मैच (21)
आईपीएल (4)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
NEP vs WI [A-Team] (1)
RHF Trophy (4)
परिणाम
दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स, August 12 - 16, 2021, भारत का इंग्लैंड दौरा
364 & 298/8d
(T:272) 391 & 120

भारत की 151 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
129
kl-rahul
प्रीव्यू

इंग्लैंड को करना होगा बल्लेबाज़ी में सुधार, भारत करेगा अश्विन को खिलाने पर विचार

मेज़बान टीम को अपने दो मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों की चिंता

बड़ी तस्वीर

अगर ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के आख़िरी दिन बारिश खलल नहीं डालती तो इंग्लैंड एक शानदार जीत के साथ सीरीज़ का आग़ाज़ करने के लिए बचे हुए नौ विकेट झटक सकता था। वहीं दूसरी ओर भारत इंग्लैंड की सरज़मीं पर एक और बढ़िया जीत दर्ज करने से बस 157 रन दूर था। शायद वह उस लक्ष्य को पार कर एक रिकॉर्ड रन-चेज़ को अंजाम दे सकता था। अगर जो रूट के अलावा कोई और इंग्लैंड बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक जाता तो जीत मेज़बान टीम के पक्ष में जा सकती थी। होने को तो बहुत कुछ हो सकता था पर हुआ तो नहीं ना। ड्रॉ पर ख़त्म हुए पहले टेस्ट मैच के बाद सीरीज़ अब भी 0-0 की बराबरी पर है।
दोनों टीमों के पास चिंता के विषयों की कोई कमी नहीं है। अपने सुपरस्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी का सारा भार कप्तान जो रूट के कंधों पर आ गया है। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 35 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। डॉम सिबली ने अपना समय लिया और काफी गेंदें खेली पर वह कुछ ख़ास प्रदर्शन कर नहीं पाए।
ऐसे में टीम ने ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को टीम में शामिल किया है। साल 2019 के बाद से यह घर पर मोईन का पहला टेस्ट मैच हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो चोट से उभर रहे ऑली पोप को बाहर बैठना पड़ेगा। मेज़बान टीम के लिए मुश्किलों का सिलसिला जारी है। स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद अब अनुभवी जेम्स एंडरसन भी चोटिल हो गए हैं। टीम ने ब्रॉड के कवर के रूप में साक़िब महमूद को टेस्ट टीम में जगह दी है।
दूसरी ओर भारत भी अपनी तक़लीफों से जूझ रहा है। अपनी बल्लेबाज़ी की क्षमता के लिए आर अश्विन की जगह टीम में चुने गए शार्दुल ठाकुर चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह टीम प्रबंधन किसी तेज़ गेंदबाज़ को मौका देता है या अश्विन को यह देखने लायक होगा। साथ ही टीम को विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की अपनी वरिष्ठ बल्लेबाज़ी तिकड़ी के फ़ॉर्म की चिंता होगी।

हालिया फ़ॉर्म

इंग्लैंड : DLDLL
भारत : DLWWW

इन पर होगी नज़र

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ साउथैंप्टन में खेली 264 रनों की पारी के अलावा ज़ैक क्रॉली अपने युवा टेस्ट करियर में ज़्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए हैं। उसके बाद खेली 14 पारियों में उन्होंने मात्र एक बार 50 का आंकड़ा पार किया है। हालांकि उनकी यह पारी अहमदाबाद की मुश्किल पिच पर आई थी। इंग्लैंड का टीम प्रबंधन उन पर भरोसा करता है लेकिन क्रॉली को जल्द ही उनके भरोसे पर खरा उतरना होगा। वरना वह टेस्ट टीम में अपनी जगह खो देंगे। मोईन की वापसी का मतलब है कि डैन लॉरेंस को बाहर जाना होगा। हसीब हमीद ने अभ्यास मैच में शतक लगाया था और वह टीम में जगह बनाने के लिए उत्सुक होंगे। अगर क्रॉली ने कुछ कमाल नहीं किया तो वह ख़ुद को इंग्लैंड की टेस्ट टीम से बाहर पाएंगे।
चेतेश्वर पुजारा अपनी पिछली नौ टेस्ट पारियों में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। ट्रेंट ब्रिज की पहली पारी में वह मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरी पारी में वह 12 रनों पर खेल रहे थे जब बारिश की वजह से मैच रुका और पांचवें दिन पर खेल संभव नहीं हो पाया। पुजारा इस बल्लेबाज़ी आक्रमण का सबसे मज़बूत स्तंभ है। उनका इस तरह खराब फ़ॉर्म से गुज़रना टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता है। मध्य क्रम के बल्लेबाज़ के रूप में टीम में शामिल किए गए केएल राहुल ने पहले टेस्ट में अपने लाजवाब फ़ॉर्म का परिचय दिया और अगर वह बल्लेबाज़ी क्रम में शीर्ष क्रम से नीचे आते हैं, तो पुजारा की जगह ख़तरे में आ सकती हैं।

