मैच (24)
IPL (3)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
रिपोर्ट

जीत के साथ कोलकाता के प्ले ऑफ़ की उम्मीदों को लगा पंख

लो स्कोरिंग मैच में शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया

Shubman Gill acknowledges the cheers after getting to his half-century, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2021, Dubai, October 3, 2021

गिल ने हैदराबाद के ख़िलाफ इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक बनाया  •  BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स 119/4 (शुभमन 56, नीतीश 25) ने सनराइज़र्स हैदराबाद 115/8 (विलियमसन 26, समद 25, साउदी 2-26, चक्रवर्ती 2-26) को छह विकेट से हराया
प्ले ऑफ़ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत की ज़रूरत थी। अपने गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ यह जीत हासिल भी की।
कोलकाता नाइट राइडर्स के अब 12 अंक हो गए हैं और उसका एक मैच अभी बाक़ी है। वर्तमान में वह अंक तालिका में शीर्ष चार में भी आ चुका है, जो कि प्ले ऑफ़ में पहुंचने के लिए बहुत ज़रूरी है। कोलकाता का नेट रन रेट भी अन्य टीमों की अपेक्षा बेहतर है। इसका अर्थ यह भी है कि अंतिम लीग मैच में जीत के साथ ही कोलकाता प्ले ऑफ़ में पहुंचने में पहुंचने के बेहद क़रीब हो जाएगा।
निराशाजनक शुरुआत
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। सनराइज़र्स का स्कोर पहले पांच ओवर में 17 रन पर 2 विकेट था। साहा, टिम साउदी की पैरों पर आती एक लेंथ गेंद पर पगबाधा आउट हुए। रिप्ले से पता चला कि अगर वह रिव्यू लेते तो बच जाते। कुछ देर बाद जेसन रॉय, शिवम मावी की गेंद पर मिड ऑन पर लपके गए।
दो ओवर में सिर्फ़ चार रन देकर एक विकेट लेने वाले शिवम मावी को कप्तान ओएन मॉर्गन ने गेंदबाज़ी कराना ज़ारी रखा। हालांकि इस ओवर में केन विलियमसन ने उन पर आक्रमण कर दिया और चार चौकों की मदद से कुल 18 रन बनाए। इससे हैदराबाद की पारी को कुछ मोमेंटम मिला।
शाकिब ने छोड़ा अपना प्रभाव
आईपीएल 2021 के यूएई लेग का पहला मुक़ाबला खेल रहे शाकिब अल हसन ने पहले ही ओवर से अपना प्रभाव डालना शुरू किया। उन्होंने अपनी ही गेंद पर सीधा थ्रो करके विलियमसन को आउट किया।
अब दो युवा बल्लेबाज़ प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा क्रीज़ पर थे। शाकिब ने अभिषेक को फ़ुल गेंद पर ललचवा कर स्टंप आउट कराया और अब हैदराबाद के चार बल्लेबाज़ पवेलियन में थे।
इसके बाद सुनील नारायण को आठवें ओवर में आक्रमण पर लाया गया। उन्होंने एक छोर से कसी हुई गेंदबाज़ी की और बल्लेबाज़ों को बांधे रखा, जबकि दूसरे छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
प्रियम गर्ग, वरुण चक्रवर्ती की गेंद को स्लॉग स्वीप करने के चक्कर मे डीप स्क्वेयर लेग पर लपके गए। इसके बाद अब्दुल समद ने तीन गगनचुंबी छक्के लगाकर पारी को कुछ गति देने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग ना मिलने पर हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में सिर्फ़ 115 रन ही बना सकी। साउदी, मावी के अलावा वरुण ने भी दो विकेट झटके।
सनराइज़र्स की वापसी की कोशिश
यूएई लेग में कोलकाता के शीर्ष क्रम ने ग़ज़ब की बल्लेबाज़ी की है। वेंकटेश अय्यर इस सीज़न के खोज कहे जा रहे हैं। हालांकि इस मैच में उनका बल्ला खामोश ही रहा और वह 14 गेंदों में महज 8 रन बनाकर होल्डर का शिकार हुए। इसके बाद आए राहुल त्रिपाठी को करामाती ख़ान ने चलता किया।
इस मैच में हैदराबाद जम्मू कश्मीर के युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक (21 वर्ष) को मौक़ा दिया था। उन्होंने अपनी तेज़ी से सबको प्रभावित किया। वह लगातार 140 से ऊपर की गेंद फेंक रहे थे। अपने पहले ही ओवर में उन्होंने 150 किमी/घंटा के ऊपर की गति से गेंद फेंकी, जो कि इस आईपीएल में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ की सबसे तेज़ गेंद है। उन्होंने अपनी तेज़ और बेहतर लाइन-लेंथ की गेंदों से वेंकटेश और राणा जैसे बल्लेबाजों को परेशान किया।
इस बीच शुभमन और राणा ने 18 गेंदों पर सिर्फ़ चार रन जोड़े। 10 ओवर में कोलकाता का स्कोर 44 रन पर 2 विकेट था और आवश्यक रन रेट अब बढ़ बढ़ चुका था। राशिद ख़ान के तीन ओवर शेष रहते हुए यह आसान भी नहीं था।
हालांकि शुभमन ने एक छोर को संभाल कर रखते हुए इसे आसान बनाया। उन्होंने 12वें ओवर में होल्डर पर दो चौके लगाकर अपने हाथ खोलें और फिर सिद्धार्थ कौल और उमरान की गेदों पर भी बाउंड्री लगाया। अर्धशतक पूरा करने के बाद वह आउट हुए लेकिन इसके बाद जीत महज औपचारिकता थी, जिसे दिनेश कार्तिक और मॉर्गन ने पूरा किया।

शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब ए़डिटर राजन राज ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
KKR 100%
SRHKKR
100%50%100%SRH पारीKKR पारी

ओवर 20 • KKR 119/4

KKR की 6 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545