मिडविकेट के बीच से मार दिया और भारत हुए विश्व कप से बाहर
भारत महिला vs साउथ अफ़्रीका महिला, 28वां मैच at Christchurch, महिला विश्व कप, Mar 27 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
साउथ अफ़्रीका महिला की 3 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी
9.52 pm चलिए यह तो हो गया भारत के विश्व कप अभियान की समाप्ति, लेकिन क्रिकेट जारी है। अब से कुछ ही देर में सुपर संडे डबल हेडर होगा आईपीएल में। तब तक नवनीत झा और मेरी तरफ़ से आप सबको हैप्पी संडे। देखते रहिए, समर्थन कीजिए टीमों का और अपना ख़्याल रखिए।
सुने लूस: "हम मिनॉन की बल्लेबाज़ी से बहुत प्रोत्साहित हैं। समीफ़ाइनल इसी मैदान पर है और यह मुक़ाबला उसके लिए अच्छा अभ्यास था। लॉरा बहुत अच्छा खेली और लारा ने भी बहुत अच्छी साझेदारी निभाई। सारे बल्लेबाज़ों ने योगदान दिया और यह ज़रूरी था। हमने काफ़ी क्लोज़ मुक़ाबले जीते हैं और यह संतोषजनक बात है।"
मिताली राज: "लड़कियों ने पूरी मेहनत की। यह गेम क्रिकेट के लिए बढ़िया है और मैं बहुत ख़ुश हूं अपनी टीम से। मुझे लगा 275 हम डिफ़ेंड कर सकते थे। झूलन तो अनुभवी हैं ही लेकिन इससे युवा खिलाड़ियों को मौक़ा मिला। आगे बढ़ना कुदरत का दस्तूर है और हमें भी आगे बढ़ना पड़ेगा।"
9.43 pm पुरस्कार समारोह कुछ ही देर में। वैसे मैं अपने दो भविष्यवाणियों पर बरक़रार हूं - कि भारत अगर पांचवे या छठे स्थान पर फ़िनिश करे तो यह अतिशोक्ति नहीं बल्कि बताता है महिला क्रिकेट में कितनी गहराई है फ़िलहाल। दूसरा यह की इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराने की क्षमता केवल भारत में है...
आख़िरी ओवर में शायद यह ख़िताब उन्होंने हरमनप्रीत कौर के हाथों से छीन लिया, और साथ ही भारत का सेमीफ़ाइनल में स्थान भी
मिनॉन डुप्री को मिला प्लेयर ऑफ द मैच, बोली "मैं बहुत भाग्यशाली थी और आज मैच जिताना बहुत ख़ास था। मरीज़ान और मैं यही सोच रहे थे कि गेम को डीप ले जाए और क्लोई को मौक़ा दें।"
सो 2022 के विश्व कप में सेमीफ़ाइनल लाइनअप रहेगा ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ़्रीका बनाम इंग्लैंड
9.34 pm इसे कहते है क्रिकेट। इसे कहते है जीवन। भारत आत्म-चिंतन में सोचेगा कि 20-25 रन अतिरिक्त बनाए होते तो क्या होता? अगर डुप्री को दो जीवनदान नहीं दिए होते तो क्या होता? अंत में वेस्टइंडीज़ की अच्छी शुरुआत उनके काम आई, और यह यक़ीनन झूलन गोस्वामी और शायद मिताली राज के लिए बह आख़िरी मौक़ा था विश्व कप जीतने का!
ड्राइव किया और मिड ऑफ़ पर हरमनप्रीत के पास सिंगल चुरा लिया
शबनिम हैं स्ट्राइक पर, हालांकि दौड़ा रन काउंट नहीं हुआ
आगे बढ़ते हुए खेला और लॉन्ग ऑफ़ पर हरमनप्रीत ने कैच लपक लिया! अच्छी ललचाती गेंद थी और डुप्री से निमंत्रण को नाकारा नहीं गया, ओह यह क्या नो बॉल! बहुत क़रीबी मामला लेकिन भारत की गेंदबाज़ी पारी में शायद पहली ऐसा ग़लती
लेंथ गेंद को पंच किया लॉन्ग ऑफ पर
ओवर द विकेट ही रहेंगी लेफ्ट हैंडर के लिए
आगे बढ़ते हुए खेला शॉर्ट मिडविकेट के निकट
रन आउट हुईं है तृषा लेकिन डुप्री का अर्धशतक भी पूरा हुआ है, पुश किया था लॉन्ग ऑन की दिशा में और वहां हरमनप्रीत से फंबल ज़रूर हुआ लेकिन रिटर्न अच्छा था और दीप्ति ने अंडरआर्म के ज़रिए रन आउट किया
कलाई के सहारे मोड़ा स्क्वायर लेग की दिशा में
आख़िरी ओवर की ज़िम्मेदारी दीप्ति शर्मा पर
विश्व कप का लीग स्टेज अब आख़िरी ओवर में फ़ैसला करेगा कि चौथा सेमीफ़ाइनलिस्ट कौन है... और हां, प्वाइंट पर सिंगल
फ्लिक किया लॉन्ग ऑन की दिशा में
आगे बढ़ते हुए ड्राइव और लॉन्ग ऑन पर स्मृति ने गोता लगाते हुए बॉउंड्री रोका
फुल गेंद को मिडविकेट की तरफ़ खेला
आगे बढ़ते हुए लॉन्ग ऑन की क्षेत्र में धकेला
फ्लिक किया स्क्वायर लेग की तरफ
भारत को जीवित रहने के लिए अब एक अहम ओवर...लगता है राजेश्वरी को मिलेगी
लेंथ और हल्के हाथो से मिडविकेट में खेला और एक रन चुराया
तेज़ प्रहार लेकिन डीप मिडविकेट की दिशा में
फिर से मिडविकेट की दिशा में पुश
फुल पर लिया और मिडविकेट की दिशा में खेला
फुल टॉस और लॉन्ग ऑफ़ पर धकेला इसे
फुल गेंद पर लेग साइड वाइड हो सकता है, डायरेक्ट हिट लगा है शॉर्ट फ़ाईन से लेकिन बल्लेबाज़ सुरक्षित थी
इस बार ड्राइव के प्रयास में वापस राजेश्वरी की ओर खेल बैठी और आसान रिटर्न कैच! क्या यह कहानी में एक और ट्विस्ट? एक जीवनदान कह सकते हैं फ़िलहाल, आगे आई थी लेकिन शायद गेंद के पिच पर नहीं पहुंच पाई थी