मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

श्रीलंका vs भारत, तीसरा वनडे at Colombo, SL v IND, Jul 23 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
तीसरा वनडे (D/N), कोलंबो (RPS), July 23, 2021, भारत का श्रीलंका दौरा
(43.1/47 ov) 225
(39/47 ov, T:227) 227/7

श्रीलंका की 3 विकेट से जीत, 48 गेंद बाकी (DLS प्रणाली)

प्लेयर ऑफ़ द मैच
76 (98) & 2 catches
avishka-fernando
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
124 runs
suryakumar-yadav
नई
श्रीलंका
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 398 रन • 1 विकेट
श्रीलंका: 227/7CRR: 5.82 RRR: 0.12 • 48b में 1 रन की ज़रूरत
रमेश मेंडिस15 (18b 1x4)
अकिला धनंजय5 (2b 1x4)
राहुल चाहर 10-0-54-3
चेतन साकरिया 8-0-34-2

11:50 pm कप्तान शिखर धवन को मिली वनडे सीरीज़ की ट्रॉफ़ी। टीम की प्रथा के अनुसार उन्होंने नए खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम और चेतन साकरिया के थमाई वह चमचमाती ट्रॉफ़ी। टीम फ़ोटो के लिए पोज़ कर रही है। चलिए आज के मैच से बस इतना ही। वनडे सीरीज़ के बाद आपसे फिर मुलाक़ात होगी टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में। तब तक के लिए मुझे और मेरे साथी निखिल शर्मा को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

सूर्यकुमार यादव (प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़) : मैं पिछले दो-तीन सालों से अच्छा खेल खेल रहा हूं। मैं पहले दोनों मैचों में बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहता था। पर कोई बात नहीं। टीम का माहौल बहुत सकारात्मक है। हम आने वाली टी20 सीरीज़ के लिए उत्साहित है।

अविष्का फ़र्नांडो (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : हमने दूसरे मैच में अच्छा खेल दिखाया था। अगर हम उसे जीतने में कामयाब होते तो सीरीज़ हम जीत सकते थे। मुझे प्लेयर ऑफ़ द मैच ख़िताब जीतकर बहुत खुशी हो रही है। मैंने इंग्लैंड दौरे के बाद अपनी बल्लेबाज़ी पर काम किया। हमारे पास एक युवा टीम है। मुझे लगता है कि आगे जाकर हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

दसून शनका (कप्तान, श्रीलंका) : सबसे पहले भारत को सीरीज़ जीतने की शुभकामनाएं। हमने अच्छा खेल खेला। बल्ले से हो या गेंद से, हमारे युवा खिलाड़ियों ने अपने हाथ खड़े किए। हम जितना ज़्यादा क्रिकेट खेलेंगे, उतने बेहतर होते जाएंगे। यह हमारे प्रशंसकों के लिए एक बड़ी जीत है। हम काफी समय बाद घर पर भारत को हराने में कामयाब हुए हैं। मैं हमारे सभी प्रशंसकों का धन्यवाद करता हूं।

शिखर धवन (कप्तान, भारत) : बारिश के बाद चीज़ें हमारे हित में नहीं गई। हमने मध्य ओवरों में लगातार विकेट गंवाए और 50 रन पीछे रह गए। मुझे खुशी है कि उन पांच खिलाड़ियों को अपना डेब्यू करने का मौका मिला। उनके प्रदर्शन से मैं प्रभावित हूं। हम इस लक्ष्य का बचाव कर सकते थे और जिस तरह वापसी की वह सकारात्मक बात थी। आने वाली सीरीज़ के लिए पूरा खेमा तैयार है। मैं टी20 सीरीज़ में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करूंगा।

11:30 pm एक बढ़िया जीत को अंजाम दिया मेज़बान टीम ने। बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाज़ी हो या क्षेत्ररक्षण, तीनों में टीम श्रीलंका आज भारत से बेहतर थी। सलामी बल्लेबाज़ अविष्का फ़र्नांडो और भानुका राजापक्षा के अर्धशतकों के दम पर टीम ने जीत दर्ज की। अंतिम ओवरों में लगातार विकेट खो रहा श्रीलंका का खेमा थोड़ा असमंजस में था पर रमेश मेंडिस ने अपनी छोटी पारी से जीत सुनिश्चित की।

भले ही टॉस आज उनके पक्ष में नहीं गया पर पहले गेंदबाज़ी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने अच्छी गेंदबाज़ी की। आज टीम में शामिल किए गए दोनों स्पिनरों ने 3-3 विकेट लेकर भारत की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। भारत की फ़ील्डिंग काफी निराशाजनक रही। 5 कैच छोड़े टीम ने आज। अगर आप इतने कैच छोड़ेंगे तो 10 में से 9 बार मैच का नतीजा आप के पक्ष में नहीं जाता। और आज वैसा ही हुआ। भले ही भारत को आज हार का स्वाद चखना पड़ा, 2-1 से यह वनडे सीरीज़ धवन के धुरंधरों ने अपने नाम की।

38.6
1
आर चाहर, आर मेंडिस को, 1 रन

लीजिए इसी के साथ श्रीलंका ने यह मुकाबला जीत लिया है, स्‍वीप कर दिया है, फुल लेंथ गेंद

38.5
1
आर चाहर, अकिला को, 1 रन

वाह, इस बार तो सब कुछ हवा में था, बल्‍ला भी, गेंद भी, ऑफ स्‍टंप पर लाइन, पीछे जाकर खेलने की कोशिश, गेंदबाज के पीछे की ओर हवा में गई गेंद, बल्‍ला हाथ से छूटा और सुरक्षित भी रह गए