टीम न्यूज़

अपना 150 वां टेस्ट मैच खेलने के लिए ब्रॉड को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा। उनकी जगह मार्क वुड लॉर्ड्स टेस्ट में खेलते नज़र आएंगे। एंडरसन ने जांघ के निचले भाग की मांसपेशियों में अकड़न के कारण मैच से एक दिन पहले अभ्यास नहीं किया। उनकी जगह ब्रॉड के कवर के रूप में टीम में शामिल किए गए महमूद को अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दो साल बाद घर पर अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले मोईन की नंबर सात पर बल्लेबाज़ी करने की संभावना है।
इंग्लैंड (संभावित) : 1 रोरी बर्न्स, 2 डॉम सिबली, 3 ज़ैक क्रॉली / हसीब हमीद, 4 जो रूट (कप्तान), 5 जॉनी बेयरस्टो, 6 जॉस बटलर (विकेटकीपर), 7 मोईन अली, 8 सैम करन, 9 ऑली रॉबिन्सन, 10 मार्क वुड, 11 क्रेग ओवरटन / साक़िब महमूद
अपने बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग की चोट ने शार्दुल को दूसरे टेस्ट मैच से दरकिनार कर दिया है। गर्म मौसम के कारण उनकी जगह अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है। परंतु आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो टीम रिवर्स स्विंग का फ़ायदा उठाने के लिए इशांत शर्मा या उमेश यादव को एकादश में जगह दे सकती है। मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय है। सिराज की बाउंसर गेंद पर चोटिल होने के बाद मयंक अग्रवाल अब पूरी तरह से फ़िट हो चुके हैं पर इस समय ओपनिंग का स्थान राहुल ने अपने नाम किया हुआ है।
भारत (संभावित) : 1 रोहित शर्मा, 2 केएल राहुल, 3 चेतेश्वर पुजारा, 4 विराट कोहली, 5 अजिंक्य रहाणे, 6 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7 रवींद्र जाडेजा, 8 रविचंद्रन अश्विन / इशांत शर्मा, 9 मोहम्मद शमी, 10 मोहम्मद सिराज, 11 जसप्रीत बुमराह

पिच और परिस्थितियां

बारिश के बिना इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज़ हो सकती है भला। अच्छी ख़बर यह है कि लॉर्ड्स में मौसम गर्म रहेगा पर आकाश में थोड़े बादलों के साथ। मैच से एक दिन पहले इस पिच से टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने के संकेत मिल रहे हैं।

मज़ेदार आंकड़े

  • इस सदी में यह केवल दूसरा ऐसा मौका है जब इंग्लैंड अपने घरेलू सीज़न के पहले तीन मुक़ाबलों में जीत दर्ज नहीं कर पाया है। साल 2014 में उन्हें सीज़न के पांचवें टेस्ट मैच में जीत मिली थी।
  • इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में ग्राहम गूच को पछाड़कर दूसरे स्थान पर जाने से मात्र 14 रन दूर हैं जो रूट। साथ ही वह 9000 टेस्ट रन के आंकड़े से 113 रन पीछे हैं।
  • अगर ब्रॉड और एंडरसन दोनों नहीं खेलते हैं तो इंग्लैंड के लिए अपने दो अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ों की गैरमौजूदगी में 2007 के बाद यह केवल दूसरा घरेलू टेस्ट मैच होगा।
  • किसने क्या कहा?

    "उनके नाम कुल मिलाकर 1000 से भी ज़्यादा टेस्ट विकेट हैं। उनके ना होने से टीम को नुक्सान ज़रूर होगा। पर यह अन्य खिलाड़ियों के लिए अपनी छाप छोड़ने का बढ़िया अवसर है। हमने पहले भी पाकिस्तान सीरीज़ में देखा कि दूसरे खिलाड़ियों के लिए अवसर पैदा हुआ और उन्होंने कमाल कर दिखाया।"
    स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की चोट पर जॉनी बेयरस्टो के विचार

    वैल्केरी बेंस ESPNcricinfo में जनरल एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।

    Language
    Hindi
    मैच कवरेज
    AskESPNcricinfo Logo
    Instant answers to T20 questions
    इंग्लैंड पारी
    <1 / 3>

    आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप