विलियमसन और रॉय की पारियों से सनराइज़र्स को मिली सीज़न की दूसरी जीत
संजू सैमसन ने खेली 82 रनों की पारी
रॉय के आउट होने के बाद विलियमसन ने काफ़ी जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए सनराइज़र्स को जीत दिलाई • BCCI
सौरभ सोमानी ESPNcricinfo के अस्सिटेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब ए़डिटर राजन राज ने किया है।