को पटखनी दे चुकी है और अब उसके सामने स्कॉटलैंड की चुनौती है। उसकी यह जीत इंग्लैंड के लिए राहें आसान कर सकती है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की हार इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट से बाहर कर देगी।
स्कॉटलैंड इस टूर्नामेंट में नामीबिया और ओमान को हरा चुकी है। जबकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस समय वह अपने ग्रुप की अंक तालिका में पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अगले दौर में पहुंचने के लिए उसे इसी स्थान पर बने रहना ज़रूरी है और अगर वह यह मैच जीत जाती है तो उसे अगले दौर में सीधा प्रवेश मिल जाएगा। लेकिन हारने की स्थिति में उसे इस बात पर निर्भर रहना होगा कि अगर इंग्लैंड अपना अंतिम मैच नामीबिया के ख़िलाफ़ जीत जाती है तब उसकी जीत का अंतर कितना कम या ज़्यादा रहता है। हालांकि इंग्लैंड का मैच स्कॉटलैंड के अंतिम मैच से पहले ही खेला जाना है, ऐसे में उसे ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हारने की स्थिति में भी मार्जिन ज्ञात होगा।
नेथन एलिस और मार्क वॉट पर रहेंगी नज़रें
नेथन एलिस को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलने का मौक़ा नहीं मिला था। एलिस ने अब तक मिले अवसरों को बहुत अच्छी तरह से भुनाया है और स्कॉटलैंड को विशेषकर उनके यॉर्कर लेंथ से बचना होगा।
पिछले टी20 वर्ल्ड कप में
मार्क वॉट ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अपनी गेंदबाज़ी से काफ़ी प्रभावित किया था। बाएं हाथ के स्पिनर वॉट मैच के किसी भी चरण में गेंदबाज़ी कर सकते हैं और ओमान के ख़िलाफ़ उन्होंने नई गेंद के साथ गेंदबाज़ी भी की थी। हालांकि डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की बाएं हाथ की जोड़ी को देखते हुए स्कॉटलैंड उनका बाद में इस्तेमाल कर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), जॉश इंग्लस, ऐश्टन एगार, नेथन एलिस, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, ऐडम ज़ैम्पा, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड
स्कॉटलैंड : रिचर्ड बेरिंग्टन (कप्तान), ब्रैडली करी, मैथ्यू क्रॉस, क्रिस ग्रीव्स, जैक जार्विस, माइकल जोंस, चार्ली टैर, ब्रैंडन मक्मलेन, जॉर्ज मंसी, माइकल लीस्क, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील, साफ़्यान शरीफ़, क्रिस सोल, ऑली हेयर्स