आंकड़े झूठ नहीं बोलते : स्पिनर्स की लड़ाई में कौन मारेगा बाज़ी?
CSK और KKR दोनों टीमों में कुछ बेहतरीन स्पिनर्स हैं, अब देखना है कि कौन किस पर भारी पड़ता है?
दया सागर
06-May-2025 • 3 hrs ago
Sunil Narine और Varun Chakravarthy की गेंदबाज़ी होगी सबसे अहम • AFP/Getty Images
IPL 2025 के 57वें मुक़ाबले में मेज़बान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। KKR के फ़िलहाल 11 मैचों में पांच जीत और इतने ही हार के साथ 11 अंक हैं और उन्हें अपनी संभावनाओं को बरक़रार रखने के लिए बाक़ी बचे तीन मैचों में जीत हासिल करनी होगी और अन्य परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं CSK 11 मैचों में सिर्फ़ दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे अंतिम स्थान पर है और उनके लिए यह प्रयोग करने और साख़ बचाने की लड़ाई है।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 30 मुक़ाबलों में 19 में CSK जबकि 11 में KKR को जीत मिली है। कोलकाता में हुए मुक़ाबलों में भी CSK भारी है और वहां हुए 10 मुक़ाबलों में उन्होंने छह मैच जीते हैं। हालांकि इस साल चेपॉक, चेन्नई में हुए दोनों टीमों के बीच पहले मुक़ाबले में KKR को जीत मिली थी, जिसका बदला लेने CSK की टीम उतरेगी।
स्पिनर्स की लड़ाई
KKR हो या CSK, दोनों टीमों में कुछ बेहतरीन हैं। जहां KKR में वरूण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और मोईन अली जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर्स हैं, जिन्होंने CSK को इसी सीज़न में चेपॉक पर उनके सबसे न्यूनतम घरेलू स्कोर 103/9 पर बांध दिया था। वहीं CSK के पास भी नूर अहमद, रवींद्र जाडेजा और आर अश्विन जैसे स्पिनर्स हैं।
जहां KKR के स्पिनर्स ने इस सीज़न सबसे अधिक 31 विकेट लिए हैं, वहीं CSK के भी स्पिनर्स 28 विकेटों के साथ उनसे अधिक पीछे नहीं हैं। हालांकि CSK के बल्लेबाज़ों ने स्पिनरों के ख़िलाफ़ इस साल सबसे अधिक 32 विकेट गंवाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी स्पिनरों के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 124 रहा है। ऐसे में KKR के स्पिनर्स घरेलू मैदान पर कहीं ना कहीं बीस साबित हो सकते हैं।
धोनी जल्दी आएं तो स्पिनर्स को लाओ
वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी आजकल बहुत ही नीचे और पारी के अंत में बल्लेबाज़ी के लिए आते हैं, लेकिन जिस तरह से CSK की बल्लेबाज़ी चल रही है, उससे हो सकता है कि उन्हें बीच के ओवरों में ही बल्लेबाज़ी के लिए आना पड़ा। ऐसे में KKR के स्पिनर्स उन पर भारी पड़ सकते हैं।
नारायण ने IPL में धोनी को 16 में से सिर्फ़ दो पारियों में ही आउट किया है, लेकिन धोनी, नारायण पर सिर्फ़ 52 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। वहीं चक्रवर्ती ने धोनी को पांच में से तीन पारियों में आउट किया है और धोनी उन पर सिर्फ़ 63 के स्ट्राइक रेट और सिर्फ़ चार की औसत से रन बना पाते हैं। इसके अलावा आंद्रे रसल ने भी धोनी को पांच में से दो पारियों में आउट किया है, जबकि धोनी उन पर 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
रहाणे बनाम स्पिनर्स
वैसे तो KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस सीज़न के IPL में तीन अर्धशतकों के साथ अच्छा फ़ॉर्म दिखाया है, लेकिन स्पिनर्स के सामने वह संघर्ष करते नज़र आए हैं। तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका औसत 104.5 तो स्पिनर्स के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 16.9 है। यह IPL 2025 में कम से कम 50 स्पिन गेंद खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज़ का तीसरा सबसे कम औसत है। इसके अलावा वे स्पिनर्स पर सिर्फ़ 115 के स्ट्राइक रेट से रन बना पा रहे हैं।
रहाणे की पुरानी टीम CSK में भी जाडेजा और अश्विन जैसे स्पिनर हैं, जो उनको परेशान कर सकते हैं। जाडेजा ने रहाणे को IPL में सिर्फ़ एक बार आउट किया है, लेकिन रहाणे, उन पर सिर्फ़ 96 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। इसके अलावा CSK के दूसरे स्पिनर आर अश्विन ने भी IPL में रहाणे को 11 में से छह पारियों में आउट किया है, जबकि रहाणे उन पर सिर्फ़ 102 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95