पांच खिलाड़ी घेरे के अंदर होने थे जो थे नहीं इसीलिए नो बॉल हुई यह

38.5
5nb
आर चाहर, अकिला को, (नो बॉल) चार रन

खराब लाइन, इस तरह की फ‍िल्‍ड के साथ कैसी गेंदबाजी यह, मौका दिया हाथ खोलने का और आसान सा कवर ड्राइव, चोका

शॉर्ट लेग, लेग स्लिप, स्लिप

38.4
W
आर चाहर, सी करुणारत्ना को, आउट

लीजिए स्‍टंप हो गए हैं, बहुत अच्‍छी कीपिंग सैमसन की, ऑफ स्‍टंप के करीब लाइन, बाहर निकली गेंद, डिफेंस का प्रयास, इस बीच हल्‍का सा पिछला पैर बाहर निकला और पीछे सैमसन को स्‍टंप्‍स से गेंद टकराने का मौका मिल गया

चमिका करुणारत्ना st †सैमसन b आर चाहर 3 (10b 0x4 0x6 13m) SR: 30
38.3
आर चाहर, सी करुणारत्ना को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब लाइन, शफल किया और डिफेंस कर दिया

38.2
1
आर चाहर, आर मेंडिस को, 1 रन

स्‍वीप किया और डीप स्‍क्‍वायर लेग पर सिंगल निकाल लिया

38.1
आर चाहर, आर मेंडिस को, कोई रन नहीं

वाह, लेग स्‍टंप पर डालकर, बाहर निकाली, पैड पर लगकर पहली स्लिप के पास, एक मौका जरूर था

ओवर समाप्त 382 रन
श्रीलंका: 219/6CRR: 5.76 RRR: 1.00 • 54b में 9 रन की ज़रूरत
चमिका करुणारत्ना3 (8b)
रमेश मेंडिस13 (15b 1x4)
चेतन साकरिया 8-0-34-2
राहुल चाहर 9-0-46-2
37.6
साकरिया, सी करुणारत्ना को, कोई रन नहीं

प्‍वाइंट की दिशा में आसानी से धकेल दिया, ऑफ स्‍टंप के बाहर लाइन

37.5
साकरिया, सी करुणारत्ना को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब लाइन, गुड लेंथ, धीमी गति से, आसानी से डिफेंस कर दिया

37.4
2
साकरिया, सी करुणारत्ना को, 2 रन

पुल कर दिया है धीमी गति की बाउंसर पर, लेकिन बल्‍ले से सही संपर्क नहीं और डीप स्‍क्‍वायर लेग की ओर रन चुरा लिए

37.3
साकरिया, सी करुणारत्ना को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर धीमी गति की लोअर फुल टॉस, प्‍वाइंट की ओर धकेल दिया

37.2
साकरिया, सी करुणारत्ना को, कोई रन नहीं

अंदर आती गेंद, ऑफ स्‍टंप के बाहर से अंदर की ओर, बैक ऑफ गुड लेंथ, किसी तरह से रोका लेकिन गेंद वहीं विकेट के आस पास तैरती रही

37.1
साकरिया, सी करुणारत्ना को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, बैक ऑफ द हैंड, रोकने पर मजबूर किया

ओवर समाप्त 374 रन • 1 विकेट
श्रीलंका: 217/6CRR: 5.86 RRR: 1.10 • 60b में 11 रन की ज़रूरत
रमेश मेंडिस13 (15b 1x4)
चमिका करुणारत्ना1 (2b)
राहुल चाहर 9-0-46-2
चेतन साकरिया 7-0-32-2
36.6
आर चाहर, आर मेंडिस को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप के बाहर लाइन, लेग स्पिन, खेलने का प्रयास ही नहीं किया

36.5
2
आर चाहर, आर मेंडिस को, 2 रन

खराब लाइन, लेग स्‍टंप पर, स्‍वीप किया, वहां फाइन लेग पर साकरिया ने उठाई गेंद

36.4
1
आर चाहर, सी करुणारत्ना को, 1 रन

शफल किया ऑफ स्‍टंप पर, लाइन भी वाइड लाइन के करीब थी, यानि लगभग पांचवें स्‍टंप पर, ड्राइव कर दिया, डीप कवर की ओर

36.3
आर चाहर, सी करुणारत्ना को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब लाइन, डिफेंस को मजबूर कर दिया

36.2
W
आर चाहर, अविष्का को, आउट

विकेट ले गए हैं राहुल चाहर विकेट यहां पर, ऑफ स्‍टंप के करीब लाइन, डिफेंस की कोशिश, बल्‍ले का बाहरी किनारा और पहली स्लिप में पकड़े गए

अविष्का फर्नांडो c पृथ्वी b आर चाहर 76 (98b 4x4 1x6 172m) SR: 77.55

दो स्लिप

36.1
1
आर चाहर, आर मेंडिस को, 1 रन

बैकफुट पंच, डीप कवर की ओर खेल दिया, ऑफ स्‍टंप के बाहर लाइन

ओवर समाप्त 362 रन
श्रीलंका: 213/5CRR: 5.91 RRR: 1.36 • 66b में 15 रन की ज़रूरत
अविष्का फर्नांडो76 (97b 4x4 1x6)
रमेश मेंडिस10 (12b 1x4)
चेतन साकरिया 7-0-32-2
राहुल चाहर 8-0-42-1
35.6
साकरिया, अविष्का को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर लाइन, गुड लेंथ, डिफेंस कर दिया आसानी से

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग