मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
प्रीव्यू

केकेआर के पास खोने के लिए बहुत कुछ, सनराइज़र्स के पास कुछ नहीं

केकेआर का मध्य क्रम बिखरा लग रहा है, वहीं उनके प्रमुख हरफ़नमौला शाक़िब को अभी भी अपने मौक़े का इंतज़ार

Sandeep Sharma celebrates with Wriddhiman Saha after a key wicket, Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad, Dubai, IPL 2021, September 27, 2021

प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है सनराइजर्स हैदराबाद  •  BCCI

बड़ी तस्वीर

पिछले सीज़न में सनराइज़र्स हैदराबाद ने अपने आख़िरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की प्ले ऑफ़ की उम्मीदों को समाप्त कर दिया था। सनराइज़र्स तब एक बेहतर दिखने वाली टीम थी और उन्होंने एक मज़बूत नेट रन रेट के साथ शीर्ष चार में अपना स्थान बनाया था। इस सीज़न में वे प्ले ऑफ़ के दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। 11 मैचों में दो जीत यह दिखाता है कि उन्होंने एक इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि पिछले कुछ मैचों में उनकी गेंदबाज़ी एक साथ आई है। वे अपने आख़िरी मैच में टेबल-टॉपर चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ जीत के क़रीब पहुंचे और उनके पास एक बार फिर केकेआर की पार्टी को ख़राब करने का मौक़ा है।
केकेआर पिछले कुछ सीज़न में भी इस स्थिति में रहे हैं और लड़खड़ाते हुए दोनों मौक़ों पर पांचवें स्थान पर पहुंचे थे। वे इस बार इसे जटिल नहीं बनाना चाहेंगे और यहां एक जीत उनके अवसरों को मज़बूत कर सकती है।
उनके पास इस बार भी बेहतर मौक़ा है क्योंकि तालिका में बीच में मौज़ूद पांच टीमें प्ले ऑफ़ के अंतिम दो स्थानों के लिए लड़ रही हैं। उनके पास सबसे अच्छा पहलू नेट रन रेट है। वे अपने अगले दो मैचों में दो निचले स्थान की टीमों का सामना करेंगे और उनके पास वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती जैसे मैच विनर हैं। लेकिन उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। केकेआर आंद्रे रसल की अनुपस्थिति में अपने संयोजन के साथ संघर्ष कर रही है। उनके कप्तान ओएन मोर्गन को अभी भी फ़ॉर्म नहीं मिली है। वे शुक्रवार को पंजाब किंग्स से हारने के बाद मैच में उतर रहे हैं। उनका ध्यान अपनी प्लेइंग इलेवन को सही करने पर होगा और इसे दूर करना आसान नहीं होगा।

ख़बरों में

अभी यह साफ नहीं है कि चोट के कारण बाहर हुए रसल और लॉकी फ़र्ग्युसन कब खेलने के लिए फ़िट होंगे। केकेआर ने आख़िरी मुक़ाबले के लिए टिम साइफ़र्ट के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ खिलाया है, जबकि रसल की जगह आने वाले टिम साउदी ने उस दिन फ़र्ग्युसन का स्थान लिया। उनके पास ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को लाने का विकल्प है, जो न केवल अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित कर सकते हैं बल्कि मध्य क्रम में बहुत ज़रूरी रन भी बना सकते हैं। मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्क लम ने शुक्रवार को कहा कि टीम शाकिब को मुख्य रूप से शीर्ष तीन बल्लेबाज़ के रूप में देखती है, हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि वह कहीं और जगह नहीं ले सकते हैं।

संभावित XI

कोलकाता नाइट राइडर्स : 1 शुभमन गिल, 2 वेंकटेश अय्यर, 3 राहुल त्रिपाठी, 4 नितीश राणा, 5 ओएन मोर्गन (कप्तान), 6 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7 टिम साइफ़र्ट/ शाकिब अल हसन, 8 सुनील नारायण, 9 टिम साउदी, 10 प्रसिद्ध कृष्णा/संदीप वॉरियर, 11 वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद : 1 जेसन रॉय, 2 ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), 3 केन विलियमसन (कप्तान), 4 प्रियम गर्ग, 5 अभिषेक शर्मा, 6 जेसन होल्डर, 7 अब्दुल समद, 8 राशिद खान, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 सिद्धार्थ कौल, 11 संदीप शर्मा

रणनीति

ऋद्धिमान साहा का टूर्नामेंट में केकेआर के ख़िलाफ़ एक शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने आईपीएल के अधिकांश रन उनके ख़िलाफ़ बनाए हैं, यानि 140 रन और 2014 के फ़ाइनल में उनके ख़िलाफ़ अपने टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 115* बनाया है। उन्हें छोड़कर, सनराइज़र्स के अन्य सभी बल्लेबाज़ों ने नारायण के ख़िलाफ़ 110 से कम रन बनाए हैं। हालांकि साहा को नारायण ने दस मैच में तीन बार आउट किया है। केकेआर इस मैच का फ़ायदा उठाना चाहेगी और नारायण को सलामी बल्लेबाज़ के सामने गेंदबाज़ी करने के लिए भेजना चाहेगी।

श्रुति रवींद्रनाथ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
KKR 100%
SRHKKR
100%50%100%SRH पारीKKR पारी

ओवर 20 • KKR 119/4

KKR की 6 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545