बोल्ड और भारत ने मैच 200 रन से जीता! ऐसा लग रहा था सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ होंगे कुलदीप यादव, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने उनके नाक के नीचे से वह सम्मान छीन लिया। फुल और सीधी गेंद, शायद थोड़ा अधिक गति के साथ भी, और सीधा ड्राइव लगाने चले थे सील्स लेकिन उनमें वह क्षमता कहां, गेंद जाकर टकराई स्टंप से
वेस्टइंडीज़ vs भारत, 3rd ODI at Tarouba, वेस्टइंडीज़ बनाम भारत, Aug 01 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
5.22 pm ट्रॉफ़ी सीधे मुकेश कुमार के हाथ में थमाई गई है। इसी के साथ वनडे सीरीज़ के कवरेज की हुई समाप्ति। ठीक दो दिन बाद इसी मैदान पर टी20 सेरीज़ का आग़ाज़ होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से होगा। तब तक रणजीत, राजन और मुझे दीजिए इजाज़त, नमस्कार और शुभ रात्रि।
भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या: "यह एक ख़ास जीत है। मुझे बतौर कप्तान ऐसे मैच पसंद हैं जहां कोई चीज़ दांव पर हो। जिस तरह टीम ने चरित्र दिखाया और मैच को एन्जॉय भी किया, वह बढ़िया था। प्रेशर के अलावा आप हीरो नहीं बन सकते। [विराट और रोहित को आराम] यह दो बहुत अहम हिस्सा हैं लेकिन उनको विश्राम देने से ऋतु या अक्षर को मौक़े मिले। आप किसी भी परिस्थिति में बाहर आकर मज़े के साथ खेलना चाहते हैं। [उनकी धीमी शुरुआत पर] विकेट में थोड़ी हरकत थी और समय लेना था। कुछ दिन पहले विराट से अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे 7-8 साल से देखा है और उनकी सलाह थी कि मैं विकेट पर थोड़ा समय बिता लूं। मैं उनके इस सलाह का आभारी हूं। गेंद थोड़ी हरकत करती रही और ऐसे में अगर आप 350 बना देते हैं तो आप जानते हैं कि क़िस्मत आपके साथ रही तो आप मैच जीत सकते हैं। पावरप्ले में ही हमने मैच जीत लिया था। वेस्टइंडीज़ शायद थोड़ी देर से जागे। यह स्टेडियम अच्छा है। वेस्टइंडीज़ में आयोजन बेहतर हो सकता है। पिछली साल भी कुछ ग़लतियां हुईं थी। लेकिन वैसे यहां खेलने में मज़ा आया। [रोहित को कितना श्रेय मिलेगा] वह पूरा श्रेय ले सकते हैं।"
वेस्टइंडीज़ के कप्तान शे होप : "आप सोच कर टॉस के बारे में पुनर्विचार कर सकते हैं लेकिन मैं इसे नहीं बदलता। हमने काफ़ी कैच छोड़े नहीं तो मैच अलग होता। हमने सही एरिया में गेंद को नहीं रखा। हमें 350 भी इस विकेट पर चेज़ करना चाहिए थे। हममें विश्वास थी कि हम भी ऐसा कर सकते हैं लेकिन हमारी बुनियाद काफ़ी ख़राब रही।"
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहे इशान किशन, कहा : "मैं उतना संतुष्ट नहीं हूं। मुझे हर मैच में स्टार्ट मिला लेकिन मैं उन्हें बड़े स्कोर में परिवर्तित नहीं कर पाया। अगर आपको अच्छे विकेट मिले तो भरपूर फ़ायदा उठाना चाहिए, लेकिन पिछले मैच को भुलाना पड़ता है। मैंने वही करने की कोशिश की। [शुभमन] वह बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और गेंद को बल्ले के बीच से मारते हैं। देखकर मुझे भी भरोसा मिलता है। इस सीरीज़ जीत से काफ़ी विश्वास मिलेगा। हमने 350 के अधिक बनाए लेकिन फिर भी फ़ील्ड पर बढ़िया लड़ाई की। यह एक अच्छा संकेत है हमारे लिए। मैंने यहां कुछ टूर्नामेंट खेले हैं तो हम विश्व कप के बारे में बहुत कुछ नहीं सोच रहे। हमें वर्तमान में रहना चाहिए।"
प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे शुभमन गिल, कहा : "मेरे लिए दौरे पर पहला अर्धशतक था। विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी लेकिन थोड़ी पुरानी होने पर गेंद को मारना कठिन था। आपको हमेशा परिस्थिति के अनुसार खेलना पड़ता है। ओपनर को अच्छी शुरुआत तो देनी ही पड़ती। पिछले मैच में भी हमने अच्छी शुरुआत की थी। आपको गेंदबाज़ों के लिए कुशन देना पड़ता है। अगर मैं अपना गेम खेलू तो बेहतर होता है।"
5.03 pm: चलते हैं प्रेज़ेंटेशन की ओर
कुछ देर में प्रेज़ेंटेशन
4.56 pm इसी के साथ भारत ने 2006 के बाद वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध हर सीरीज़ में अविजित रहने के रिकॉर्ड को बरक़रार रखा है। एकतरफ़ा मैच में हर विभाग में भारत आगे रहा आज। पहले इस सतह पर लगभग सभी बल्लेबाज़ों ने योगदान दिया, हालांकि सबसे बड़े प्रदर्शन आए शुभमन गिल, इशान किशन, संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या के बल्लों से। गेंद से मुकेश कुमार की ज़बरदस्त शुरुआत से वेस्टइंडीज़ कभी उबर नहीं पाई। कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने भी बढ़िया गेंदबाज़ी की, और वेस्टइंडीज़ के लिए गुडाकेश मोती और अल्ज़ारी जोसेफ़ की बल्लेबाज़ी एक प्रोत्साहन का स्रोत बन सकता है।
धीमी ऑफ़ कटर, इसे देर से खेला और लेग साइड में पुश किया, दूसरा रन चाहते थे लेकिन किशन ने तेज़ी से गेंद को क्लेक्ट किया
शॉर्ट गेंद, अंदर आई और बल्लेबाज़ ने छोड़ा इसे
फुल गेंद पर आगे बढ़कर रोकने गए, पैड पर लगी है, आउट भी दिया है हालांकि रिव्यू लिया है, बल्ले पर तो शायद नहीं लगी है, यही देखना होगा इम्पैक्ट कहां लगा, अंदर आती कोण से बीट हुए बल्लेबाज़, अंदरूनी किनारे को मिस किया, इम्पैक्ट पर अंपायर्स कॉल है, तो भारत ने सीरीज़ जीत लिया है, टीवी अंपायर थोड़े कंफ्यूज़ लग रहे हैं, क्योंकि निर्णय तो आउट ही था, शायद कैच की अपील थी? यह बड़ा ही अजीब मंज़र था, शायद अंपायर गफ़ टोपी पकड़ा रहे थे?
फ्लाइटेड गेंद, फिर से आगे झुकते हुए डिफ़ेंड किया ऑफ़ साइड में
आगे झुकते हुए ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को डिफ़ेंड किया
फुल गेंद, अधिक फ्लाइट और इसे ड्राइव किया गेंदबाज़ की ही दिशा में
बैकफ़ुट पर जाकर गेंद को मिडविकेट की दिशा में धकेला
स्लिप और लेग स्लिप अब
फ्लाइटेड गेंद, आगे झुकते हुए रोका, ऑफ़ स्टंप लाइन
कुलदीप यादव फिर से
शॉर्ट और वाइड, कट करने गए लेकिन बॉडी शेप पूरी तरह खो चुके थे, मिस कर दिया गेंद को
एक और शॉर्ट बॉल लेकिन मोती काफ़ी समय से डटे हैं, बैकफ़ुट पर गए और गेंद को मिडविकेट के ऊपर टपा दिया
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, अंदर आती कोण, लेग साइड में धकेला और काफ़ी अच्छे से खेला, लेग गली से दूर
एक और शॉर्ट गेंद राउंड द विकेट से, बल्लेबाज़ के दाहिने कंधे पर लगी गेंद, स्लिप और लेग गली मौजूद
इस बार नहीं बचे जोसेफ़, एक और शॉर्ट गेंद, पुल करने गए, ऑफ़ स्टंप के बाहर, निचला किनारा लिया गेंद ने और किशन ने पहले गेंद को ग्लव्स से ऊपर उछाला और फिर रिबाउंड पर आसान कैच पूरा किया, ज़िद्दी साझेदारी तोड़नी हो तो भारतीय कप्तान जानते हैं फ़ोन किसको लगाया जाए
शॉर्ट गेंद, धीमी गति, पुल करने गए जोसेफ़ लेकिन मिस कर गए
राउंड द विकेट से लेंथ गेंद, चौथे स्टंप पर, डिफ़ेंड किया कवर की दिशा में
बैक ऑफ़ लेंथ, फिर से रूम बनाकर कवर की दिशा में खेलना चाहा, गेंद गई मिडऑफ़ की दिशा में
शॉर्ट और वाइड गेंद, ऑफ़ के काफ़ी बाहर, लेकिन इतनी धीमी कि आसानी से इसे डीप प्वाइंट की दिशा में खेल दिया
लेंथ गेंद पर हटकर प्रहार, लेकिन कवर को नहीं भेद सके
लेंथ गेंद, ड्राइव किया आगे बढ़ते हुए डीप कवर की दिशा में