मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

CSK vs KKR, 15वां मैच at मुंबई, IPL, Apr 21 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
KKR
पूरी कॉमेंट्री

आज के लिए इस मैच से इतना ही लेकिन क्या कमाल का मैच था। दोनों टीमों ने बढ़िया क्रिकेट खेला। कल भी हमसे मैच के ठीक एक घंटे पहले जुड़िए। हम आपको देंगे, पल-पल की जानकारी। तब तक के लिए विदा लेता हूं। शुभ रात्रि।

फ़ाफ़ डुप्लेसी- प्लेयर ऑफ दी मैच: सुनील नारायण ने कुछ गेंदों पर परेशान किया था। गेंद कई बार पिच से मदद लेकर ग्रिप कर रही थी लेकिन बाद में सब कुछ अच्छा होता चला गया। ऋतुराज एक बेहतरीन टैलेंट हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इतने लंबे समय से एक कूल और शांत कप्तान के अंडर खेल रहा हूं।

धोनी:, यह उतना मुश्किल भी नहीं था या कहूं यह काफी आसान था। यह स्वाभाविक है कि अगर हमने इतने अधिक रन बनाए हैं, तो सामने वाली टीम भी उसके बराबर या आस-पास रन बना सकती है। यह उतना मुश्किल भी नहीं है, क्योंकि अंत में यह बोलर और बैट्समैन के बीच का ही मुकाबला है। ऋतुराज ने पिछले सीज़न में अच्छा खेल दिखाया था, इस बार वह रन नहीं बना रहे थे लेकिन उनमें आत्मविश्वास दिख रहा था। अच्छा है कि उन्होंने इस मैच में अच्छा किया।

फ़ाफ़ डुप्लेसी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है।

मुस्तफा मउडी: "पिछ्ले महिने वह सैम कुरन थे, जो नंबर-8 में आये थे और असफल चेज़ में दिल जीता और आज पैट कमिंस ने भी ऐसा ही किया। दिलचस्प बात यह है कि सैम आज रात रिसीविंग एंड पर थे !!"

दीपक चाहर: मेरी कोशिश थी कि मैं लगातार एक लाइन-लेंथ से गेंदबाज़ी करूं। पिछला सीज़न मेरे लिए अच्छा नहीं गया था। मैं खुश हूं कि मैंने चार विकेट लिया। अंतिम में ओस की वजह से हमारे गेंदबाज़ों को गेंदबाज़ी करने में थोड़ी परेशानी हुई थी और हमारी तरफ से कुछ खराब गेंदबाज़ी भी हुई। मैं दूसरों का नहीं बता सकता लेकिन अंत में कोलकाता की अच्छी बैटिंग को देखकर मैं नर्वस जरूर हुआ था। लेकिन अंत में यह बहुत अच्छा मैच साबित हुआ।

ऑएन मोर्गन: यह मैच उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था। गेंदबाज़ी में पावरप्ले के दौरान हम आगे थे लेकिन बाद में थोड़ी ढीली गेंदबाज़ी हुई और चेन्नई ने 200 से अधिक रन बनाए। फिर हमारी खराब शूरूआत हुई। लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि हमारे लोअर-मिडिल ऑर्डर ने काफी अच्छा प्रदर्शन कर हमें मैच में बनाए रखा। आंद्रे रसल के बारे में क्या कहना, सबको पता है कि जब वह अपनी लय में होते हैं, तो वह इस टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक खिलाड़ी बन जाते हैं।

30 रनों पर 5 विकेट खोने के बाद भी जिस तरीके से कोलकाता ने अपने पारी को आगे बढ़ाया है वो एक खूबसूरत क्रिकेट मैच की गाथा है। पहले रसल और कार्तिक बाद में कमिंस ने अदभुत फाइट बैक किया। हालांकि वानखेड़े पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम हारती है। इस बात को फिलहाल के लिए चेन्नई की टीम ने झुठला दिया है। दीपक चाहर ने पावरप्ले में बढ़िया गेंदबाज़ी का मुजाहिरा कर के कोलकाता को रोकने में सफलता हासिल की।

19.1
1W
शार्दुल, कमिंस को, 1 रन, आउट

रन आउट, मैच खत्म,, यॉर्कर लेंथ की गेंद, ऑफ स्टंप पर , मिड ऑफ की दिशा में खेल कर , 2 रन के लिए भागे और वरूण की तरह ही प्रसिद्ध रन आउट हुए

प्रसिद्ध कृष्णा रन आउट (चाहर/शार्दुल) 0 (1b 0x4 0x6 6m) SR: 0
ओवर समाप्त 198 रन • 1 विकेट
KKR: 201/9CRR: 10.57 RRR: 20.00
प्रसिद्ध कृष्णा0 (1b)
पैट कमिंस65 (33b 4x4 6x6)
सैम करन 4-0-58-1
शार्दुल ठाकुर 3-0-47-0
18.6
एस करन, पी कृष्णा को, कोई रन नहीं

यॉर्कर लेंथ की गेंद, प्वाइंट की दिशा में बैट का फेस खोल कर खेला

18.5
1lb
एस करन, कमिंस को, 1 लेग बाई

पैरों पर गेंद, गुड लेंथ, लेग साइड में घुमाने की कोशिश लेकिन पैड पर लग कर गेंद, लेग साइड में गई

18.4
एस करन, कमिंस को, कोई रन नहीं

लांग ऑन की दिशा में उठा कर मारा लेकिन फील्डर के पास एक टप्पे के बाद पहुंची,मिडिल स्टंप पर गेंद, लेंथ

18.3
1W
एस करन, कमिंस को, 1 रन, आउट

मिडिल स्टंप पर गेंद, खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव , मिड ऑफ के फील्डर ने गेंद उठा कर फेंका, 2 रन लेने के चक्कर में रन आउट हुए वरूण, कमिंस खुद को स्ट्राइक पर रखना चाहते थे

वरुण चक्रवर्ती रन आउट (चाहर/एस करन) 0 (1b 0x4 0x6 13m) SR: 0
18.2
6
एस करन, कमिंस को, छह रन

पैरों पर गेंद, सैर कर के आएगी,स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के बाहर, खराब गेंद, कमिंस ने अपना टारगेट ढूंढ लिया है

18.1
एस करन, कमिंस को, कोई रन नहीं

परफेक्ट यॉर्कर, सीधे बल्ले से मिड विकेट की दिशा में धकेला

ओवर समाप्त 1812 रन
KKR: 193/8CRR: 10.72 RRR: 14.00
पैट कमिंस58 (28b 4x4 5x6)
वरुण चक्रवर्ती0 (1b)
शार्दुल ठाकुर 3-0-47-0
लुंगी एन्गिडी 4-0-28-3

फिर से सैम को डालना पड़ सकता है और किसी तेज गेंदबाज़ का ओवर बचा नहीं है

17.6
1
शार्दुल, कमिंस को, 1 रन

ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, वाइड लांग ऑफ की दिशा में मारा, 2 रन मिल जाता लेकिन 1 ही लेंगे कमिंस

17.5
4
शार्दुल, कमिंस को, चार रन

इस बार शॉर्ट थर्डमैन के ऊपर से गई गेंद, फुलर लेंथ, ऑफ स्टंप के काफी बाहर, स्लाइस किया, सीमा रेखा के काफी बाहर

17.5
1w
शार्दुल, कमिंस को, 1 वाइड

फिर से वही गेंद, ऑफ स्टंप के काफी बाहर, वाइड

शरीर से दूर रखने का प्रयास कर रहे हैं

17.5
1w
शार्दुल, कमिंस को, 1 वाइड

फिर से वहीं गेंद, एक्शन रिप्ले समझ लिजिए, वाइड

17.5
1w
शार्दुल, कमिंस को, 1 वाइड

ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, काफी बाहर, वाइड होगा

17.4
शार्दुल, कमिंस को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, फुलटॉस, कवर की दिशा में , एक हाथ से मारा, रन नहीं लिया

17.3
शार्दुल, कमिंस को, कोई रन नहीं

फिर से ऑफ स्टंप पर गेंद, एक्सट्रा कवर की दिशा में मारा इस लो फुलटॉस को लेकिन रन लेने से मना किया

17.2
2
शार्दुल, कमिंस को, 2 रन

ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, एक्सट्रा कवर की दिशा में उठा कर मारा और तेजी से 2 रन पूरा किया, खराब थ्रो रायडू का

17.1
2
शार्दुल, कमिंस को, 2 रन

ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, कवर की दिशा में खेल कर 2 रन के लिए भागे हैं और सिर्फ 23 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया है

शार्दुल आए हैं

ओवर समाप्त 175 रन • 1 विकेट
KKR: 181/8CRR: 10.64 RRR: 13.33
वरुण चक्रवर्ती0 (1b)
पैट कमिंस49 (22b 3x4 5x6)
लुंगी एन्गिडी 4-0-28-3
सैम करन 3-0-51-1
16.6
एन्गिडी, चक्रवर्ती को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, बढ़िया पंच स्वीपर कवर के दिशा में लेकिन कमिंस ने रन नहीं लिया

16.5
1
एन्गिडी, कमिंस को, 1 रन

फुलटॉस गेंद, उठा कर मारा, हवा में लेकिन लांग ऑन के पहले गिरी

16.4
4b
एन्गिडी, कमिंस को, 4 बाई

गजब की गेंद लेकिन फुलर लेंथ पर टप्पा खाने के बाद, अदभुत तरीके से धोनी के सर के ऊपर से गई, सीमा रेखा के बाहर, गेंदबाजों के फुटमार्क पर गिर उछली थी गेंद

16.3
एन्गिडी, कमिंस को, कोई रन नहीं

फुलटॉस गेंद, स्वीपर कवर की दिशा में खेला,लेकिन रन नहीं लिया

कंमिंस स्ट्राइक पर हैं अब, हाफ पिच क्रॉस कर लिया था उन्होंने, एनगिडि का ये आखरी ओवर है

16.2
W
एन्गिडी, नागरकोटी को, आउट

सीधा मार बैठे नगरकोटी, लांग ऑन के फील्डर के हाथ में मार बैठे, गुडलेंथ गेंद, मिडिल स्टंप पर, लांग ऑन की दिशा में उठा कर मारा लेकिन ठीक से टाइम नहीं कर पाए

कमलेश नागरकोटी c डुप्लेसी b एन्गिडी 0 (2b 0x4 0x6 8m) SR: 0
16.1
एन्गिडी, नागरकोटी को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप पर गेंद, बोलर की दिशा में वापस खेला, डॉट गेंद

कमिंस ने मैच में एक और रंग जोड़ दिया है, बढ़िया क्रिकेट देखने को मिल रहा है, हर ओवर में 2 छक्के चाहिए लेकिन क्या कमिंस इस टच बनाए रख पाएंगे ?

Language
Hindi
जीत की संभावना
CSK 96.47%
CSKKKR
100%50%100%CSK पारीKKR पारी

ओवर 20 • KKR 202/10

प्रसिद्ध कृष्णा रन आउट (चाहर/शार्दुल) 0 (1b 0x4 0x6 6m) SR: 0
W
CSK की 18 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545