मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स, August 12 - 16, 2021, भारत का इंग्लैंड दौरा
364 & 298/8d
(T:272) 391 & 120

भारत की 151 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
129
kl-rahul
रिपोर्ट

रूट के शानदार पारी के बदौलत इंग्लैंड को मिली 26 रनों की बढ़त

सिराज ने झटके चार विकेट, टेस्ट पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

स्टंप्स इंग्लैंड 391 (रूट 180*, बेयरस्टो 57, सिराज 4-94, इशांत 3-69) भारत 364 से 27 रन आगे
जो रूट ने आज एक लाजवाब पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 180 रन बनाए और इंग्लैंड को 27 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण बढ़त लेने में मदद की। उन्होंने लॉर्ड्स पर अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा और पिछले तीन मौक़ों की तरह इस बार भी उन्होंने उसे 150 से अधिक के स्कोर में तबदील किया। दिन की आख़िरी गेंद पर शमी ने जेम्स एंडरसन को आउट किया और इंग्लैंड की पारी समाप्त हुई। दूसरे छोर पर रूट नाबाद रहे।
शुक्रवार शाम को बेयरस्टो और रूट ने जिस तरह अपनी पारी को छोड़ा था, शनिवार को उन्होंने उसी अंदाज़ से उसे शुरू किया। आज का मौसम साफ़ था और परिस्थितियां बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल थी। इन परिस्थितियों का फ़ायदा उठाने में इन दोनों बल्लेबाज़ों ने कोई कसर नहीं छोड़ी और बढ़िया रन रेट के साथ रन बनाए। पहले दो सत्रों में इंग्लैंड का रन रेट 3.5 रन प्रति ओवर के क़रीब था।
तेज़ रन गति से चल रही बल्लेबाज़ी के कारण विराट कोहली को रक्षात्मक रणनीति अपनानी पड़ी। उन्होंने पहले स्क्वेयर लेग और स्वीपर कवर सीमा रेखा पर फ़ील्डर तैनात किया और रनों पर अंकुश लगाने के लिए रवींद्र जाडेजा को गेंद थमाई।
रूट ने सावधानी के साथ हुए अपने स्कोरिंग शॉट्स का चयन किया जिसमें फ़्लिक, ग्लांस और प्वाइंट क्षेत्र में कट और ड्राइव शामिल थे। नौवें विकेट के गिरने के बाद उन्होंने अपना गियर बदला और सिराज के ख़िलाफ़ एक रिवर्स रैंप और एक स्लॉग स्वीप लगाया।
रूट ने पहले बेयरस्टो के साथ 121 रनों की साझेदारी की और बाद में बटलर के साथ 54 रन जोड़े। मोईन के साथ भी उन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। कुल मिला कर रूट इंग्लैंड की सभी महत्वपूर्ण साझेदारियों का हिस्सा थे।
पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं मिलने के बाद भारत ने दूसरे सेशन में एक अलग रणनीति अपनाई। पुरानी गेंद से सिराज बेयरस्टो और रूट को लगातार बाउंसर गेंदें डाल रहे थे। रूट ने अच्छे ढंग से उन गेंदों का सामना किया लेकिन बेयरस्टो इस जाल में फंस गए और स्लिप में कोहली को आसान कैच थमा बैठे।
दूसरी नई गेंद से पहले इंग्लैंड भारत के स्कोर से 135 रन पीछे थी। नई गेंद से भारत के पास मेज़बान टीम को जल्दी समेटने का मौक़ा था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि भारतीय गेंदबाज़ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के साथ-साथ अपनी अनुशासनहीनता से जूझ रहे थे और इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने कोई गलती नहीं की।
कुछ समय बाद इशांत ने अपने अनुभव का परिचय देते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। पहले तो उन्होंने बटलर को एक शानदार इन स्विंग गेंद पर चलता किया। पारी के 91वें ओवर में बटलर कवर ड्राइव लगाने गए और बोल्ड हो गए। बाद में अपने छठे स्पेल के लिए वापस आने के बाद इशांत ने पहले मोईन को स्लिप में कैच आउट करवाया। अगली ही गेंद पर सैम करन के रूप में बल्लेबाज़ बदला लेकिन गेंद का नतीजा वहीं रहा। वह बिना खाता खोले स्लिप में लपके गए।
जब यह दोनों बल्लेबाज आउट हुए तब इंग्लैंड भारत से 23 रन पीछे था। हालांकि इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने भारत को थोड़ा और इंतजार करवाया और आधे घंटे से ज़्यादा बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी कप्तान का साथ निभाया।
इस पारी का एक और अहम पक्ष यह रहा कि भारतीय गेंदबाज़ों ने आज कुल 33 अतिरिक्त रन दिए जिसमें 17 नो बॉल शामिल थे। खैर दिन की आख़िरी गेंद पर एंडरसन आउट हुए और इंग्लैंड को 27 रनों की बढ़त मिल गई।

वरूण शेट्टी ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप