मैच खत्म हो गयो भाया, डीप मिड विकेट की दिशा में गेंद को उठा कर मारा, कनेक्शन उतना सही नहीं लेकिन एक रन तो मिल ही जाएगा
CSK vs LSG, 7th Match at मुंबई, आईपीएल, Mar 31 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही, अब मुझे और मेरे साथी निखिल को इजाजत दीजिए। शुभ रात्रि।
लुईस को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है। उन्होंने कहा कि विकेट बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी बढ़िया थी। मैं बस ख़ुद पर भरोसा कर मैच को अपनी टीम के पाले में लाना चाहता था। बदोनी का आत्म विश्वास देखने लायक था। उन्होने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। आपको चीज़ो को आसान रख कर, आईपीएल जैसे बड़े स्टेज पर टीम के लिए रन बनाना चाहते हैं और मैंने ऐसा ही किया।
राहुल: बिश्नोई काफ़ी साहसी खिलाड़ी है। वह संघर्ष करने से नहीं डरते हैं। हम उनके प्रदर्शन से काफ़ी ख़ुश हैं। वह आगे बढ़ना चाहते हैं और काफ़ी कुछ सीखना चाहते हैं। हम अपने आप को एक-दो ओवर देना चाहते थे, उसके बाद रन बटोरना चाहते थे। साथ ही हम पावरप्ले में अधिक से अधिक रन बनाना चाहते थे। बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के साथ पिच पर रहना एक बढ़िया विकल्प है। डिकॉक काफ़ी बढ़िया टच मे है और उन्हें देख कर अच्छा लगा।
डिकॉक: यह एक शानदार जीत है। हमने इस मैच को जीतने के लिए बढ़िया लड़ाई लड़ी। हमें लगा था कि हम इस विकेट पर इस लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। पहले 2-3 ओवर गेंद देखने के बाद काफ़ी रन बटोरे। मैं किसी तरीके के जल्दबाज़ी में नहीं था। राहुल ने भी बढ़िया बल्लेबाज़ी की। 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता लेकिन हमारे बल्लेबाज़ों ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की।
जाडेजा: हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन कई कैच गंवाए जो हमें महंगा पड़ा। मैदान पर काफ़ी ओस था जिसके कारण बल्लेबाज़ों को दिक्कत हो रही थी। विकेट बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी आसान थी। हमारे बल्लेबाज़ों ने भी काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की। हम गेंदबाज़ी के दौरान अपने प्लान के साथ टिक कर नहीं रह पाए।
11.36 इस जीत के साथ लखनऊ ने आईपीएल में अपना खाता खोल दिया है। 200 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा करना इतना आसान नहीं होता लेकिन लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने इसे आसान कर के दिखाया है। पहले सलामी बल्लेबाज़ों ने जम कर रन बटोरा फिर मैदान पर आए लुईस और युवा बदोनी जिन्होंने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। सीएसके ने राहुल और डिकॉक को एक जीवनदान दिया, जो उनको बहुत महंगा पड़ा।
मिड ऑन के खिलाड़ी के पास गेंद को काफ़ी जोर से मारा लेकिन रन नहीं लिया
बैकवर्ड स्क्वायर सीमी रेखा के बाहर गेंद, लेग स्टंप पर लेंथ गेंद, शानदार, दमदार, जबर बदोनी ने पहले गेंदबाज़ को थैंक्स कहा और फिर सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया
इस बार लेग स्टंप के बाहर की गेंद, वाइड फिर से, आघे निकल कर आए थे बल्लेबाज़
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर पटकी हुई गेंद, वाइड, कोई शॉट खेलने का प्रयास नहीं
आख़िरी ओवर मुकेश करेंगे, धोनी उनसे बात कर रहे हैं। फाइन लेग, स्क्वायर लेग, मिड विकेट
खत्म, टाटा, बाय-बाय, कह दिया गया है गेंद को, ऑफ़ स्टंप के बाहर फिर से ओवर पिच गेंद, लांग ऑफ़ के ऊपर से मारा, सीधे बल्ले से, गजब की टाइमिंग, लुईस का पचासा भी पूरा
एक और चौका, फिर से ओवर पिच गेंद, ऑफ़ स्टंप पर, बोलर के सर के ऊपर से मारा है इस बार लुईस ने, शानदार कनेक्शन, कमज़ोर गेंदबाज़ी, लुईस मैच बदल रहे हैं।
वाइड लांग ऑफ़ सीमा रेखा के बाहर जा रही है गेंद, गोली की रफ़्तार से, ऑफ़ स्टंप के बाहर ओवर पिच गेंद, धीमी गति से
लीडिंद एज़ लगा है लेकिन डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में गिरा, वहां कोई खिलाड़ी नहीं था, ऑफ़ स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद
स्वीपर कवर की दिशा में उठा कर मारा,ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए, ऑफ़ स्टंप के बाहर धीमी फुलर लेंथ की गेंद
फिर से ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, फिर से अंपायर ने वाइड का इशारा किया है
सातवें स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, वाइड
शायद किसी दर्शक के सर पर जाकर लगी गेंद, चोट गंभीर नहीं है शायद,
ओ माई बदोनी, क्या हो आप भाई, कलात्मक स्वीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में, ऑफ़ स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद थी
शिवम फेकेंगे 19वां ओवर, थर्डमैन और फाइन लेग ऊपर
ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
ऑफ़ साइड में उठा कर मारा, रूम बना कर लेकिन स्वीपर कवर के फील्डर को बीट नहीं कर पाएंगे, लेंथ गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर
ब्रावो के स्पेल की आख़िरी गेंद।
धीमी यॉर्कर, डीप प्वाइंट की दिशा में बल्ले का फेस खोल कर खेला, 2 रन के लिए भागे हैं और मिल भी जाएगा
शॉर्ट थर्डमैन के फील्डर के पास गेंद को बल्ले का फेस खोल कर खेला, लेंथ गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर
धीमी लेंथ गेंद, स्क्वायर लेग की दिशा में कलाइयों के सहारे गेंद को पुश कर के दो रन के लिए भागे और मिल भी गया
फिर से कैच की अपील हो रही है, अंपायर ने नकारा, बाउंसर गेंद, लेग स्टंप के बाहर, पुल करने का था प्रयास, वाइड
बदोनी नए बल्लेबाज़, मिड ऑफ़ और थर्डमैन ऊपर
कैच आउट, इस बार ओवर द विकेट आए थे ब्रावो, धीमी गति से लो फुलटॉस गेंद, ऑफ़ स्टंप पर, एक पैर को ज़मीन पर टिका कर दीपक ने गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में उठा कर मारा, ऊंचाई मिली, दूरी नहीं और सीमा रेखा पर कप्तान साहब खड़े थे जो जल्दी कैच छोड़ते नहीं
लो जी अब दीपक चमका है, ऑफ़ स्टंप के बाहर ओवर पिच गेंद, सीधे बल्ले से तीर जैसा सीधा शॉट, गेंद पर लगते ही जिद में थी कि सीमा रेखा के बाहर जाना है
ओवर 20 • LSG 211/4
LSG की 6 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी