लेग स्टंप उखाड़ दिया है हर्षल ने, आख़िरी गेंद थी ओवर की, एक दम जड़ में डाली गेंद, कोई चारा नहीं था पार्किंसन के पास, सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लिया है भारत ने
इंग्लैंड vs भारत, दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Birmingham, इंग्लैंड में भारत, Jul 09 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए इतना ही, दीजिए हमें इज़ाज़त। शुभ रात्रि।
बतौर भारतीय कप्तान, सभी प्रारूपों को मिलाकर रोहित शर्मा की यह लगातार 19वीं जीत थी। केवल रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान लगातार 20 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है।
भुवनेश्वर कुमार, प्लेयर ऑफ़ द मैच: "जब गेंद स्विंग होती है, तो आप निश्चित रूप से आनंद लेंगे। पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड में गेंद से ज़्यादा मदद नहीं मिली है, लेकिन इस साल मदद है। सफ़ेद गेंद से स्विंग मिलना पावरप्ले में गेंदबाज़ी करने वाले तेज़ गेंदबाज़ के लिए अच्छी चीज़ है। बल्लेबाज़ों को अपने मौक़े भुनाने होंगे। हम जानते हैं कि बटलर एक ख़तरनाक खिलाड़ी है। अगर गेंद स्विंग करती है तो मैं विकेट के लिए जाता हूं और यह काम करता है। यदि गेंद स्विंग करती है, तो यह आपको किसी विशेष बल्लेबाज़ के ख़िलाफ़ कुछ अलग करने के लिए प्रेरित करती है। ईमानदारी से कहूं तो मैं चोटों के बारे में बात नहीं करना चाहता। अगर कोई मुझसे भारत में ऐसा ही पूछता है, तो मैं उसका जवाब नहीं देता। सॉरी।
रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान: हमें पता है कि इंग्लैंड की टीम कितनी अच्छी है, सिर्फ़ इंग्लैंड में ही नहीं। जब आप जीतते हैं तो यह हमेशा अच्छा लगता है। यह टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है, जो बहुत महत्वपूर्ण है। हम इसे आगे जारी रखने की कोशिश करेंगे और आगे क्या होगा उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जाडेजा ने दबाव में शानदार पारी खेली, उसने इस मैदान में अपने शतक के अनुभव के साथ शांत और अच्छी पारी खेली।
जॉस बटलर, इंग्लैंड के कप्तान: यह निराश करने वाला है। हमने अच्छी गेंदबाज़ी की, ग्लीसन ने डेब्यू पर बेहतरीन गेंदबाज़ी की, लेकिन हम परिणाम से निराश हैं। मुझे नहीं लगता कि पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला करने के बाद हमने अच्छा खेला। क्रिस जॉर्डन हमेशा कठिन ओवर डालता है और वह स्वभाविक रूप से दबाव में रहता है। वह अधिकांश समय अच्छा करता है, बहुत खुश हूं मैं उसके लिए।
17:52 pm भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लगातार चौथी टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ अपने नाम कर ली है, वो भी एक मैच के रहते ही। क्या शानदार गेंदबाज़ी की भारतीय गेंदबाज़ों ने, पहले पावरप्ले में अपना दबदबा बनाए रखा और फिर मिडिल ओवरों में भी अपनी पकड़ नहीं छूटने दी। भुवनेश्वर और बुमराह ने पावरप्ले में ही इंग्लैंड की कमर तोड़ थी।
यॉर्कर गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर भारतयी कप्तान सिंगल नहीं देना चाहते थे, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर सिंगल मिल गया इंग्लैंड को, शॉर्ट थर्डमैन के तरफ गई गेंद
ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर गेंद, बल्ले पर लगकर वहीं रही गेंद
स्कूप करना चाहते थे, बीट हुए, ऑफ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद
इस बार फुल टॉस कर बैठे हर्षल, ऑफ स्टंप के बाहर, उसे जोरदार शॉट लगाया विली ने कवर के ऊपर से
चहलकदमी कर ऑफ साइड में आए विली, हर्षल ने गेंद को बाहर डाला, बल्लेबाज़ ने स्लाइस किया गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट फील्डर के ऊपर से
छोगाराम : "मुझे लगता है आज जो इंडिया की प्लेइंग 11 परफेक्ट है वर्ल्ड कप टी 20 का आपको क्या लगता है???"
अंदर आती हुई लेंथ गेंद, डिफेंस किया, बल्ले पर लगकर पिच के बगल में लुढ़क कर रह गई गेंद
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर कट किया
इंग्लैंड की आख़िरी जोड़ी मैदान पर
120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली गई गेंद, बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, बल्ले के नीचले भाग पर लगी, मिड ऑन पर कोहली ने लपका कैच, भुवनेश्वर के नाम तीसरी विकेट
गुड लेंथ गेंद को ऑफ साइड में खेला रन के लिए नहीं
वाह! बढ़िया कट शॉट, जगह उतनी थी नहीं, फिर भी उसे प्वाइंट के बगल से निकाल दिया
लेंग स्टंप पर गेंद कमर तक आई, जोरदार प्रहार किया लेकिन, वाइड फाइनलेग मौजूद
भुवी लौटे
गुड लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप पर कट किया बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में
इस बार छक्के के लिए पुल किया विली है ने, छोटी गेंद बाएं कंधे पर स्क्वेयरलेग के ऊपर से खेला कोई नहीं वहां
छोटी पटकी हुई गेंद, पुल किया बल्ले पर सही से आई नहीं गेंद, मिडऑन आगे था इसलिए चौका मिलेगा
एक ही छोर पर खड़े हो गए दोनों बल्लेबाज़, शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को वाइड मिडविकेट पर खेलकर दूसरा रन लेना चाहते थे जॉर्डन, विली ने उनकी ओर देखा ही नहीं, नॉनस्ट्राइक पर बाक़ी का काम पूरा किया रोहित ने
सीधा मिड ऑफ पर मार बैठे रोहित के हाथ में, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद, बल्ले पर सही से आई नहीं थी, क्या सीरीज़ गुज़र रही है कुंग फ़ू पंड्या के लिए
स्लोअर गेंद क्या कैच पकड़ेंगे विराट? बाउंड्री बड़ी है उधर, जी नहीं छक्का चला गया, शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को पुल किया था मोईन ने
फिर से छोटी गेंद, लेग स्टंप पर पुल किया मिडविकेट पर
रूम बनाना चाहते थे मोईन अली, जाडेजा ने फॉलो किया लेकिन मोईन ने उनके सर के ऊपर से खेल दिया छक्के के लिए
ओवर 17 • इंग्लैंड 121/10