तीसरे दिन बांग्लादेश ए के बल्लेबाज़ों का रहा दबदबा
इंडिया ए अब भी 181 रन से आगे
मोहम्मद इसाम
01-Dec-2022
ज़ाकिर हसन 82 रन पर नाबाद हैं • Bangladesh Cricket Board
बांग्लादेश ए 112 और 172/1 (ज़ाकिर 81*, शांतो 56*), इंडिया ए 465/5 से 181 रन पीछे
इंडिया ए के ख़िलाफ़ चल रहे अनाधिकृत टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश ए ने वापसी करते हुए दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 172 रन बना लिए हैं। ज़ाकिर हसन 81 और नाजमुल हुसैन शांतो 56 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 101 रन की साझेदारी हुई। फ़िलहाल बांग्लादेश की टीम मेहमान से 181 रन पीछे है।
तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने 404 रन पर पांच विकेट से आगे खेलते हुए अगले 15 ओवर में 61 रन जोड़े और 465 पर पारी को घोषित किया।
विकेटकीपर बल्लेबाज़ उपेंद्र यादव ने 105 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। तिलक वर्मा 100 गेंदों में 33 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए।
इसके बाद बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ों ज़ाकिर और महमुदुल हसन जॉय ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। जॉय 21 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार का शिकार हुए। लेकिन ज़ाकिर एक छोर पर टिके रहे। शांतो ने उनका बेहतरीन साथ देते हुए 124 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल हैं।
बांग्लादेश ए अब भी 181 रन से पीछे है और आख़िरी दिन का खेल बचा हुआ है।
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं