रन आउट, मैच खत्म,, यॉर्कर लेंथ की गेंद, ऑफ स्टंप पर , मिड ऑफ की दिशा में खेल कर , 2 रन के लिए भागे और वरूण की तरह ही प्रसिद्ध रन आउट हुए
CSK vs KKR, 15वां मैच at मुंबई, IPL, Apr 21 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए इस मैच से इतना ही लेकिन क्या कमाल का मैच था। दोनों टीमों ने बढ़िया क्रिकेट खेला। कल भी हमसे मैच के ठीक एक घंटे पहले जुड़िए। हम आपको देंगे, पल-पल की जानकारी। तब तक के लिए विदा लेता हूं। शुभ रात्रि।
फ़ाफ़ डुप्लेसी- प्लेयर ऑफ दी मैच: सुनील नारायण ने कुछ गेंदों पर परेशान किया था। गेंद कई बार पिच से मदद लेकर ग्रिप कर रही थी लेकिन बाद में सब कुछ अच्छा होता चला गया। ऋतुराज एक बेहतरीन टैलेंट हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इतने लंबे समय से एक कूल और शांत कप्तान के अंडर खेल रहा हूं।
धोनी:, यह उतना मुश्किल भी नहीं था या कहूं यह काफी आसान था। यह स्वाभाविक है कि अगर हमने इतने अधिक रन बनाए हैं, तो सामने वाली टीम भी उसके बराबर या आस-पास रन बना सकती है। यह उतना मुश्किल भी नहीं है, क्योंकि अंत में यह बोलर और बैट्समैन के बीच का ही मुकाबला है। ऋतुराज ने पिछले सीज़न में अच्छा खेल दिखाया था, इस बार वह रन नहीं बना रहे थे लेकिन उनमें आत्मविश्वास दिख रहा था। अच्छा है कि उन्होंने इस मैच में अच्छा किया।
फ़ाफ़ डुप्लेसी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है।
मुस्तफा मउडी: "पिछ्ले महिने वह सैम कुरन थे, जो नंबर-8 में आये थे और असफल चेज़ में दिल जीता और आज पैट कमिंस ने भी ऐसा ही किया। दिलचस्प बात यह है कि सैम आज रात रिसीविंग एंड पर थे !!"
दीपक चाहर: मेरी कोशिश थी कि मैं लगातार एक लाइन-लेंथ से गेंदबाज़ी करूं। पिछला सीज़न मेरे लिए अच्छा नहीं गया था। मैं खुश हूं कि मैंने चार विकेट लिया। अंतिम में ओस की वजह से हमारे गेंदबाज़ों को गेंदबाज़ी करने में थोड़ी परेशानी हुई थी और हमारी तरफ से कुछ खराब गेंदबाज़ी भी हुई। मैं दूसरों का नहीं बता सकता लेकिन अंत में कोलकाता की अच्छी बैटिंग को देखकर मैं नर्वस जरूर हुआ था। लेकिन अंत में यह बहुत अच्छा मैच साबित हुआ।
ऑएन मोर्गन: यह मैच उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था। गेंदबाज़ी में पावरप्ले के दौरान हम आगे थे लेकिन बाद में थोड़ी ढीली गेंदबाज़ी हुई और चेन्नई ने 200 से अधिक रन बनाए। फिर हमारी खराब शूरूआत हुई। लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि हमारे लोअर-मिडिल ऑर्डर ने काफी अच्छा प्रदर्शन कर हमें मैच में बनाए रखा। आंद्रे रसल के बारे में क्या कहना, सबको पता है कि जब वह अपनी लय में होते हैं, तो वह इस टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक खिलाड़ी बन जाते हैं।
30 रनों पर 5 विकेट खोने के बाद भी जिस तरीके से कोलकाता ने अपने पारी को आगे बढ़ाया है वो एक खूबसूरत क्रिकेट मैच की गाथा है। पहले रसल और कार्तिक बाद में कमिंस ने अदभुत फाइट बैक किया। हालांकि वानखेड़े पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम हारती है। इस बात को फिलहाल के लिए चेन्नई की टीम ने झुठला दिया है। दीपक चाहर ने पावरप्ले में बढ़िया गेंदबाज़ी का मुजाहिरा कर के कोलकाता को रोकने में सफलता हासिल की।
यॉर्कर लेंथ की गेंद, प्वाइंट की दिशा में बैट का फेस खोल कर खेला
पैरों पर गेंद, गुड लेंथ, लेग साइड में घुमाने की कोशिश लेकिन पैड पर लग कर गेंद, लेग साइड में गई
लांग ऑन की दिशा में उठा कर मारा लेकिन फील्डर के पास एक टप्पे के बाद पहुंची,मिडिल स्टंप पर गेंद, लेंथ
मिडिल स्टंप पर गेंद, खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव , मिड ऑफ के फील्डर ने गेंद उठा कर फेंका, 2 रन लेने के चक्कर में रन आउट हुए वरूण, कमिंस खुद को स्ट्राइक पर रखना चाहते थे
पैरों पर गेंद, सैर कर के आएगी,स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के बाहर, खराब गेंद, कमिंस ने अपना टारगेट ढूंढ लिया है
परफेक्ट यॉर्कर, सीधे बल्ले से मिड विकेट की दिशा में धकेला
फिर से सैम को डालना पड़ सकता है और किसी तेज गेंदबाज़ का ओवर बचा नहीं है
ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, वाइड लांग ऑफ की दिशा में मारा, 2 रन मिल जाता लेकिन 1 ही लेंगे कमिंस
इस बार शॉर्ट थर्डमैन के ऊपर से गई गेंद, फुलर लेंथ, ऑफ स्टंप के काफी बाहर, स्लाइस किया, सीमा रेखा के काफी बाहर
फिर से वही गेंद, ऑफ स्टंप के काफी बाहर, वाइड
शरीर से दूर रखने का प्रयास कर रहे हैं
फिर से वहीं गेंद, एक्शन रिप्ले समझ लिजिए, वाइड
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, काफी बाहर, वाइड होगा
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, फुलटॉस, कवर की दिशा में , एक हाथ से मारा, रन नहीं लिया
फिर से ऑफ स्टंप पर गेंद, एक्सट्रा कवर की दिशा में मारा इस लो फुलटॉस को लेकिन रन लेने से मना किया
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, एक्सट्रा कवर की दिशा में उठा कर मारा और तेजी से 2 रन पूरा किया, खराब थ्रो रायडू का
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, कवर की दिशा में खेल कर 2 रन के लिए भागे हैं और सिर्फ 23 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया है
शार्दुल आए हैं
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, बढ़िया पंच स्वीपर कवर के दिशा में लेकिन कमिंस ने रन नहीं लिया
फुलटॉस गेंद, उठा कर मारा, हवा में लेकिन लांग ऑन के पहले गिरी
गजब की गेंद लेकिन फुलर लेंथ पर टप्पा खाने के बाद, अदभुत तरीके से धोनी के सर के ऊपर से गई, सीमा रेखा के बाहर, गेंदबाजों के फुटमार्क पर गिर उछली थी गेंद
फुलटॉस गेंद, स्वीपर कवर की दिशा में खेला,लेकिन रन नहीं लिया
कंमिंस स्ट्राइक पर हैं अब, हाफ पिच क्रॉस कर लिया था उन्होंने, एनगिडि का ये आखरी ओवर है
सीधा मार बैठे नगरकोटी, लांग ऑन के फील्डर के हाथ में मार बैठे, गुडलेंथ गेंद, मिडिल स्टंप पर, लांग ऑन की दिशा में उठा कर मारा लेकिन ठीक से टाइम नहीं कर पाए
मिडिल स्टंप पर गेंद, बोलर की दिशा में वापस खेला, डॉट गेंद
कमिंस ने मैच में एक और रंग जोड़ दिया है, बढ़िया क्रिकेट देखने को मिल रहा है, हर ओवर में 2 छक्के चाहिए लेकिन क्या कमिंस इस टच बनाए रख पाएंगे ?
ओवर 20 • KKR 202/10